Ind vs Aus, ICC Women T20 WC Final Highlights: भारत को 85 रन से हराकर ऑस्‍ट्रेल‍िया बना पांचवीं बार वर्ल्‍ड चैंप‍ियन..

IND vs AUS Women T20 World Cup Final: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप का पहली बार चैंप‍ियन बनने का भारत का सपना पूरा नहीं हो सका. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेल‍िया के हाथों 85 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने भारत के हाथों न केवल ग्रुप मैच में म‍िली 17 रन की हार का बदला चुकाया बल्‍क‍ि पांचवीं बार वर्ल्‍ड चैंप‍ियन बनने का श्रेय हास‍िल क‍िया. मेलबर्न क्र‍िकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के ल‍िए कुछ भी अच्‍छा नहीं रहा. गेंदबाज और बल्‍लेबाज, दोनों ने अपने प्रदर्शन से बुरी तरह न‍िराश क‍िया.

Ind vs Aus, ICC Women T20 WC Final Highlights: भारत को 85 रन से हराकर ऑस्‍ट्रेल‍िया बना पांचवीं बार वर्ल्‍ड चैंप‍ियन..

India vs Australia Live Score: फाइनल में लगातार व‍िकेट लेकर ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम ने भारत को दबाव में रखा

India vs Australia: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप का पहली बार चैंप‍ियन बनने का भारत का सपना पूरा नहीं हो सका. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेल‍िया के हाथों 85 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने भारत के हाथों न केवल ग्रुप मैच में म‍िली 17 रन की हार का बदला चुकाया बल्‍क‍ि पांचवीं बार वर्ल्‍ड चैंप‍ियन बनने का श्रेय हास‍िल क‍िया. मेलबर्न क्र‍िकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के ल‍िए कुछ भी अच्‍छा नहीं रहा. गेंदबाज और बल्‍लेबाज, दोनों ने अपने प्रदर्शन से बुरी तरह न‍िराश क‍िया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैट‍िंग करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम ने ओपनर एल‍िसा ह‍िली के तूफानी 75 रन (39 गेंद, सात चौके और पांच छक्‍के) तथा पहले व‍िकेट के ल‍िए उनकी बेथ मूनी (नाबाद 78 रन, 54 गेंद, 10 चौके) के साथ 115 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 4 व‍िकेट खोकर 184 रन का व‍िशाल स्‍कोर बनाया. भारत के सामने जीत के ल‍िए व‍िशाल टारगेट था ज‍िसके दबाव में टीम की बल्‍लेबाजी पूरी तरह ब‍िखर गई. पहली ही ओवर में 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा (2)आउट हो गई. इसके बाद भी व‍िकेट का स‍िलस‍िला लगातार जारी रहा. जेम‍िमा रॉड्र‍िग्‍स, स्‍मृत‍ि मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी स्‍टार बल्‍लेबाजों के सस्‍ते में आउट होने के साथ ही भारतीय टीम की हार लगभग तय हो गई थी. फाइनल के द‍िन भारतीय टीम पूरी तरह रंगहीन नजर आई और 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई. कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के बर्थडे (8 मार्च) के द‍िन टीम को टूर्नामेंट में उपव‍िजेता रहकर ही संतोष रहना पड़ा. वैसे फाइनल में भारतीय टीम हारी जरूर लेक‍िन टूर्नामेंट में अपने जबर्दस्‍त प्रदर्शन से उसने हर क‍िसी को प्रभाव‍ित क‍िया. ग्रुप मैचों में टीम ने अपने सभी मैच जीते. फाइनल में हार के बावजूद टूर्नामेंट के प्रदर्शन के ल‍िए टीम न‍िश्‍च‍ित रूप से सराहना की हकदार है.ऑस्‍ट्रेल‍िया की एल‍िसा ह‍िली प्‍लेयर ऑफ द मैच और बेथ मूनी प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोष‍ित की गईं.

SCORECARD

Score Updates Between India vs Australia Women T20 World Cup Final, straight from Melbourne Cricket Ground,Melbourne




Mar 08, 2020 15:56 (IST)
भारत के ल‍िए फाइनल न‍िराशा भरा रहा
भारत के ल‍िए फाइनल मैच न‍िराशा से भरा रहा. ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम ने शुरुआत से ही हमला बोलकर हरमनप्रीत की टीम को बैकफुट पर ला द‍िया.

Mar 08, 2020 15:38 (IST)
भारतीय टीम 99 पर ढेर, ऑस्‍ट्रेल‍िया पांचवीं बार बना वर्ल्‍ड चैंप‍ियन
भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ढेर हुई. ऑस्‍ट्रेल‍िया 85 रन की जीत दर्ज कर पांचवीं बार बना वर्ल्‍ड चैंप‍ियन. प‍िछले आईसीसी म‍ह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेल‍िया चैंप‍ियन बना था और उसने अपना ख‍िताब बरकरार रखा है. भारत का टूर्नामेंट जीतने का सपना टूटा.भारत की बल्‍लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और 33 रन बनाने वाली दीप्‍ति शर्मा टीम की टॉप स्‍कोरर रहीं. ऑस्‍ट्रेल‍िया की मेगन शट ने सर्वाध‍िक चार और जेस जोनासेन ने तीन व‍िकेट ल‍िए.

Mar 08, 2020 15:35 (IST)
भारत का नौवां व‍िकेट ग‍िरा, राधा यादव 1 रन बनाकर आउट
19वां ओवर...पहली गेंद पर राधा यादव (1) आउट. जोनासेन की गेंद पर मूनी ने कैच पकड़ा. 19 ओवर के बाद स्‍कोर 99/9.
Mar 08, 2020 15:32 (IST)
श‍िखा के बाद र‍िचा भी आउट, भारत के 8 व‍िकेट ग‍िरे
भारत का सातवां व‍िकेट 18वें ओवर में श‍िखा पांडे के रूप में ग‍िरा. पारी के 18वें ओवर में र‍िचा घोष भी आठवें व‍िकेट के रूप में पवेल‍ियन लौट आई. उन्‍होंने 18 रन बनाए.
Mar 08, 2020 15:20 (IST)
भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा, दीप्‍त‍ि शर्मा आउट
17 वां ओवर...भारतीय टीम का छठा व‍िकेट दीप्‍त‍ि शर्मा (33 रन) के रूप में ग‍िरा. न‍िकोला केरी की गेंद पर कैच बेथ मूनी ने पकड़ा. भारत की मैच में हार तय हो चुकी है. नइ बल्‍लेबाज श‍िखा पांडे. ओवर में चार रन बने. 17 ओवर में स्‍कोर 92/6. शेष तीन ओवर में टीम को 93 रन की जरूरत हैं.
Mar 08, 2020 15:13 (IST)
दीप्‍त‍ि शर्मा का चौका
14वां ओवर...दीप्‍ति शर्मा ने केरी की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. भारत के ल‍िए र‍िक्‍वायर्ड रन रेट बढ़कर 18 रन प्रत‍ि ओवर से अध‍ि‍क का पहुंच चुका है. 14 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 76/5.दीप्‍त‍ि 25 और र‍िचा 8 रन बनाकर क्रीज पर.
Mar 08, 2020 15:09 (IST)
13वें ओवर में बने 9 रन
पारी का 13वां ओवर सोफी मोल‍िन‍िएक्‍स ने फेंका, ज‍िसमें र‍िचा घोष के चौके सह‍ित 9 रन बने. 13 ओवर में भारत का स्‍कोर 67/5.दीप्‍त‍ि शर्मा 17 और र‍िचा घोष 7 रन बनाकर क्रीज पर.
Mar 08, 2020 15:06 (IST)
वेदा आउट, भारत का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा
12वां ओवर...वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि भी 24 गेंदों पर 19 रन की पारी खेलकर आउट. डेल‍िसा क‍िम‍िंस की गेंद पर बोल्‍ड हुईं. हर ग‍िरते व‍िकेट के साथ भारतीय टीम हार की ओर बढ़ती जा रही है. 12 ओवर के बाद स्‍कोर 58/5.
Mar 08, 2020 14:58 (IST)
भारतीय टीम के 50 रन पूरे
भारतीय टीम के 50 रन 9.4 ओवर में पूरे हुए. ओवर में 5 रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 51/4.वेदा 14 और दीप्‍त‍ि 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Mar 08, 2020 14:51 (IST)
आठ ओवर के बाद स्‍कोर 39/4
आठवां ओवर.. न‍िकोला केरी  के ओवर में बने केवल 5 रन. हर ओवर गुजरने के साथ भारत के ल‍िए वांछ‍ित रन औसत (RRR) बढ़ता जा रहा है. 8 ओवर के बाद स्‍कोर 39/4.
Mar 08, 2020 14:49 (IST)
हर व‍िकेट के साथ टूटती जा रही भारत की उम्‍मीद
सातवां ओवर..हर ग‍िरते व‍िकेट के साथ भारतीय फैंस की उम्‍मीदें धराशायी हो रही हैं. सातवां ओवर मोल‍िनेक्‍स ने फेंका, ज‍िसमें दो रन बने. सात ओवर में स्‍कोर 34/4. वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि 1 और दीप्‍त‍ि शर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Mar 08, 2020 14:43 (IST)
भारत को चौथा झटका, हरमनप्रीत आउट
पांच ओवर  के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर 3 व‍िकेट खोकर 26 रन था. छठा ओवर...जोनासेन ने कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को आउट कर भारतीय फैंस को पूरी तरह न‍िराश कर द‍िया. हरमनप्रीत केवल 4 रन बना  पाईं और गार्डनर के हाथों कैच आउट हुईं. छह ओवर में स्‍कोर 32/4.
Mar 08, 2020 14:33 (IST)
भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, स्‍मृत‍ि आउट
चौथा ओवर...सोफी मोल‍िनेक्‍स आक्रमण पर..पहली ही गेंद पर स्‍मृत‍ि मंधाना आउट, कैच मेरी ने लपका. भारतीय टीम के ल‍िए फाइनल में कुछ भी अच्‍छा नहीं हो रहा. स्‍मृत‍ि ने 8 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. चौथे ओवर में 4 रन बने. कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ब‍िना कोई रन बनाए और दीप्‍त‍ि शर्मा 5 रन बनाकर क्रीज पर.
Mar 08, 2020 14:28 (IST)
स्‍मृत‍ि ने लगाए दो चौके
तीसरा ओवर...स्‍मृत‍ि ने लगाए दो चौके. ओवर में 10 रन बने. तीन ओवर में स्‍कोर 18/2.
Mar 08, 2020 14:26 (IST)
दूसरा झटका, खाता भी नहीं खोल पाई जेम‍िमा
दूसरा ओवर...नई बल्‍लेबाज तान‍िया के हेलमेट पर गेंद लगी और उन्‍हें र‍िटायर होकर पवेल‍ियन लौटना पड़ा. जेम‍िमा रॉड्र‍िग्‍स भी आउट, वे खाता भी नहीं खोल सकीं. जानसेन ने उन्‍हें केरी के हाथों कैच कराया. भारत की खराब शुरुआत. दो ओवर में स्‍कोर 8/2.
Mar 08, 2020 14:16 (IST)
भारत का पहला व‍िकेट ग‍िरा, शेफाली आउट
भारतीय टीम की बैट‍िंग शुरू, शेफाली वर्मा और स्‍मृत‍ि मंधाना की जोड़ी क्रीज पर. मेगन शट की पहली गेंद पर शेफाली ने दो रन लेकर टीम का खाता खोला लेक‍िन तीसरी गेंद पर वे ह‍िली का कैच थमा बैठी. भारत का पहला व‍िकेट ग‍िरा, नई बल्‍लेबाज तान‍िया भाट‍िया. एक ओवर के बाद स्‍कोर 3/1.
Mar 08, 2020 13:59 (IST)
20 ओवर में ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर 184/4
20वां ओवर..राधा यादव की चौथी गेंद पर केरी का चौका. ओवर में 8 रन बने.20 ओवर में ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर 184/4. बेथ मूनी 54 गेंदों पर 78 और न‍िकोला केरी 5 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत के ल‍िए दीप्‍त‍ि शर्मा ने सर्वाध‍िक दो व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि पूनम यादव और राधा यादव को एक-एक व‍िकेट म‍िला.भारत के सामने 185 रन का मुश्‍क‍िल टारगेट.

Mar 08, 2020 13:54 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया का चौथा व‍िकेट ग‍िरा
19वां ओवर..पूनम यादव को मूनी का चौका, ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्‍ट्रेल‍िया का चौथा व‍िकेट ग‍िरा. पूनम यादव ने हेंस (2) को आउट क‍िया. 19वें ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर 176/4.
Mar 08, 2020 13:50 (IST)
18वें ओवर में बने 10 रन
18वां ओवर श‍िखा ने फेंका, ज‍िसमें 10 रन बने. स्‍कोर 167/3.
Mar 08, 2020 13:42 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया को लगा तीसरा झटका
ऑस्‍ट्रेल‍िया का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, गार्डनर 2 रन बनाकर पवेल‍ियन लौटीं. दीप्‍त‍ि शर्मा ने ओवर में दूसरा व‍िकेट ल‍िया. गार्डनर (2) को दीप्‍त‍ि ने व‍िकेटकीपर तान‍िया से स्‍टंप कराया. 17 ओवर के बाद स्‍कोर 157/3.मूनी 60 और हेंस 1 रन बनाकर क्रीज पर.
Mar 08, 2020 13:40 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया को दूसरा झटका, लेन‍िंग आउट
ऑस्‍ट्रेल‍िया को दूसरा झटका, लेन‍िंग 16 रन बनाकर आउट हुईं, दीप्‍ति‍ शर्मा की गेंद पर श‍िखा पांडे ने कैच पकड़ा.
Mar 08, 2020 13:37 (IST)
मूनी ने लगाए लगातार दो चौके..
16वां ओवर...राधा यादव को मूनी ने लगातार गेंदों पर जड़े चौके. 15.2 ओवर में 150 रन पूरे हुए. भारतीय बॉलर्स के ल‍िए खराब द‍िन,  ओवर में 12 रन बने. स्‍कोर 154/1.
Mar 08, 2020 13:32 (IST)
मूनी का भी अर्धशतक पूरा
15वां ओवर...पूनम यादव की गेंदबाजी के ल‍िए वापसी. ऑस्‍ट्रेल‍िया ओपनरों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देकर बड़े स्‍कोर का आधार तैयार कर द‍िया है. ओवर में स‍िंगल लेकर मूनी ने टी20I में नौां अर्धशतक पूरा क‍िया. 15 ओवर के बाद  स्‍कोर 142/1.
Mar 08, 2020 13:29 (IST)
दीप्‍त‍ि के ओवर में बने 12 रन
14वां ओवर...दीप्‍त‍ि शर्मा की दूसरी गेंद पर लेन‍िंग और पांचवीं गेंद पर मूनी का चौका. जेम‍िमा डाइव लगाने के बावजूद गेंद को रोक नहीं सकीं. ओवर में 12 रन बने.14 ओवर में 135/1.
Mar 08, 2020 13:26 (IST)
मेग लेन‍िंग का 4..
13वां ओवर...गायकवाड़ को नई बल्‍लेबाज लेन‍िंग का चौका. ह‍िली के आउट होने पर भारत की गेंदबाजों ने राहत की सांस ली. स्‍कोर 13 ओवर में 123/1.
Mar 08, 2020 13:21 (IST)
एल‍िसा ह‍िली 75 रन बनाकर आउट
ऑस्‍ट्रेल‍िया को पहला झटका लगा, एल‍िसा ह‍िली 39 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट. उनकी पारी में सात चौके और पांच छक्‍के शाम‍िल रहे. राधा यादव ने वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि से कैच कराया. 12 ओवर में स्‍कोर 117/1.नई बल्‍लेबाज मेग लेन‍िंग.
Mar 08, 2020 13:18 (IST)
एल‍िसा ने श‍िखा पांडे को जड़े लगातार तीन छक्‍के
11वां ओवर...श‍िखा पांडे के ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर एल‍िसा ह‍िली के लगातार छक्‍के.  छक्‍कों की हैट्र‍िक...ऑस्‍ट्रेल‍िया 100 रन के पार. सभी भारतीय बॉलरों की हो रही 'धुलाई'. ओवर में 23 रन बने. एल‍िसा 75 और मूनी 37 पर. स्‍कोर 114/0.
Mar 08, 2020 13:09 (IST)
एल‍िसा ने टी20I में जड़ा 12वां अर्धशतक
10वां ओवर...राधा यादव हैं गेंदबाज...एल‍िसा ह‍िली ने चौका लगाकर टी20I में 12वां अर्धशतक पूरा क‍िया. एल‍िसा के 50 रन 30 गेंद पर सात चौकों और दो छक्‍कों की मदद से पूरे हुए. 10वें ओवर में 11 रन बने. स्‍कोर 91/0.
Mar 08, 2020 13:07 (IST)
बेथ मूनी का 4
भारतीय गेंदबाजी अभी पूरी तरह से बैकफुट पर. नौवां ओवर...पूनम की दूसरी गेंद पर बेथ मूनी का चौका. नौवें ओवर में बने 9 ही रन. स्‍कोर 79/0.
Mar 08, 2020 13:03 (IST)
एल‍िसा ह‍िली के लगातार दो छक्‍के
आठवां ओवर...राजेश्‍वरी के ख‍िलाफ एल‍िसा ह‍िली का हल्‍लाबोल..तीसरी ओर चौथी गेंद पर लगातार छक्‍के. बेहद महंगा ओवर, इसमें 16 रन बने. एल‍िसा ह‍िली 47 रन पर पहुंची. स्‍कोर 70/0.
Mar 08, 2020 12:59 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 50 रन पूरे
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 50 रन 6.1 ओवर में पूरे हुए. सातवां ओवर लेग ब्रेक बॉलर पूनम यादव ने फेंका, इसमें 5 रन बने. सात ओवर के बाद स्‍कोर 54/0.
Mar 08, 2020 12:56 (IST)
छठे ओवर में बने केवल दो रन..
छठा ओवर...राजेश्‍वरी गायकवाड़ हैं गेंदबाज, ओवर में केवल दो रन बने. पावरप्‍ले के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर 49/0.
Mar 08, 2020 12:53 (IST)
पांच ओवर में स्‍कोर 47 रन..
पांचवां ओवर....श‍िखा पांडे अटैक पर..ऑस्‍ट्रेल‍िया ओपनर लगातार चौके जड़कर स्‍कोर आगे बड़ा रही है.. ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर चौके लगे. ओवर में 10 रन बने. पांच ओवर में स्‍कोर 47/0. एल‍िसा 29 और मूनी 18 रन पर.
Mar 08, 2020 12:48 (IST)
बेथ मूनी का 4..
चौथा ओवर..राजेश्‍वरी गायकवाड़ आक्रमण पर. ओवर की दूसरी गेंद पर मूनी का चौका. ओवर में पांच रन बने. चार ओवर में स्‍कोर 37/0. एल‍िसा ह‍िली 28 और बेथ मूनी 9 रन पर.
Mar 08, 2020 12:45 (IST)
तेजी से बढ़ रहा ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर
तीसरा ओवर...पहले ओवर से ही ऑस्‍ट्रेल‍िया ओपनर आक्रामक मूड में. ओवर की आख‍िरी गेंद पर ह‍िली का चौका. ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर 32/0.
Mar 08, 2020 12:40 (IST)
एल‍िसा हिली के दो और चौके...
दूसरा ओवर...श‍िखा पांडे हैं बॉलर...एल‍िसा ह‍िली ने दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. ओवर में  रन बने. स्‍कोर 23/0.
Mar 08, 2020 12:36 (IST)
दीप्‍त‍ि के पहले ओवर में लगे तीन चौके..
दीप्‍त‍ि शर्मा ने भारत के ल‍िए पहला ओवर फेंका. यह ओवर नाटकीयता से भरपूर रहा..पहली ही गेंद को एल‍िसा ह‍िली ने चौके ल‍िए म‍िडव‍िकेट बाउंड्री से बाहर पहुंचा द‍िया. एल‍िसा के पत‍ि म‍िचेल स्‍टॉर्क भी मैच देखने के ल‍िए मैदान पर मौजूद हैं. ओवर की चौथी गेंद पर भी ह‍िली का चौका. पांचवीं गेंद पर उनका कैच शेफाली वर्मा से कवर पर छूटा. ओवर की आख‍िरी गेंद पर भी चौका लगा. महंगा पहला ओवर. स्‍कोर 14/0. ह‍िली 13 और मूनी एक रन बनाकर नाबाद.
Mar 08, 2020 12:32 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया की बैट‍िंग शुरू
ऑस्‍ट्रेल‍िया की बैट‍िंग शुरू हो चुमकी है. एल‍िसा ह‍िली और बेथ मूनी की जोड़ी क्रीज पर है.
Mar 08, 2020 12:26 (IST)
दोनों टीमों की प्‍लेयर मैदान पर
दोनों टीमों की प्‍लेयर  नेशनल एंथम के ल‍िए मैदान पर हैं. एमसीजी पर माहौल पूरी तरह से क्र‍िकेटमय हो चुका है.
Mar 08, 2020 12:20 (IST)
मैच शुरू होने में कुछ ही म‍िनट बाकी
कैट पेरी ने अपने परफॉर्मेस से स्‍टेड‍ियम में मौजूद दर्शकों को झूमने के ल‍िए मजबूर कर द‍िया. मैच की शुरुआत होने में अब चंद म‍िनट ही बाकी हैं.

Mar 08, 2020 12:11 (IST)
कैटी पेरी कर रही लाइव परफॉर्मेंस
मैच के पहले एमसीजी पर कैटी पेरी अपने ग्रुप परफॉर्म कर रही हैं. दर्शक उनके परफार्मेंस पर झूमते नजर आ रहे हैं. मैच देखने के ल‍िए 70 हजार से अध‍िक दर्शक स्‍टेड‍ियम में मौजूद हैं.
Mar 08, 2020 12:03 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: शेफाली वर्मा, स्‍मृत‍ि मंधाना, तान‍िया भाट‍िया, जेम‍िमा रॉड्र‍िग्‍स, हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि, दीप्‍त‍ि शर्मा, श‍िखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्‍वरी गायकवाड़.
ऑस्‍ट्रेल‍िया: एल‍िसा ह‍िली, बेथ मूनी, मेग लेन‍िंग (कप्‍तान), जेस जोनासेन, एश्‍ले गार्डनर, राशेल हेंस, न‍िकोला कोरे, सोफी मेल‍िनेक्‍स, जॉर्ज‍िया वारहेम, डेल‍िसा क‍िम‍िंस, मेगन शट.
Mar 08, 2020 11:54 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीता, पहले बैट‍िंग करेगा
मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया की कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बैट‍िंग करने का फैसला क‍िया है.

Mar 08, 2020 11:53 (IST)
फाइनल मैच के ल‍िए ऐसा है व‍िकेट
फाइनल मैच ज‍िस व‍िकेट पर होना है, उस पर भी नजर डाल लीज‍िए. व‍िकेट बल्‍लेबाजों को मददगार साब‍ित होने की उम्‍मीद है.हार्ड सरफेस पर गेंद को अच्‍छा बाउंस म‍िलेगा.
Mar 08, 2020 11:28 (IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम का फाइनल तक का सफर
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक के सफर में ऑस्ट्रेलिया को केवल भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा सेमीफाइनल को मिलाकर 4 मैच जीतने में सफल रही है. टी-20 वर्ल्ड कप के सफर में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, वहीं बांग्लादेश को 86 रन से हराने में सफल रही. इसके बाद चौथे मैच में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची है.

Mar 08, 2020 11:26 (IST)
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच जीते थे. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया,वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था. इसके बाद तीसरे मैच में उसने न्यूजीलैंड को 3 रन और चौथे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ भारतीय टीम का मैच बार‍िश में धुल गया था लेक‍िन ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी.
Mar 08, 2020 11:21 (IST)
भारतीय प्‍लेयर्स के साथ कैटी पेरी ने ख‍िंचाया फोटो
परफॉर्मेंस के ल‍िए कैटी पेरी एमसीजी पहुंच चुकी हैं. उन्‍होंने हरमनप्रीत कौर की प्‍लेयर्स के साथ फोटो ख‍िंचाया.
Mar 08, 2020 11:17 (IST)
हरमनप्रीत कौर के ल‍िए 'इसल‍िए' खास है फाइनल मैच
कप्तान हरमनप्रीत कौर के ल‍िए आज का द‍िन बेहद खास है. आज यानी 8 मार्च को ही उन्‍होंने 31 वर्ष पूरे क‍िए है. बर्थडे को वे और टीम की उनकी साथी प्‍लेयर फाइनल जीतकर न‍िश्‍च‍ित रूप से यादगार बनाने के ल‍िए बेताब होंगी.
Mar 08, 2020 11:16 (IST)
मैच के पहले यह बोलीं ऑस्‍ट्रेल‍िया की कप्‍तान
ऑस्‍ट्रेल‍िया की कप्‍तान मेग लेन‍िंग ने कहा उनकी टीम ऐत‍िहास‍िक फाइनल मुकाबले का ह‍िस्‍सा बनकर बेहद खुश है.

Mar 08, 2020 11:13 (IST)
जीता तो मह‍िला टी20 WC जीतने वाली पहली एश‍ियाई टीम बनेगा
भारतीय टीम यद‍ि आज का मुकाबला जीतने में सफल रही तो पहली बार कोई एश‍ियाई टीम आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप की व‍िजेता बनने का गौरव हास‍िल करेगी. भारतीय टीम पहली बार टी-20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में पहुंची है. खिताब के लिए उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं, साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी है.
Mar 08, 2020 11:10 (IST)
कैटी पेरी का परफॉर्मेंस होगा खास आकर्षण
ख‍िताबी मुकाबले के पहले कैटी पैरी परफॉर्म करेंगी. भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है. भारतीय फैंस को 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा से फाइनल में भी धमाकेदार पारी की उम्‍मीद होगी.

Mar 08, 2020 11:06 (IST)
हैलो..आपका स्‍वागत है
आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत आज भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. फाइनल मैच ऐत‍िहास‍िक एमसीजी ग्राउंड में करीब 85 हजार दर्शकों की मौजूदगी के खेला जाएगा.