IND vs AUS: मार्कस स्‍टोइनिस जब भी बनाते हैं 50+ का स्‍कोर, ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हो जाता है 'टेंशन'

IND vs AUS: मार्कस स्‍टोइनिस जब भी बनाते हैं 50+ का स्‍कोर, ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हो जाता है 'टेंशन'

India vs Australia: Marcus Stoinis की अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया मैच हार गया

खास बातें

  • वनडे में जब भी 50+का स्‍कोर बनाया, ऑस्‍ट्रेलिया हार
  • नागपुर वनडे में स्‍टोइनिस ने खेली थी 52 रन की पारी
  • ऑस्‍ट्रेलिया टीम को मैच में 8 रन से हारना पड़ा
नागपुर:

IND vs AUS : रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को (India vs Australia) दूसरे वनडे मैच (2nd ODI) में 8 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली. मैच में विराट ब्रिगेड ने मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. यही कारण रहा कि ऑस्‍ट्रेलिया की दमदार शुरुआत के बावजूद वह 250 रन के स्‍कोर को डिफेंड करने में सफल रही. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच और उस्‍मान ख्‍वाजा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की थी. एक समय पांच विकेट पर 218 रन बनाते हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम मजबूती से लक्ष्‍य की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी के ओवर में भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर कर दिया. मेहमान टीम के लिए हरफनमौला मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. स्‍टोइनिस मंगलवार के इस मैच में भी इस मिथक को तोड़ने में नाकाम रहे कि जब भी वे वनडे इंटरनेशनल में 50+ का स्‍कोर बनाते हैं, ऑस्‍ट्रेलिया टीम मैच में हार जाती है.

IND vs AUS, 2nd ODI: कुछ ऐसे कोहली ने 40वें शतक के साथ बरकरार रखा 'यह मिथक'

दूसरे वनडे में स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 52 रन बनाए लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ( IND vs AUS ) को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी, वनडे इंटरनेशनल में छह ऐसे मौके आ चुके है जब स्‍टोइनिस के 50 रन से ज्‍यादा का स्‍कोर करने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. मार्कस के साथ जुड़े इस मिथक के कारण लगता है कि ऑस्‍ट्रेलिया टीम को अब यह उम्‍मीद करनी होगी कि मार्कस (Marcus Stoinis)अच्‍छा प्रदर्शन तो करें लेकिन 50+ का स्‍कोर न करें ताकि ऑस्‍ट्रेलिया टीम को जीत हासिल हो सके. स्‍टोइनिस ने वनडे में अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 146 रन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2017 में बनाया था, इस मैच में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अब तक सात बार (नागपुर मैच को मिलाकर) 50+ का स्‍कोर बनाया है और हर बार ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हार का सामना करना पड़ा है.


धोनी ने फैन को देखते ही लगा दी दौड़, ऐसा था विराट का रिएक्शन, देखें VIDEO

वनडे में जब-जब स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बनाया 50+ का स्‍कोर, ऑस्‍ट्रेलिया हारा
नाबाद 146 vs न्‍यूजीलैंड (वर्ष 2017): ऑस्‍ट्रेलिया को मिली हार
नाबाद 62 vs भारत(वर्ष 2017): ऑस्‍ट्रेलिया को मिली हार
60रन vs इंग्‍लैंड (वर्ष 2018): ऑस्‍ट्रेलिया टीम हारी
56 vs इंग्‍लैंड (वर्ष 2018): ऑस्‍ट्रेलिया टीम मैच हारी
87 vs इंग्‍लैंड (वर्ष 2018): ऑस्‍ट्रेलिया को मिली हार
63 vs दक्षिण अफ्रीका (वर्ष 2018): ऑस्‍ट्रेलिया टीम हारी
52 vs भारत  (वर्ष 2019): ऑस्‍ट्रेलिया को मिली हार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गावस्‍कर बोले, कुलदीप और चहल हैं निडर गेंदबाज