India vs Australia women’s T20 World Cup: पूनम यादव ने किया ऑस्ट्रेलिया को पस्त, भारत का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज

IND vs AUS Women’s World Cup T20I: पूनम यादव ने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदम मैच से बाहर कर दिया. शिखा पांडे ने भी पूनम का अच्छा साथ दिया और 3 विकेट चटकाए.

India vs Australia women’s T20 World Cup: पूनम यादव ने किया ऑस्ट्रेलिया को पस्त, भारत का वर्ल्ड कप में शानदार आगाज

IND vs AUS ICC T20: भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्‍ट्रेल‍िया से है

India vs Australia 1st T20I:  हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को शुरू हुए आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. भारत से जीत के लिए मिले 133 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ठीक शुरुआत की और उसकी ओपनर एलिसा हीले और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. एक समय एलिसा हीले के 51 रन से कंगारू टीम मजबूत दिखाई पड़ रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट भी गंवाए रखा. पर असल तस्वीर बदली पूनम यादव ने, जिनके हाथ से हैट्रिक तब फिसल गई, जब विकेटकीपर तानिया ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया. पूनम यादव ने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदम मैच से बाहर कर दिया. शिखा पांडे ने भी पूनम का अच्छा साथ दिया और 3 विकेट चटकाए. पूनम ने कंगारुओं की ऐसी कमर तोड़ी कि मेजबान टीम उबर ही नहीं सकी और 19.5 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इससे पहले भारत ने दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रन से 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए. ओपनर शफाली वर्मा ने 29 और जेमिमा रॉड्रिगुएज ने 26 रन का अहम योगदान दिया. पूनम यादव को वीमेन ऑफ द मैच चुना गया. 

SCORE BOARD

COMMENTARY




Feb 21, 2020 16:42 (IST)
भारत का विजयी अभियान शुरू
19.5 दूसरा रन चुराने की कोशिश में मेगनस स्कट रन आउट हो गईं..और इसी के साथ ही टी20 विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज किया
Feb 21, 2020 16:38 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका
19.2 शिखा पांडे की फुलटॉस...गार्डनर ने उड़ाने की कोशिश की..टॉप ऐज. और शिखा के ही हाथों लपकी गईं..
Feb 21, 2020 16:33 (IST)
समझो जीत गया भारत..!
आखिरी ओवर में  कंगारू टीम को जीत के लिए बनाने हैं 21 रन..शिखा पांडे हैं बॉलर...पहली गेंद तो खाली निकल गई...मतलब 5 पर 21
Feb 21, 2020 16:32 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका
18.4 मोली स्ट्रैन रन आउट हो गई हैं..और भारत की जीत के आसारों को और बढ़ा गईं...
Feb 21, 2020 16:28 (IST)
18वें ओवर में आए 4 रन
पूनम यादव का जादू चल गया..पंजे से चूक गईं...लेकिन 4 विकेट चटकाकर वीमेन ऑफ द मैच का दावा ठोक दिया है...ऑस्ट्रेलिया को यहां से बनाने हैं 12 गेंदों पर 27 रन..
Feb 21, 2020 16:22 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा..
16.3 शिखा पांडेय की स्लोअर वन..और कंगारू बल्लेबाज जाल में फंस गईं...पेसर पर आगे कीपिंग कर रहीं तानिया भाटिया ने गिल्लियां बिखेरने में गलती नहीं की..
Feb 21, 2020 16:17 (IST)
16वें ओवर में 9 रन दिए भारत ने
छक्का खा गईं राजेश्वरी गायकवाड़...यहां से ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 24 गेंदों पर 33 रन.....एक ओवर पूनम का बाकी है..
Feb 21, 2020 16:10 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा.
और यह लिया पूनम यादव ने..अपना चौथा विकेट इस लेग स्पिनर ने चटकाया...जोनासेन स्वीप करने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच दे बैठीं..
Feb 21, 2020 16:04 (IST)
हैट्रिक से चूक गईं पूनम यादव
11.5 एकदम टप्पे पर गेंद..किनारा भी लिया...पर विकेटकीपर तानिया के हाथों से फिसल गया कैच..हैट्रिक से चूक गईं पूनम..पर भारत की गाड़ी एकदम पटरी पर..
Feb 21, 2020 16:00 (IST)
पूनम यादव हैट्रिक पर
लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर हड़कंप मचा दिया है ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पूनम यादव ने 
Feb 21, 2020 15:56 (IST)
अरुंधति की वापसी
पहले ओवर में धुलाई हुई थी अरुंधित की...दूसरे ओवर में वापसी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन
Feb 21, 2020 15:53 (IST)
जल्द मिल गई तीसरी सफलता भी
9.5 छक्का खाने के बाद पूनम यादव को बड़ा विकेट मिला अगली गेंद पर...टप्पा मिला..हीले की ड्राइव की कोशिश..बल्ला घूम गया..और गेंद चली गई पूनम की ही तरफ...लपकने में चूकी नहीं पूनम...
Feb 21, 2020 15:49 (IST)
गेंदबाजी में फिर बदलाव
और 10वां ओवर लेकर आयी हैं पूनम यादव..24 साल की हैं..लेग ब्रेक करती हैं....
Feb 21, 2020 15:47 (IST)
दूसरा विकेट मिल गया भारत को
8.3 मेग लेनिंग ने राजेश्वरी के खिलाफ किया कदमों का इस्तेमाल...पर गेंद ने लिया बल्ले का बाहरी किनारा और विकेटकीपर तानिया के हाथ में....
Feb 21, 2020 15:43 (IST)
पहले ही ओवर में अरुंधिति की हो गई धुलाई
हीले ने तो अरुंधिति की पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर हवा निकाल दी...प्रयोग रास नहीं आए अरुंधिति को ..15 रन दे बैठीं
Feb 21, 2020 15:39 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
अरुंधती रेड्डी आयी हैं 8वां ओवर लेकर..पिछला ओवर फेंका था गायकवाड़ ने...
Feb 21, 2020 15:33 (IST)
भारत को पहली कामयाबी
5.4 मूनी की शिखा पांडे के खिलाफ जगह बनाकर स्कवॉयर ड्राइव खेलने की कोशिश, लेकिन गेंद हवा में ..और थोड़ा चलते हुए गायकवाड़ ने प्वाइंट पर आसान कैच ले लिया...
Feb 21, 2020 15:21 (IST)
बढ़िया ओवर दीप्ति का
अच्छा परखा दीप्ति शर्मा ने...बाल-बाल बची भीं मूनी...इस ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए दीप्ति ने..
Feb 21, 2020 15:17 (IST)
महंगी साबित हुई गायकवाड़
हीले ने दो चौके जड़ डाले गायकवाड को...और इस दूसरे ओवर में कंगारू बल्लेबाजों ने बटोर  लिए 12 रन
Feb 21, 2020 15:13 (IST)
दोनों छोर से स्पिनर
लेफ्टआर्म राजेश्वरी गायकवाड़ आयी हैं दूसरे छोर से...
Feb 21, 2020 15:11 (IST)
अच्छा ओवर रहा दीप्ति का
भारतीय पारी का पहला ओवर..और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस ओवर में 5 रन बनाए...भारत को लगातार विकेट लेने पर फोकस करना होगा..
Feb 21, 2020 15:08 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया 133 रनों का पीछा
ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर हीले और मूनी क्रीज पर हैं..भारत के लिए पहला ओवर लेकर आयी हैं दीप्ति शर्मा
Feb 21, 2020 14:55 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को बनाने होंगे 133 रन
आखिरी कुछ ओवरों में लंबे शॉट नहीं खेल सकीं भारतीय लड़कियां..आखिरी ओवर में 7 रन आए..और भारत कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर बना सका 132 रन......चलिए ब्रेक के बाद मिलते हैं.
Feb 21, 2020 14:47 (IST)
फिर हो गए धीमे 18वें ओवर में
सिर्फ छह रन बना आ सके इस ओवर में ..स्कट का अनुभव भारी पड़ रहा..और ऐसा लग रहा है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह ग्राउंड भी बड़ा नजर आ रहा है...
Feb 21, 2020 14:42 (IST)
17वें ओवर में आ गए दो चौके
ये दोनों चौके स्वीप करके लेफ्टी दीप्ति शर्मा ने जड़े..थोड़ी देर से तेजी पकड़ी  है...ओवर में आए 15 रन ...नई बल्लेबाज दाएं हाथ की कृष्णामूर्ति हैं..भारत का स्कोर है 4 पर 100 रन
Feb 21, 2020 14:38 (IST)
चौथा विकेट भी गिर गया
डिलिसा किमिंस की गेंद पर रॉड्रिगुएज एलबीडब्ल्यू हो गईं...रिव्यू का भी फायदा नहीं मिला..रन बनाए 26
Feb 21, 2020 14:32 (IST)
ऑफ स्पिनर गार्डनर ने बदली रणनीति
15वां ओवर फेंका राउंड द विकेट..और थोड़ा सहम गईं भारतीय बल्लेबाज..इस ओवर में आए सिर्फ 6 रन 
Feb 21, 2020 14:29 (IST)
14 ओवर बाद भारत 3 पर 89 रन
दीप्ति और रॉड्रिगुएज ने इस ओवर में सात रन निकाल...बाहर से ड्रिंक्स के साथ खिलाड़ी आकर मैसेज दे गई हैं..मैसेज आप समझ सकते हैं
Feb 21, 2020 14:25 (IST)
रफ्तार बढ़ानी होगी दोनों भारतीय बल्लेबाजों को
13वें ओवर में सिर्फ छह रन बनाए हैं...विकेट हैं भारत के हाथ में अच्छे-खासे...ऐसे में अब इन दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने होंगे. 
Feb 21, 2020 14:23 (IST)
ठीक रहा 12वां ओवर
इस ओवर में भारत ने 6 रन बनाए...लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा..और रन गति को बढ़ाना होगा दीप्ति व रॉड्रिगुज को 
Feb 21, 2020 14:23 (IST)
ठीक रहा 12वां ओवर
इस ओवर में भारत ने 6 रन बनाए...लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा..और रन गति को बढ़ाना होगा दीप्ति व रॉड्रिगुज को 
Feb 21, 2020 14:15 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर 63/3
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 63 रन. जेम‍िमा 11 और दीप्‍त‍ि 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Feb 21, 2020 14:11 (IST)
नौवें ओवर में बने 6 रन
शट ने फेंका नौवां ओवर. इसमें छह रन बने. जेम‍िमा 7 और दीप्‍त‍ि 5 रन पर हैं.
Feb 21, 2020 14:10 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
भारतीय टीम के 50 रन 7.5 ओवर में पूरे हुए. आठ ओवर के बाद स्‍कोर 51/3.जेम‍िमा और दीप्‍त‍ि शर्मा हैं क्रीज पर.
Feb 21, 2020 14:02 (IST)
हरमनप्रीत आउट, केवल दो रन बना सकीं
भारत को तीसरा झटका, कप्‍तान हरमनप्रीत बना पाई केवल 2 रन, उन्‍हें जोनासेन की गेंद पर एल‍िसा ह‍िली ने स्‍टंप क‍िया. जल्‍दी-जल्‍दी तीन व‍िकेट गंवाकर मुश्‍क‍िल में फंसी भारतीय टीम
Feb 21, 2020 13:57 (IST)
शैफाली के रूप में लगा भारत को दूसरा झटका
पारी के छठे ओवर में पैरी की गेंद पर अम्‍पायर ने जेम‍िमा रोड्र‍िग्‍ज को एलबीडब्‍ल्‍यू द‍िया था लेक‍िन र‍िव्‍यू लेकर वे बचने में सफल रहीं. हालांक‍ि इसी ओवर में शैफाली (29) आउट हो गईं. उन्‍हें पैरी की गेंद पर सदरलैंड ने कैच क‍िया. शैफाली ने केवल 15 गेंदों का सामना क‍िया और अपनी 29 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्‍का लगाया.
Feb 21, 2020 13:51 (IST)
5 ओवर के बाद स्‍कोर 42/1
नई बल्‍लेबाज जेम‍िमा रोड्रिग्‍ज, 5 ओवर के बाद स्‍कोर 42/1. शैफाली 29 और जेम‍िमा 1 रन पर.
Feb 21, 2020 13:48 (IST)
भारत को पहला झटका, स्‍मृत‍ि आउट
भारतीय टीम को पहला झटका, स्‍मृत‍ि मंधाना 10 रन बनाकर आउट..जेस जोनासेन ने एलबीडब्‍ल्‍यू क‍िया..
Feb 21, 2020 13:46 (IST)
टॉप ग‍ियर में शैफाली, ओवर में लगाए चार चौके
चौथा ओवर..शट की पहली दो गेंद पर चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेज द‍िया. ओवर में 16 रन बने. भारत का स्‍कोर 40/0.
Feb 21, 2020 13:42 (IST)
शैफाली का चौका और फ‍िर छक्‍का..
तीसरा ओवर..स्‍टर्नो को 16 साल की शैफाली ने कवर के ऊपर से लगाया चौका. वे यही नहीं रुकी और पांचवीं गेंद पर छक्‍का जड़ द‍िया. भारत के ल‍िए एक और अच्‍छा ओवर, 13 रन बने. स्‍कोर 24/0.शैफाली 13 और स्‍मृत‍ि 10 रन पर.
Feb 21, 2020 13:39 (IST)
स्‍मृत‍ि मंधाना ने लगाए दो चौके..
दूसरा ओवर...एल‍िसे पेरी की दूसरी गेंद पर स्‍मृत‍ि मंधाना का कैच स्‍टर्नो से छूटा. ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर स्‍मृत‍ि मंधाना ने चौके जड़े. भारत के ल‍िए अच्‍छा ओवर. 9 रन बने. स्‍कोर 11/0. मंधाना 9 और शैफाली 1 रन पर.
Feb 21, 2020 13:34 (IST)
एक ओवर के बाद भारत 2/0.
ऑस्‍ट्रेल‍िया के ल‍िए पहला ओवर मॉली स्‍टर्नो ने फेंका, इसमें दो रन बने. एक ओवर के बाद भारत 2/0. दोनों बल्‍लेबाजों ने एक-एक रन बनाया था.
Feb 21, 2020 13:32 (IST)
भारत की बैट‍िंग शुरू, स्‍मृत‍ि और शैफाली क्रीज पर
भारतीय महिला टीम की बैट‍िंग शुरू हो गई है. शैफाली वर्मा और स्‍मृत‍ि मंधाना की जोड़ी क्रीज पर है.
Feb 21, 2020 13:26 (IST)
कैसा रहेगा व‍िकेट...
स‍िडनी के स्‍नोग्राउंड मैदान का व‍िकेट अच्‍छा है. यह ड्राई है और इसमें रनों से भरपूर मैच देखने को म‍िल सकता है. टॉस के बाद भारत की कप्‍तान हरमनप्रीत ने कहा, हम पहले बॉल‍िंग करना चाहते थे लेक‍िन टॉस की उछाल पर क‍िसी का न‍ियंत्रण नहीं होता. भारतीय टीम इस मैच में तीन स्‍प‍िनर और दो तेज गेंदबाजों के कांब‍िनेशन के साथ उतरी है.
Feb 21, 2020 13:22 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), शैफाली वर्मा, स्‍मृत‍ि मंधाना, जेम‍िमा रोड्र‍िग्‍ज, दीप्‍त‍ि शर्मा, वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि, श‍िखा पांडे, तान‍िया भाट‍िया, अरुंधत‍ि रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्‍वरी गायकवाड़.
ऑस्‍ट्रेल‍िया: मेग लेन‍िंग (कप्‍तान), एल‍िसा ह‍िली, बेथ मूनी, एश्‍ले गार्डनर, एल‍िसे पेरी, राशेल हेंस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेल‍िसा क‍िम‍िंस, मॉली स्‍टर्नो और मेगन शुल्‍ट.
Feb 21, 2020 13:06 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया की कप्‍तान मेन‍िंग ने टॉस जीता, भारत को बैट‍िेग के ल‍िए बुलाया.

Feb 21, 2020 13:00 (IST)
हरमनप्रीत की टीम से उम्‍मीदें
भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच मुकाबला शुरू होने में कुछ ही वक्‍त बाकी है. ऑस्‍ट्रेल‍िया की मजबूत टीम को हराने के ल‍िए हरमनप्रीत की टीम को अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देना होगा.