IND vs BAN 2nd T20I: कुछ ऐसे Washington Sundar ने बयां की टी20 में स्पिनर और Yuzvendra Chahal की अहमियत

IND vs BAN 2nd T20I: कुछ ऐसे Washington Sundar ने बयां की टी20 में स्पिनर और Yuzvendra Chahal की अहमियत

Ind vs Ban 2nd T20I: वॉशिंगटन सुंदर ने खेल और बयान दोनों में ही उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता दिखाई है.

खास बातें

  • सबसे छोटे प्रारूप में स्पिनर की अहम भूमिका-सुंदर
  • चीजों को सरल बनाये रखना अहम बात
  • ईमानदार बने रहना महत्वपूर्ण है
राजकोट:

भारतीय आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का मानना है कि टी20 क्रिकेट में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, हालांकि इस छोटे प्रारूप में हर कोई उन्हें निशाना बनाना चाहता है. सुंदर ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की जीत के बाद यह बात कही. दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो) और सुंदर (25 रन देकर एक) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी और बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया.

यह भी पढ़ें:  Kings XI Punjab ने बीसीसीआई के समक्ष रखा 'खास प्रस्ताव'

सुंदर ने मैच के बाद कहा, ‘‘क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में स्पिनरों की वास्तव में अहम भूमिका होती है क्योंकि वे गेंद की गति को नियंत्रित करते हैं. कई बार पिच से भी स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है.' चहल ने 13वें ओवर में दो विकेट लिये जिससे भारत को बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोकने में मदद मिली. भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल करके तीन मैचों की  सीरीज बराबर करायी सुंदर ने कहा, ‘यह सब छोटी छोटी चीजों को समझने से जुड़ा है जैसे बल्लेबाज किस क्षेत्र में आप पर शॉट मारने जा रहा है और इसी तरह की अन्य छोटी चीजें, निश्चित तौर पर चीजों को सरल बनाये रखना और शांतिचित बने रहना महत्वपूर्ण होता है. 


यह भी पढ़ें:  धनराशि लेकर KPL में धीमी बैटिंग का आरोप, रणजी ट्रॉफी में खेल चुके दो क्रिकेटर गिरफ्तार..

उन्होंने कहा कि  कुछ मैचों में आपकी गेंदों की धुनाई हो सकती है लेकिन खेल के इस प्रारूप में ऐसा होता है. सुंदर ने अपने सीनियर साथी चहल की तारीफ की और कहा कि हरियाणा का यह गेंदबाज किसी भी टीम के लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि वह टी20 मैचों में बीच के ओवरों में विकेट लेना जानता है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदार बने रहना महत्वपूर्ण है विशेषकर किसी के लिए (जैसे चहल), जो बीच के ओवरों में गेंदबाजी करके खेल की दिशा बदल देते हैं. हमने उन्हें (चहल) वनडे और टी20 में भी ऐसा करते हुए देखा है. वह बीच के ओवरों में आते हैं, दो -तीन विकेट लेते हैं और मैच का नक्शा पूरी तरह से बदल देते हैं.'सुंदर ने कहा, ‘वह (चहल) इस प्रारूप में बेहद अनुभवी है और जानते हैं कि बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिये क्या करना है. हमने उन्हें पावरप्ले में भी सफलता हासिल करते हुए देखा है. वह निश्चित तौर पर किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं.'

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस 20 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि बांग्लादेश को 153 रन पर रोककर उनके गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभायी. उन्होंने कहा, ‘विकेट बहुत अच्छा था. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी. हमें लगा कि इस पर 180 रन बनाये जा सकते हैं. अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो इतना स्कोर बनाना चाहते, लेकिन हमने उन्हें 153 रन पर रोक दिया.मेरा मानना है कि गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने बहुत अच्छी भूमिका निभायी'