IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे डे-नाइट टेस्ट के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे कोलकाता, लेकिन...

IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे डे-नाइट टेस्ट के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे कोलकाता, लेकिन...

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा मैच के दौरान (फाइल फोटो)

कोलकाता:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे. बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट (India vs Bangladesh 2nd Test) मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. सोमवार को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, कोहली और रहाणे मंगलवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे जबकि बाकी टीम बाद में आएगी.

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली इन दिनों एक भी दिन आराम करने के मूड में नहीं, साथियों को दिया 'इशारा'

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि कप्तान कोहली ईडन गॉर्डेन जाकर पिच का मुआयना करेंगे या नहीं. कोहली और रहाणे के अलावा रोहित शर्मा बुधवार तड़के करीब दो बजे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव इसी दिन सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें:  बांग्लादेशी युवा सीमर अबु जाएद ने डे-नाइट टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी से लिया "गुरु मंत्र"

तीसरे गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर और बाकी टीम बांग्लादेश टीम के साथ मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.

VIDEO: कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय टीम इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रन से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.