India vs Bangladesh ICC Women’s T20I World Cup: भारतीय महिलाओं की बांग्लादेश पर 18 रन से जीत

IND vs BAN Women’s T20I World Cup: पूनम यादव ने लगातार दूसरे मैच में जलवा  बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए. इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग का न्योता पाकर  शफाली वर्मा के 39, जेमिमा रॉड्रिगेस के 34 रन से 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे.

India vs Bangladesh ICC Women’s T20I World Cup: भारतीय महिलाओं की बांग्लादेश पर 18 रन से जीत

IND vs BAN T20I Live Score: पूनम यादव ने फिर से जादू बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए

India vs Bangladesh T20I Live Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से हरा दिया है. भारत से जीत के लिए मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 35 रन निगार सुल्ताना ने बनाए. पूनम यादव ने लगातार दूसरे मैच में जलवा  बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए. इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग का न्योता पाकर  शफाली वर्मा के 39, जेमिमा रॉड्रिगेस के 34 रन से 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. भारत के  लिए 17 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों से 39 रन बनाने वाली शफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. यह भारत की लगातार दूसरी जीत रही और इस जीत से भारतीय टीम ग्रुप ए में चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गया है. 

SCOREBOARD

COMMENTARY

Live Score Updates Between India vs Bangladesh ICC Women's T20I World Cup, straight from W.A.C.A. Ground, Perth

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. कृष्णमूर्ति ने आगे कहा, "वास्तव में हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. अगर हम शुक्रवार को (आस्ट्रेलिया के खिलाफ) 15 रन कम बनाते तो फिर हमारे लिए यह और भी मुश्किल होता"




Feb 24, 2020 19:50 (IST)
भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराया
20.0 आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन आए..और बांग्लादेश टीम कोटे के ओवरों में 124 रन ही बना सकी और जीत से 19 रन दूर रह गई..
Feb 24, 2020 19:40 (IST)
शिखा पांडे का जलवा
19.1 पहली ही गेंद यॉर्कर...और बोल्ड हो गईं रुमाना अहमद...आठवां विकेट गिर गया बांग्लादेश का
Feb 24, 2020 19:34 (IST)
पूनम को तीसरा विकेट
17.3 पूनम की बहुत ही ज्यादा लटकी हुई गेंद !! निमंत्रण...जहांआरा का कदमों का इस्तेमाल..लेकिन फंस गईं. और तानिया ने कर दिया स्टंप..
Feb 24, 2020 19:29 (IST)
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
16.4 अरुंधति को मिला एक और विकेट..जम कर खेल रहीं निगार सुल्ताना को चलता कर दिया...
Feb 24, 2020 19:25 (IST)
मिल गया पांचवां विकेट
15.1 फातिमा खातून ने स्वीप करने की कोशिश की..लेकिन दायीं तरफ चलते हुए स्कवॉयर लेग पर शफाली ने अच्छा कैच लिया..पांचवां विकेट गिरा गया बांग्लादेश का..
Feb 24, 2020 19:10 (IST)
लो जी ! चौथा विकेट भी मिल गया
11.3 फरगाना हक को खाता खोलने का हक भी नहीं दिया अरुंधति ने...तानिया की बेहतरीन विकेटकीपिंग...
Feb 24, 2020 19:05 (IST)
पूनम का जलवा शुरू
10.3 संजीदा इस्लाम ने स्वीप करने की कोशिश की..गेंद बल्ले को छूकर विकेटकीपर तानिया के हाथों में चली गई..

Feb 24, 2020 18:54 (IST)
पूनम यादव अटैक पर
पिछली मैच की हीरो !! चार विकेट चटकाए थे !
Feb 24, 2020 18:54 (IST)
और अरुंधति ने विकेट दिला दिया..
7.6 मुर्शिदा खातून ने आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन लपकी गई रिचा घोष के हाथधों..अरुंधति को पहली सफलता  
Feb 24, 2020 18:50 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
8.0 वें ओवर में अरुंधति को बुलाया गया है....देखते हैं कि क्या कमाल करती हैं अरुंधति
Feb 24, 2020 18:38 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
पांचवां ओवर लेकर आयी हैं राजेश्वरी गायकवाड़..
Feb 24, 2020 18:31 (IST)
तीसरा ओवर रहा महंगा
3.0 इस ओवर में 14 रन दिए दीप्ति ने...आखिरी गेंद पर शफाली के हाथ से एक मुश्किल कैच निकल गया....ओह! हार्ड लर्क दीप्ति..
Feb 24, 2020 18:28 (IST)
भारत को पहली सफलता
1.6 शिखा पांडे की गेंद को शमिमा ने उड़ाने की कोशिश की...मिडऑफ पर सर्किल में दीप्ति शर्मा के हाथों लपकी गईं..
Feb 24, 2020 18:22 (IST)
अच्छा रहा पहला ओवर
1.0 दीप्ति शर्मा यह ओवर लेकर आयी थीं..पुरानी और कारगर रणनीति...स्पिनर के साथ शुरुआत..और रन दिए सिर्फ 3
Feb 24, 2020 18:20 (IST)
भारतीय महिलाओं ने शुरू किया 143 रनों का बचाव
बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है...
Feb 24, 2020 18:08 (IST)
बांग्लादेश को 143 रनों का टारगेट
20 ओवर बाद भारत ने बनाए 6 विकेट पर 142 रन. वेदा कृष्णामूर्ति 20 रन बनाकर नाबाद रहीं..
Feb 24, 2020 17:51 (IST)
ये क्या हो रहा है !!
17वें ओवर में भारत को दो झटके लगे हैं..शर्मनाक क्रिकेट....पहले रिचा घोष गईं..और फिर बहुत ही घटिया तरीके से दीप्ति शर्मा रन आउट
Feb 24, 2020 17:38 (IST)
चौका
14.5 फाहिमा खातून को कट कर दिया है रिचा घोष ने..प्वाइंट के बाहर चली गई गेंद 4 रन के लिए..और अगली गेंद पर ठीक ऐसा ही हाल 
Feb 24, 2020 17:38 (IST)
चौका
14.5 फाहिमा खातून को कट कर दिया है रिचा घोष ने..प्वाइंट के बाहर चली गई गेंद 4 रन के लिए..और अगली गेंद पर ठीक ऐसा ही हाल 
Feb 24, 2020 17:32 (IST)
रॉड्रिगेस हो गईं रन आउट!
13.2  रन चुराने की कोशिश की रॉड्रिगेस ने...और बेहतरीन फील्डिंग का नमूना..रन आउट हो गईं 34 रन बनाकर..
Feb 24, 2020 17:17 (IST)
हरमनप्रीत की नाकामी जारी !
9.6 हरमनप्रीत फिर से फ्लाप..प्वाइंट तैनात था..फिर भी हवा में कट खेला हरमन ने..और पन्ना के जाल में फंस गईं...
Feb 24, 2020 17:13 (IST)
चौका!
9.3 बहुत देर बाद आया  है..लांग ऑन के रास्ते से रॉड्रिगेज ने बाउंड्री के पार पहुंचा दी गेंद....
Feb 24, 2020 17:11 (IST)
नौवें ओवर में आए 3 रन
9.0 रॉड्रिगेस और कप्तान हरमनप्रीत कौर की नजरें जमाने की कोशिशें जारी हैं..
Feb 24, 2020 17:01 (IST)
शफाली के तेवर खत्म !
5.3 पन्ना घोष की फ्लाइडेट को उड़ाने की कोशिश की शफाली ने..सर्किल में ही आउट हो गईं...आतिशी 39 रन...
Feb 24, 2020 16:44 (IST)
शफाली हैं जोेश में !
2.2 शफाली पूरे मूड में हैं...जहां आरा को दूनिया दी दी है...सामने जबर्दस्त छक्का शफाली का..
Feb 24, 2020 16:43 (IST)
भारत का पहला विकेट गिरा
1.6 तानिया भाटिया आउट हो गईं...बाहर निकल कर खेलने की कोशिश कर रही थीं...स्टंप...2 रन 
Feb 24, 2020 16:37 (IST)
छक्का !
0.5 जहां आरा की गेंद को शफाली वर्मा ने भेज दिया है लांगऑन के ऊपर से...छक्का
Feb 24, 2020 16:36 (IST)
भारतीय बैटिंग शुरू
दोनों भारतीय ओपनर शफाली वर्मा और तानिया भाटिया क्रीज पर हैं...पहला ओवर जारी है...
Feb 24, 2020 16:18 (IST)
स्मृति मंधाना मुकाबले से बाहर
भारत को मैच से पहले ही झटका लगा, स्मृति मंधाना मुकाबले से बाहर...वायरल फीवर है मंधाना को..रिचा घोष को जगह मिली है इलेवन में 
Feb 24, 2020 16:12 (IST)
भारतीय महिलाएं पहले बल्लेबाजी करेंगी
नमस्कार दोस्तों..कुछ ही देर में महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बल्लेबाजी शुरू करेगा...बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग की दावत दी है..