Ind vs Eng: पीटरसन ने किए कई पहलुओं को लेकर सवाल, बोले अगर इंग्लैंड ने सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं खिलायी, तो...

India vs England: एक अन्य ट्वीट में पीटरसन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और उन्होंने सुझाव दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

Ind vs Eng: पीटरसन ने किए कई पहलुओं को लेकर सवाल, बोले अगर इंग्लैंड ने सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं खिलायी, तो...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन

नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम से जॉनी बैर्यस्टो को बाहर करने की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (kevin pietersen) ने कहा कि अगर दौरा करने वाली टीम इस शानदार सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी नहीं उतारती तो यह मेजबान टीम के लिये अपमानजनक होगा. केवल बैर्यस्टो ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर सैम कुरेन और तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी टीम से बाहर रखा गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की खिलाड़ी प्रबंधन नीति के तहत बैर्यस्टो को पहले दो टेस्ट के लिये आराम दिया गया है. पीटरसन (kevin Pietersen) ने कहा कि भारत के खिलाफ जीत चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की तरह ही है और चयनकर्ताओं से स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन को खिलाने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर ने साझा किया अपना सालों पुराना सपना, बोले कि टीम इंडिया में...

पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत से खेलने के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है या नहीं, यह बड़ी बहस का मुद्दा है. भारत में जीत दर्ज करना उसी तरह का अहसास है जैसे ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना. यह इंग्लैंड के प्रशंसकों के लिये अनादर होगा और साथ ही बीसीसीआई (BCCI) के लिये भी, कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं खिलाओ. बैर्यस्टो को खेलना चाहिए. ब्रॉड और एंडरसन को खेलना चाहिए.'


यह भी पढ़ें:  एक और शतक जड़कर इंग्लैंड कप्तान जो रूट बने दुनिया के ऐसे केवल 12वें बल्लेबाज

एक अन्य ट्वीट में पीटरसन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और उन्होंने सुझाव दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. पीटरसन ने कहा, ‘इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं में जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलना चाहेंगे. उन्हें चुनिए. फिर वे आईपीएल जायेंगे और वे जिसके हकदार हैं, वो कमाई करेंगे. हर खिलाड़ी के लिये धनराशि अहम है। यह व्यवसाय है, इसके बाद वे ब्रेक ले सकते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.