
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच आज बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका, ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम को के फाइनल में स्थान मिल गया. भारत की टीम ने पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में स्थान बनाया है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है. मैच का दूसरा सेमीफाइनल भी आज दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. यह मैच भी अगर बारिश की भेंट चढ़ा तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी. हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराया था. भारतीय टीम इससे पहले तीन बार आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में पहुंचने का यह उसके लिए पहला मौका है.भारतीय महिला टीम ने वर्ष 2009, 2010 और 2018 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बनाया था.सिडनी में आज बारिश दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई जो लगातार जारी रही. मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला लिया गया.
Updates Between India vs England Women T20 World Cup Semi-Final, straight from Sydney Cricket Ground,Sydney
MATCH ABANDONED
- T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
For the first time in their history, India have qualified for the Women's #T20WorldCup final 🇮🇳 pic.twitter.com/88DHzqTbnK
The current scene at the SCG #T20WorldCup | #INDvENGpic.twitter.com/avxHxS7tjy
- T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
सिडनी में इस समय बारिश हो रही है और टॉस में देर हो रही है. यदि बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
India v England weather update
- T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
To complete a 10 over a side match, the toss must be held by 4.36pm local time, and play must commence by 4.51pm local time.
We will keep you updated as the day progresses.#INDvENG | #T20WorldCuppic.twitter.com/MVUfMBcuC4
In all likelihood #T20WorldCup semi finals will be delayed. The India @BCCIWomen vs England match will have to start no later than 4:49pm AEDT, which is 11:39 am pic.twitter.com/2BPjPEWcPw
- Rica Roy (@cheerica) March 5, 2020