Ind vs Nz ICC Women’s T20I WC Highlights: रोमांचक मैच में 3 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचा

IND vs NZ Women’s T20I World Cup: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम को आज यहां न्‍यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. आख‍िरकार भारतीय टीम ने मैच 3 रन से जीता.

Ind vs Nz ICC Women’s T20I WC Highlights:  रोमांचक मैच में 3 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचा

IND vs NZ T20I Live Score: भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में 3 रन से जीत दर्ज की

India vs New zealand ICC Women's T20I World Cup Live Score: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम को आज यहां न्‍यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के ल‍िएएड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. आख‍िरकार भारतीय टीम ने मैच 3 रन से जीता. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में स्‍थान बना ल‍िया है. मैच में पहले बैट‍िंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 व‍िकेट पर 133 रन बनाए थे. जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम के व‍िकेट लगातार ग‍िरे उसकी रनगत‍ि भी बेहद धीमी रही. एक समय जब लग रहा था क‍ि भारत आसानी से मैच जीत जाएगा तभी एम‍िल‍िया कैर और हेली जेनसन ने आख‍िरी के ओवरों में हल्‍ला बोलते हुए मैच रोमांचक बना द‍िया. आख‍िरी के दो ओवरों ने इन दोनों ने 29 रन बटोरे. वैसे, इन दोनों के साहस‍िक प्रयासों के बावजूद कीवी टीम 20 ओवर में 6  व‍िकेट खोकर 130 रन ही बना पाई और तीनरन से मैच हार गई. इससे पहले, न्‍यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बैट‍िंग करते हुए शैफाली वर्मा के आत‍िशी 46 रन (34 गेंद, चार चौके और तीन छक्‍के) के सहारे भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8  व‍िकेट पर 133 रन बनाए थे. एक समय भारतीय टीम का स्‍कोर 9 ओवर में दो व‍िकेट पर 68 रन था और लग रहा था क‍ि टीम आसानी से 150 के स्‍कोर पर पहुंच जाएगी. लेक‍िन तान‍िया (23) के दूसरे व‍िकेट के रूप में आउट होते ही भारतीय रनगत‍ि पर ब्रेक लग गया. इसके बाद टीम ने लगातार व‍िकेट गंवाए और 20 ओवर में 133 रन तक ही पहुंच पाई.मैच में 46 रन की आत‍िशी पारी खेलने वाली भारत की शैफाली वर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं

SCORECARD

COMMENTARY

Score Updates Between India Vs New Zealand ICC Women's T20I World Cup, straight from Melbourne




Feb 27, 2020 12:24 (IST)
रोमांचक मैच में 3 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में पहुंचा
आख‍िरी ओवर..श‍िखा पांडे की पहली गेंद पर जेनसन का चौका. लगातार चौके लगने से भारतीय समर्थकों की सांस फूली. ओवर की पांचवीं गेंद पर कैर ने चौका लगाया. आख‍िरी बॉल पर पांच रन की जरूरत थी लेक‍िन केर एक रन ही बना पाई.  20 ओवर में न्‍यूजीलैंड 6व‍िकेट पर 130  रन ही बना पाया. आख‍िरी गेंद पर हैली जेनसन आउट हुई. भारत ने 3रन से मैच जीता.

Feb 27, 2020 12:20 (IST)
मैच में आया रोमांच, पूनम में ओवर में पड़े चार चौके
19वां ओवर..पूनम की पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर एम‍िल‍िया ने जड़े चौके. इन चार बाउंड्री से मैच में रोमांच आया. पूनम का यह ओवर महंगा रहा और 18 रन बने. मैच रोमांचक हुआ, आख‍िरी ओवर में 16 रन की जरूरत.
Feb 27, 2020 12:15 (IST)
न्‍यूजीलैंड को आख‍िरी दो ओवर में चाह‍िए 34 रन
18वां ओवर..दीप्‍त‍ि शर्मा के ओवर में केवल 6 रन बने. 18 ओवर के बाद स्‍कोर 100/5.आख‍िरी दो ओवर में न्‍यूजीलैंड को 34 रन की जरूरत.
Feb 27, 2020 12:10 (IST)
INDW vs NZW WC Match: न्‍यूजीलैंड का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा
पारी का 17वां ओवर...न्‍यूजीलैंड को पांचवां झटका, कैटी मार्ट‍िन को राधा यादव ने जेम‍िमा से कैच कराया. मैच में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत होती जा रही है.17 ओवर के बाद स्‍कोर 94/5.एम‍िल‍िया कैर 9 और हेली जेनसन 1 रन पर नाबाद. न्‍यूजीलैंड को तीन ओवर में 40 रनों की जरूरत.
Feb 27, 2020 12:07 (IST)
न्‍यूजीलैंड के ल‍िए मुश्‍क‍िल होता जा रहा टारगेट
16वां ओवर..दीप्‍त‍ि शर्मा को एम‍िल‍िया कैर का 4.न्‍यूजीलैंड के ल‍िए टारगेट मुश्‍क‍िल होता जा रहा है. 16 ओवर के बाद स्‍कोर 86/4. आख‍िरी चार ओवर में 48 रन की दरकार.
Feb 27, 2020 12:01 (IST)
न्‍यूजीलैंड को चौथा झटका
न्‍यूजीलैंड का चौथा व‍िकेट ग‍िरा, राजेश्‍वरी ने मेडी ग्रीन को तान‍िया से कैच कराया.मेडी ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए, इसमें एक छक्‍का और दो चौके शाम‍िल रहे. नई बल्‍लेबाज एम‍िल‍िया कैर. 15वें ओवर में स्‍कोर 79/4.आख‍िरी पांच ओवर में 55 रन की जरूरत.
Feb 27, 2020 11:58 (IST)
14 ओवर के बाद 77/3
14वां ओवर...भारत को व‍िकेट की तलाश. श‍िखा पांडे आक्रमण पर. ओवर में 6 रन बने. 14 ओवर के बाद स्‍कोर 77/3. न्‍यूजीलैंड को 6 ओवर में 57 रन की दरकार.
Feb 27, 2020 11:53 (IST)
मार्ट‍िन का 4
13वां ओवर...पूनम यादव को केटी मार्ट‍िन का 4..न्‍यूजीलैंड का सकोर अब कुछ तेजी से बढ़ रहा है.

Feb 27, 2020 11:52 (IST)
राधा यादव को लगा 6..
12वां ओवर...राधा यादव को मैडी ग्रीन का 6, ओवर में 10 रन बने. 12 ओवर में स्‍कोर 65/3. मेडी 21 और केटी मार्ट‍िन 9 रन पर. भारत को व‍िकेट की तलाश.
Feb 27, 2020 11:47 (IST)
10.5 ओवर में न्‍यूजीलैंड के 50 रन पूरे
11वां ओवर...राजेश्‍वरी को  केटे मार्ट‍िन और मेडी ग्रीन ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. न्‍यूजीजैंड का स्‍कोर 50 रन के पार.
Feb 27, 2020 11:45 (IST)
10 ओवर में न्‍यूजीलैंड 46/3
10वां ओवर..न्‍यूजीलैंड की रन गत‍ि अभी बेहद धीमी है.. राधा को ग्रीन ने चौका जड़ा. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 46/3.

Feb 27, 2020 11:38 (IST)
न्‍यूजीलैंड का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा
न्‍यूजीलैंड का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, पूनम ने ड‍िवाइन (14 )को आउट क‍िया. राधा यादव ने कैच पकड़ा.पारी के नौंवें ओवर में पूनम ने यह सफलता भारत को द‍िलाई. 9 ओवर में स्‍कोर 39/3.लगातार व‍िकेट गंवाकर न्‍यूजीलैंड मुश्‍क‍िल में फंसी.
Feb 27, 2020 11:34 (IST)
पूनम के ओवर में बने 3 रन
सातवां ओवर...भारत की ट्रंप कार्ड पूनम यादव आक्रमण पर..ओवर में तीन रन बने. स्‍कोर 33/2.ड‍िवाइन 13 और मेडी ग्रीन 1 रन बनाकर क्रीज पर.
Feb 27, 2020 11:29 (IST)
न्‍यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, बेट्स आउट.
 न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका, दीप्‍त‍ि शर्मा ने सूजी बेट्स को बोल्‍ड क‍िया.पारी के छठे ओवर में दीप्‍ति ने यह सफलता हास‍िल की. छह ओवर के बाद स्‍कोर 30/2.
Feb 27, 2020 11:25 (IST)
पांच ओवर में न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 28/1
पांचवां ओवर..राजेश्‍वरी की दूसरी गेंद पर ड‍िवाइन का चौका..ओवर में  6 रन बने. स्‍कोर 28/1.
Feb 27, 2020 11:23 (IST)
चार ओवर में स्‍कोर 22/1
चौथा ओवर..श‍िखा की पहली ही गेंद पर नई बल्‍लेबाज सूजी बेट्स के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील. भारतीय टीम ने र‍िव्‍यू ल‍िया लेक‍िन गेंद स्‍टंप को छोड़ रही थी. श‍िखा का एक और अच्‍छा ओवर, इसमें
तीन रन बने. चार ओवर के बाद स्‍कोर 22/1.
Feb 27, 2020 11:18 (IST)
तीसरे ओवर में बने 5 रन
तीसरा ओवर..स्‍प‍िनर राजेश्‍वरी गायकवाड़ आक्रमण पर..लगातार चार डॉट बॉल..आख‍िरी गेंद पर ड‍िवाइन का चौका. तीन ओवर में स्‍कोर 18/1.
Feb 27, 2020 11:13 (IST)
न्‍यूजीलैंड को पहला झटका
दूसरा ओवर... तेज गेंदबाज श‍िखा पांडे ने द‍िलाई भारत को पहली कामयाबी, राशेल प्रीस्‍ट (12 रन, 9 गेंद, दो चौके)आउट. राधा यादव ने कैच पकड़ा. दो ओवर में स्‍कोर 13/1.
Feb 27, 2020 11:11 (IST)
एक ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड 12/0
न्‍यूजीलैंड टीम की बैट‍िंग शुरू, राशेल प्रीस्‍ट और सोफी ड‍िवाइन क्रीज पर. पहला ओवर..दीप्‍त‍ि शर्मा की दूसरी और पांचवीं गेंद पर राशेल प्रीस्‍ट ने जड़े चौके.....एक ओवर में स्‍कोर 12/0.
Feb 27, 2020 10:52 (IST)
राधा यादव का छक्‍का, 20 ओवर में भारत का स्‍कोर 133/8
20 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राधा यादव ने जड़ा छक्‍का. आख‍िरी गेंद पर राधा (9 गेंद पर 14 रन) रन आउट हुई. 20 ओवर में भारत का स्‍कोर 133/8. श‍िखा पांडे 10 रन बनाकरन नाटआउट रहीं.

Feb 27, 2020 10:49 (IST)
19वें ओवर में बने 7 रन
19 ओवर में स्‍कोर 121/7. श‍िखा पांडे 9 और राधा यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर.
Feb 27, 2020 10:42 (IST)
लगातार ग‍िर रहे भारत के व‍िकेट, दीप्‍त‍ि शर्मा आउट
 18वां ओवर..भारत का सातवां व‍िकेट ग‍िरा, दीप्‍त‍ि शर्मा 8 रन बनाकर आउट. शैफाली और तान‍िया की जोरदार पार‍ियों के बाद भारतीय टीम ने लगातार व‍िकेट गंवाए हैं.
Feb 27, 2020 10:35 (IST)
भारत को छठा झटका, वेदा आउट
16वां ओवर..चौका मारने के बाद वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि (6) एम‍िल‍िया की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हुई. भारत को छठा झटका. न्‍यूजीलैंड के र‍िव्‍यू पर यह फैसला हुआ. 16 ओवर में स्‍कोर 105/6. श‍िखा पांडे और दीप्‍त‍ि शर्मा हैं क्रीज पर.
Feb 27, 2020 10:34 (IST)
15 ओवर में स्‍कोर 100/5
15वां ओवर..केस्‍परेक ने केवल चार रन द‍िए. भारत के 100 रन 14.5 ओवर में पूरे हुए. दीप्‍त‍ि शर्मा और वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि क्रीज पर.
Feb 27, 2020 10:28 (IST)
शैफाली अर्धशतक चूकीं, भारत को लगा 5वां झटका
अर्धशतक पूरा नहीं कर सकी शैफाली वर्मा, भारत को लगा पांचवां झटका. शैफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं.एम‍िल‍िया ने द‍िलाई अहम कामयाबी. कैच डीप एक्‍सट्रा कवर पर हेली जेनसन ने पकड़ा.शैफाली ने 34 गबेंदों पर 46 रन बनाए ज‍िसमें चार चौके और तीन छक्‍के रहे. 14 ओवर में स्‍कोर 96/5
Feb 27, 2020 10:23 (IST)
कप्‍तान हरमनप्रीत आउट
 हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी, 1 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका.कास्‍परेक ने अपनी ही गेंद पर कैच क‍िया. 13 ओवर में स्‍कोर 93/4.
Feb 27, 2020 10:16 (IST)
भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा
12वां ओवर ...भारत को तीसरा झटका, जेम‍िमा रोड्र‍िग्‍ज 10 रन बनाकर आउट.जेम‍िमा को रोसमेरी ने एम‍िल‍िया से कैच कराया. ओवर की तीसरी गेंद पर शैफाली का चौका और आख‍िरी गेंद पर छक्‍का. ओवर में 10 रन बने. स्‍कोर 90/3. शैफाली 30 गेंदों पर 44 रन बना चुकी हैं, उनके साथ हरस‍िमरत कौर क्रीज पर हैं.
Feb 27, 2020 10:15 (IST)
11वें ओवर में बने 5 रन
11वां ओवर..ऑफ ब्रेक बॉलर कास्‍पेरेक आक्रमण पर..ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर 80/2.
Feb 27, 2020 10:07 (IST)
तान‍िया आउट, भारत का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा
भारत को दूसरा झटका लगा, तान‍िया भाट‍िया (23) पवेल‍ियन लौटीं..कैच एमेलिया कैर ने लपका. गेंदबाज हैं रोसमेरी मेयर. तान‍िया ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए. नई बल्‍लेबाज जेम‍िमा रोड्र‍िग्‍ज ने चौका लगाकर खाता खोला. ओवर की आख‍िरी गेंद पर शैफाली का एक और कैच छूटा. ताहुहु ने यह कैच छोड़ा. न्‍यूजीलैंड को यह भारी पड़ने वाला है..10 ओवर में स्‍कोर 75/2.शैफाली 32, जेम‍िमा 7 रन पर.
Feb 27, 2020 10:06 (IST)
9 ओवर में स्‍कोर 68 रन
नौवां ओवर..एमेल‍िया की 5वीं गेंद पर शैफाली का 4. ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 68/1.शैफाली 32 और तान‍िया 23 रन पर.
Feb 27, 2020 10:03 (IST)
तेज बैट‍िंग कर रही शैफाली और तान‍िया
आठवां ओवर..तान‍िया का पहली गेंद पर चौका. ओवर में 6 रन बने. 8 ओवर में स्‍कोर 60/1.शैफाली और तान‍िया कर रहीं तेज बैट‍िंग. शैफाली 18 गेंद पर 26 और तान‍िया भाट‍िया 22 गेंदों पर 21 रन बना चुकी हैं. ओवर की आख‍िरी गेंद पर शैफाली वर्मा का कैच छूटा.
Feb 27, 2020 10:01 (IST)
तान‍िया का चौका, भारत 50 के पार
सातवां ओवर..एमेल‍िया केर को तान‍िया भाट‍िया का फाइन लेग पर 4..भारतीय टीम 7.1 ओवर में 50 रन के पार.
Feb 27, 2020 09:55 (IST)
छठे ओवर में बने 3 रन
पारी का छठा ओवर..केवल 3 रन बने. स्‍कोर 49/1.
Feb 27, 2020 09:53 (IST)
धमाके पर आमादा शैफाली, लगाए दो छक्‍के
शैफाली ने टॉप ग‍ियर में बल्‍लेबाज शुरू की. एना पीटरसन के ओवर की आख‍िरी दो गेदों पर लगातार छक्‍के. ओवर में 13 रन बने. शैफाली 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद. स्‍कोर 5 ओवर में 46/1.

Feb 27, 2020 09:49 (IST)
चौथा ओवर: शैफाली का चौका, 9 रन बने
चौथा ओवर...नई गेंदबाज सोफी ड‍िवाइन की आख‍िरी गेंद पर शैफाली का चौका. ओवर में 9 रन बने. तेजी से बढ़ रहा भारत का स्‍कोर, चार ओवर के बाद 33/1.
Feb 27, 2020 09:42 (IST)
INDW vs NZW WC Match: स्‍मृत‍ि मंधाना आउट
भारत को पहला झटका, स्‍मृति मंधाना (11) रन बनाकर आउट. ताहुहु ने बोल्‍ड क‍िया.तान‍िया भाट‍िया हैं नई बल्‍लेबाज. इस ओवर की आख‍िरी गेंद पर  तान‍िया भाट‍िया का चौका. ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर तीन ओवर में 24/1.
Feb 27, 2020 09:39 (IST)
दूसरे ओवर में बने 10 रन..
दूसरा ओवर..रोसमेरी मायर को स्‍मृत‍ि और शैफाली वर्मा ने चौका लगाया. भारत के ल‍िए अच्‍छा ओवर. स्‍कोर 15/0.शैफाली 6 और स्‍मृत‍ि 9 रन पर नाबाद.
Feb 27, 2020 09:35 (IST)
स्‍मृत‍ि ने लगाया पारी का पहला 4
न्‍यूजीलैंड का पहला ओवर ल‍िया ताहुहु ने फेंका, पांचवीं गेंद पर स्‍मृत‍ि का चौका. एक ओवर के बाद स्‍कोर 5/0.शैफाली 1 और स्‍मृत‍ि 4 रन पर नाबाद.
Feb 27, 2020 09:31 (IST)
भारत की बैट‍िंग शुरू, शैफाली और स्‍मृत‍ि क्रीज पर
भारत की बैट‍िंग शुरू हो गई है. शैफाली वर्मा स्‍मृत‍ि मंधाना की जोड़ी क्रीज पर है.
Feb 27, 2020 09:27 (IST)
व‍िकेट पर है पर्याप्‍त ग्रास
मेलबर्न के जंक्‍शन ओवर के व‍िकेट पर घास नजर आ रही है. यह तेज गेंदबाजों के ल‍िए मददगार होने की संभावना है.

Feb 27, 2020 09:24 (IST)
भारत की प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव, स्‍मृत‍ि की वापसी
भारतीय टीम ने मैच में दो बदलाव क‍िए हैं. स्‍मृत‍ि मंधाना और राधा की टीम में वापसी हुई है, उन्‍हें अरुंधत‍ि और र‍िचा की जगह टीम में ल‍िया गया है. स्‍मृति वायरल फीवर के कारण बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ मैच में नहीं खेली थी.

Feb 27, 2020 09:08 (IST)
न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत को बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया
मैच में न्‍यूजीलैंड की कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का न‍िर्णय ल‍िया है.
Feb 27, 2020 09:04 (IST)
हैलो..आपका स्‍वागत है..
हैलो...आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है.