Ind vs Pak, ICC U19 WC Highlights: यशस्‍वी जायसवाल का 'यशस्‍वी' शतक, पाक‍िस्‍तान को 10 व‍िकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत

ICC U19 World Cup, IND vs PAK Semi-Final: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में प्र‍ियम गर्ग की भारतीय टीम ने च‍िर प्रत‍िद्वंद्वी पाक‍िस्‍तान टीम (India U19 vs Pakistan U19) को 10 व‍िकेट के भारीभरकम अंतर से हरा द‍िया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर ल‍िया है जहां उसका मुकाबला न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा. फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा.

Ind vs Pak, ICC U19 WC Highlights: यशस्‍वी जायसवाल का 'यशस्‍वी' शतक, पाक‍िस्‍तान को 10 व‍िकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत

Ind vs Pak: यशस्‍वी जायसवाल ने छक्‍का लगातार भारत को 10 व‍िकेट की जीत द‍िलाई

ICC U19 World Cup IND vs PAK Semi-Final: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में प्र‍ियम गर्ग की भारतीय टीम ने च‍िर प्रत‍िद्वंद्वी पाक‍िस्‍तान टीम (India U19 vs Pakistan U19)  को 10 व‍िकेट के भारीभरकम अंतर से हरा द‍िया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर ल‍िया है जहां उसका मुकाबला न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा. फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना द‍िया और पाक‍िस्‍तान को ऐसी श‍िकस्‍त दी ज‍िसकी याद लंबे समय तक उसे परेशानी करती रहेगी. इस जीत के साथ गत व‍िजेता भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाक‍िस्‍तान टीम को 172 रन के छोटे से स्‍कोर पर ढेर कर द‍िया और फ‍िर जरूरी टारगेट ब‍िना कोई व‍िकेट खोए हास‍िल कर ल‍िया. ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जहां नाबाद 105 रन (113 गेंद, आठ चौके और चार छक्‍के) की पारी खेली, वहीं उनके जोड़ीदार द‍िव्‍यांश सक्‍सेना (Divyansh Saxena) ने 59  रन (99 गेंद, छह चौके) बनाए. दोनों बल्‍लेबाज नाबाद रहकर पवेल‍ियन लौटे. दक्ष‍िण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में पाक‍िस्‍तान के कप्‍तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बैट‍िंग चुनी. मोहम्‍मद हुरैरा और फहद मुनीर के रूप में पाक‍िस्‍तान के शुरुआती दो व‍िकेट तो जल्‍दी ग‍िर गए लेक‍िन तीसरे व‍िकेट के ल‍िए हैदर अली ने कप्‍तान रोहेल के साथ 62 रन की साझेदारी कर स्‍थ‍ित‍ि को काफी हद तक संभाल ल‍िया. हैदर के 56 रन (77 गेंद, 9 चौके) के यशस्‍वी जायसवाल के श‍िकार बनते ही पाक‍िस्‍तान के व‍िकेटों की पतझड़ का दौर शुरू हो गया. एक छोर से रोहेल नजीर (62 रन, 102 गेंद, छह चौके) ने काफी देर तक संघर्ष क‍िया. वे आख‍िरकार आठवें व‍िकेट के रूप में आउट हुए. जल्‍द ही पूरी पाक‍िस्‍तान टीम  172 रन पर ढेर हो गई. आख‍िरी व‍िकेट आम‍िर अली के रूप में ग‍िरा जो तेज गेंदबाज सुशांत म‍िश्रा की गेंद पर स‍िद्धेश वीर को कैच दे बैठे. भारत के ल‍िए सुशांत म‍िश्रा ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि कार्त‍िक त्‍यागी और रव‍ि ब‍िश्‍नोई के खाते में दो-दो व‍िकेट आए. यशस्‍वी जायसवाल का प्‍लेयर ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

SCORECARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Score Updates Between India vs Pakistan ICC Under-19 World Cup Semi-Final, straight from Senwes Park Potchefstroom




Feb 04, 2020 19:42 (IST)
यशस्‍वी ने छक्‍का जड़कर पूरा क‍िया शतक, भारत को द‍िलाई जीत..
यशस्‍वी जायसवाल ने जड़ा शतक. आम‍िर अली छक्‍का मारकर शतक पूरा क‍िया और भारत को द‍िला दी 10 व‍िकेट की जीत.भारत ने टारगेट 35.2 ओवर में ब‍िना व‍िकेट खोए हास‍िल क‍िया. पाक‍िस्‍तान की शर्मनाक हार और भारत शान के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा.

Feb 04, 2020 19:41 (IST)
35वां ओवर,यशस्‍वी शतक से एक रन दूर..
35वां ओवर..कास‍िम को यशस्‍वी जायसवाल का चौका. इसके बाद वे दो रन लेकर 99 तक पहुंचे. 35 ओवर में स्‍कोर 168/0. द‍िव्‍यांश 59 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 19:37 (IST)
शतक के करीब पहुंचे यशस्‍वी..
भारत के यशस्‍वी जायसवाल शतक के करीब पहुंच चुके हैं. भारत के हर रन के साथ पाक‍िस्‍तान हार के और नजदीक पहुंचता जा रहा है. 34 ओवर में स्‍कोर 161/0. यशस्‍वी 93 और द‍िव्‍यांश सक्‍सेना 58 रन पर है नाबाद.
Feb 04, 2020 19:21 (IST)
ओवर में यशस्‍वी जायसवाल ने लगाए दो छक्‍के..
31वां ओवर.. अब्‍बास अफरीदी के ख‍िलाफ भारतीय ओपनरों का हल्‍ला बोल. ओवर में यशस्‍वी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्‍के जड़े द‍िए. द‍िव्‍यांश ने भी ओवर में चौका लगाया. भारत का स्‍कोर 31 ओवर में 151/0. यशस्‍वी 89 और द‍िव्‍यांश सक्‍सेना 55 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 19:17 (IST)
द‍िव्‍यांश ने भी अर्धशतक पूरा क‍िया..
30वां ओवर.. फहद मुनीर गेंदबाजी पर. ओवर में तीन स‍िंगल लेकर द‍िव्‍यांश ने अर्धशतक पूरा क‍िया. 83 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. 30 ओवर में स्‍कोर 133/0. शेष 20 ओवर में है 40 रन की जरूरत.
Feb 04, 2020 19:11 (IST)
यशस्‍वी ने ओवर में लगाए दो चौके
29वां ओवर.. अब्‍बास अफरीदी की पहली और चौथी गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल के चौके...पहले व‍िकेट के लिए ही हुई शतकीय साझेदारी ने पाक‍िस्‍तान गेंदबाजों के हौसले पस्‍त कर द‍िए हैं. ओवर में 12 रन बने. स्‍कोर 29 ओवर के बाद 128/0. यशस्‍वी 74 और द‍िव्‍यांश सक्‍सेना 47 रन पर.
Feb 04, 2020 19:05 (IST)
पाक‍िस्‍तान पर करारी हार का खतरा मंडराने लगा
भारत के हर बनते रन के साथ पाक‍िस्‍तान हार की ओर बढ़ता जा रहा है. पारी का 27वां ओवर अब्‍बास अफरीदी ने फेंका, ज‍िसमें दो रन बने. स्‍कोर 113/0.
Feb 04, 2020 19:01 (IST)
25 ओवर में स्‍कोर 109/0
25वां ओवर..कास‍िम अकरम के ओवर में बने 3 रन. 20 ओवर के बाद भारत 109/0. शेष 25 ओवर में केवल 64 रन की जरूरत. यशस्‍वी 59 और द‍िव्‍यांश 43 रन पर हैं.
Feb 04, 2020 18:55 (IST)
पाक‍िस्‍तान के हौसले पस्‍त, मजबूती से जीत की ओर बढ़ रहा भारत
23वां ओवर..चार रन बने. 23 ओवर में भारत का स्‍कोर 104/0. यशस्‍वी 56 और द‍िव्‍यांश 41 रन पर हैं नाबाद.

Feb 04, 2020 18:49 (IST)
यशस्‍वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक..
22वां ओवर...यशस्‍वी जायसवाल ने आम‍िर खान की पहली और तीसरी गेंद पर लगाया चौका. उनका अर्धशतक पूरा हुआ. 66 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्‍का लगाया. भारतीय टीम के 100 रन पूरे. पाक‍िस्‍तान को अभी भी पहले व‍िकेट की तलाश है. स्‍कोर 100/0.

Feb 04, 2020 18:43 (IST)
20 ओवर में स्‍कोर 86/0
20वां ओवर...आम‍िर अली को द‍िव्‍यांश का चौका. ओवर में 5 रन बने. 86/0.यशस्‍वी 39 और द‍िव्‍यांश 40 रन बनाकर नाबाद. भारतीय ओपनरों की बल्‍लेबाजी के आगे पाक‍िस्‍तानी गेंदबाज के हौसले पस्‍त पड़ चुके हैं.
Feb 04, 2020 18:34 (IST)
यशस्‍वी जायसवाल का 6..
17वां ओवर...यशस्‍वी जायसवाल ने हाथ खोले. स्‍प‍िनर आम‍िर अली को स्‍वीप शॉट के जर‍िये म‍िडविकेट के ऊपर से जड़ा छक्‍का. भारतीय पारी का यह पहला छक्‍का रहा. ओवर में आए 10 रन. स्‍कोर 77/0. यशस्‍वी 36 और द‍िव्‍यांश 34 रन पर नाबाद. पाक‍िस्‍तान के हाथ से मैच तेजी से न‍िकलता जा रहा है..
Feb 04, 2020 18:25 (IST)
चौके लगाकर पारी आगे बढ़ा रहे द‍िव्‍यांश सक्‍सेना..
16वां ओवर..भारतीय ओपनरों के आगे पाकिस्‍तानी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. आम‍िर अली को द‍िव्‍यांश ने चौके,  ओवर में बने 7 रन. स्‍कोर 16 ओवर में 65/0.
Feb 04, 2020 18:21 (IST)
15 ओवर में स्‍कोर 58/0
15वां ओवर..दोनों बल्‍लेबाज सेट हो चुके हैं. भारतीय रन गत‍ि धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. अब्‍बास अफरीदी के ओवर में छह रन आए. स्‍कोर 58/0.
Feb 04, 2020 18:17 (IST)
जायसवाल के ओवर में दो चौके, भारत 50 रन के पार
14वां ओवर..कास‍िम अकरम को यशस्‍वी जायसवाल ने पहली और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने. 13.5 ओवर के 50 रन पूरे हुए. यशस्‍वी 23 और द‍िव्‍यांश 24 रन पर हैं नाबाद.
Feb 04, 2020 18:12 (IST)
13 ओवर में स्‍कोर 44 रन..
द‍िव्‍यांश सक्‍सेना का 4..
पाक‍िस्‍तान टीम को अभी भी पहले व‍िकेट की तलाश. 13वां ओवर..अब्‍बास अफरीदी को द‍िव्‍यांश सक्‍सेना ने लगाया चौका. ओवर में 4 रन बने. स्‍कोर 44/0.
Feb 04, 2020 18:06 (IST)
द‍िव्‍यांश सक्‍सेना का एक और चौका..
11वां ओवर...अब्‍बास अफरीदी अटैक पर. पहली ही गेंद पर दिव्‍यांश का चौका. गेंद बल्‍ले का बाहरी क‍िनारा लेकर स्‍ल‍िप के बगल से न‍िकली. ओवर में 6 रन बने. 11 ओवर में स्‍कोर 39/0.
Feb 04, 2020 18:01 (IST)
10 ओवर के बाद स्‍कोर 33/0
10वां ओवर...द‍िव्‍यांश सक्‍सेना का क्‍लास‍िक कवर ड्राइव, चौका लगाया.. ओवर में 5 रन बने. 10 ओवर के बा स्‍कोर 33/0. यशस्‍वी 15 और द‍िव्‍यांश 14 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 17:54 (IST)
आठवें ओवर में बना केवल एक रन
आठवां ओवर...बेहद धीमी गत‍ि से बढ़ रहा भारत का स्‍कोर. आठवें ओवर में केवल एक रन बना. स्‍कोर 26/0.
Feb 04, 2020 17:49 (IST)
पारी का पहला मेडन आम‍िर खान ने फेंका..
छठा ओवर...आम‍िर खान ने मेडन फेंका. पारी के सातवें ओवर में 5 रन बने. 7 ओवर मे स्‍कोर 25/0. यशस्‍वी 14 और द‍िव्‍यांस सक्‍सेना 8 रन पर नाबाद..
Feb 04, 2020 17:46 (IST)
पांच ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 20 रन...
पांचवां ओवर.. गेंदबाज ताह‍िर हुसैन...पाक‍िस्‍तान ने चूंक‍ि भारत के सामने 173 रन का छोटा टारगेट रखा है, इसल‍िए भारतीय ओपनर अनावश्‍यक जोख‍िम उठाने से बच रहे हैं. पांचवें ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर 20/0.
Feb 04, 2020 17:37 (IST)
चार ओवर में स्‍कोर 17 रन
ताह‍िर हुसैन के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में केवल 2  रन बने. चौथे ओवर में पहले बदलाव के तौर पर मोहम्‍मद आम‍िर खान को आक्रमण पर लाया गया. चार ओवर के बाद स्‍कोर 17/0. यशस्‍वी 11 और द‍िव्‍यांश 3 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 17:30 (IST)
यशस्‍वी भव...जायसवाल का चौका..
दूसरा ओवर..भारतीय टीम की पहली बाउंड्री..कास‍िम अकरम की दूसरी गेंद पर फ्लिक से चौका लगाया.ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर 12/0.
Feb 04, 2020 17:25 (IST)
भारतीय पारी शुरू, पहले ओवर में बने 5 रन..
भारतीय टीम के सामने 173 रन का टारगेट है. टीम की बैट‍िंग शुरू, यशस्‍वी और द‍िव्‍यांश सक्‍सेना क्रीज पर हैं. ताह‍िर हुसैन ने पाक‍िस्‍तानी गेंदबाजी की शुरुआत की. उन्‍होंने ओवर में दो वाइड फेंकी. एक ओवर के बाद स्‍कोर 5/0. यशस्‍वी 3 रन बनाकर क्रीज पर. द‍िव्‍यांश का खाता नहीं खुला है.
Feb 04, 2020 16:52 (IST)
43.1 ओवर में पाक‍िस्‍तान की पारी 172 रन पर स‍िमटी..
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, पाक‍िस्‍तान को 172 रन पर समेटा.आख‍िरी व‍िकेट आम‍िर अली के रूप में ग‍िरा जो केवल एक रन बनाकर तेज गेंदबाज सुशांत म‍िश्रा की गेंद पर स‍िद्धेश वीर को कैच दे बैठे. पाक‍िस्‍तान टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43.1 ओवर में ही पवेल‍ियन लौट आई. आख‍िरी व‍िकेट आम‍िर अली के रूप में ग‍िरा जो केवल एक रन बनाकर तेज गेंदबाज सुशांत म‍िश्रा की गेंद पर स‍िद्धेश वीर को कैच दे बैठे. पाक‍िस्‍तान टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43.1 ओवर में ही पवेल‍ियन लौट आई. भारत के ल‍िए सुशांत म‍िश्रा ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि कार्त‍िक त्‍यागी और रव‍ि ब‍िश्‍नोई के खाते में दो-दो व‍िकेट आए.

Feb 04, 2020 16:49 (IST)
पाक‍िस्‍तान पारी अंत के करीब, नौवां व‍िकेट ग‍िरा..
 पाक‍िस्‍तान का नौवां व‍िकेट ग‍िरा, ताहिर हुसैन 2 रन बनाकर आउट..त्‍यागी को म‍िला दूसरा व‍िकेट.
Feb 04, 2020 16:41 (IST)
पाक‍िस्‍तान का आठवां व‍िकेट ग‍िरा..
पाक‍िस्‍तान को लगा आठवां झटका,  रोहेल नजीर (62) की पारी का हुआ अंत.सुशांत म‍िश्रा ने उन्‍हें त‍िलक वर्मा से कैच कराया.42 ओवर के बाद स्‍कोर 169/8.

Feb 04, 2020 16:36 (IST)
41वां ओवर, केवल एक रन बना....
41वां ओवर... लेग स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर...लगातार व‍िकेट ग‍िरने से पाक‍िस्‍तानी टीम की रन गत‍ि लगातार ग‍िरी है. कसा हुआ ओवर. केवल एक रन बना. स्‍कोर 167/7. ब‍िश्‍नोई का स्‍पैल खत्‍म.10 ओवर में 46 रन देकर दो व‍िकेट ल‍िए..
Feb 04, 2020 16:33 (IST)
40 ओवर में स्‍कोर 7 व‍िकेट पर 166 रन..
40वां ओवर... कार्त‍िक त्‍यागी हैं गेंदबाज...कसा हुआ ओवर. केवल --रन बने. 96 रन के स्‍कोर पर तीसरा व‍िकेट गंवाने वाली पाक‍िस्‍तान टीम के इसके बाद न‍ियम‍ित अंतराल में व‍िकेट ग‍िरे हैं. ओवर में केवल दो रन बने. स्‍कोर 166/7.
Feb 04, 2020 16:22 (IST)
पाक‍िस्‍तान का सातवां व‍िकेट ग‍िरा
39वां ओवर...लगातार ग‍िर रहे पाक‍िस्‍तान के व‍िकेट. सातवां व‍िकेट ग‍िरा. अब्‍बास अफरीदी बने लेग स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई के श‍िकार....केवल 2 रन बना पाए और ब‍िश्‍नोई की गेंद पर LBW हुए. नए बल्‍लेबाज ताहिर हुसैन.
Feb 04, 2020 16:16 (IST)
पाक‍िस्‍तान का छठा व‍िकेट ग‍िरा
पाक‍िस्‍तान को छठा झटका, मोहम्‍मद इरफान को त्‍यागी ने आउट क‍िया. कार्त‍िक त्‍यागी को म‍िली पहली कामयाबी. इरफान को तीन रन के स्‍कोर पर क‍िया बोल्‍ड. पारी के 100 रन पूरे होने के बाद पाक‍स्‍तान के व‍िकेट लगातार ग‍िर रहे हैं. 38 ओवर में स्‍कोर 163/6. रोहेल नजरी 59 और अब्‍बास अफरीदी 2 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 16:14 (IST)
रोहेल नजीर का अर्धशतक, पाक‍िस्‍तान 150 रन के पार
37वां ओवर..रोहेल नजीर ने अंकोलेकर की गेंद पर स‍िंगल लेकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक पूरा क‍िया. 84 गेंदों पर चार चौके लगाए. अगली गेंद पर चौका भी लगाया. 37 ओवर में स्‍कोर 156/5. रोहेल 54 और इरफान खान 3 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 16:02 (IST)
Ind vs Pak, ICC U19 WC: पाक‍िस्‍तान को लगा पांचवां झटका
पाक‍िस्‍तान का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा, मो. हैर‍िस 21 रन बनाकर आउट.अथर्व अंकोलेकर की गेंद पर हैर‍िस का स्‍वीप शॉट द‍िव्‍यांश सक्‍सेना ने खूबसूरती से कैच में तब्‍दील क‍िया. भारतीय फील्‍डर खुश. नए बल्‍लेबाज इरफान खान. 35 ओवर में स्‍कोर है 5 व‍िकेट पर 146 रन.

Feb 04, 2020 15:58 (IST)
पाक‍िस्‍तानी पारी का पहला छक्‍का..
33वां ओवर..पाक‍िस्‍तानी पारी का पहला छक्‍का रव‍ि ब‍िश्‍नोई को मोहम्‍मद हैर‍िस ने छक्‍का लगाया. ओवर में 11 रन बने. 33 ओवर में स्‍कोर  139/4.
Feb 04, 2020 15:42 (IST)
रन दौड़ने में गलतफहमी. का‍स‍िम रन आउट
 पाक‍िस्‍तान को चौथा झटका, कास‍िम अकरम (9) रन आउट हुए.दोनों बल्‍लेबाज एक ही छोर पर पहुंचे. नए बल्‍लेबाज मो. हैर‍िस ने चौका लगाकर खाता खोला. 31 ओवर में स्‍कोर 4 व‍िकेट खोकर 123 रन. रोहेल नजीर 41 और मोहम्‍मद हैर‍िस 5 रन पर.

Feb 04, 2020 15:32 (IST)
रोहेल नजीर का चौका..
28वां ओवर...यशस्‍वी जायसवाल को रोहेल नजीर का चौका. 28 ओवर में स्‍कोर 104/3.
Feb 04, 2020 15:29 (IST)
पाक‍िस्‍तान के 100 रन पूरे
27वां ओवर...सुशांत म‍िश्रा की आक्रमण पर वापसी. 26.6 ओवर में पाक‍िस्‍तान के 100 रन पूरे हुए. रोहेल नजीर 31 और कास‍िम अकरम 1 रन पर.
Feb 04, 2020 15:22 (IST)
पाक‍िस्‍तान को तीसरा झटका, हैदर अली आउट
26वां ओवर...भारतीय टीम को व‍िकेट की तलाश. अन‍ियम‍ित गेंदबाज यशस्‍वी जायसवाल ने भारत को द‍िलाई तीसरी कामयाबी. हैदर अली (56) को आउट क‍िया. कैच रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने पकड़ा. भारत के ल‍िए अहम मौके पर म‍िली कामयाबी. नए बल्‍लेबाज कास‍िम अकरम. 26 ओवर में स्‍कोर 96/3.

Feb 04, 2020 15:18 (IST)
25 ओवर में पाक‍िस्‍तान का स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 95 रन
25वां ओवर...अथर्व अंकोलेकर के ओवर में चार रन बने. 25 ओवर में पाक‍िस्‍तान का स्‍कोर 95/2.
Feb 04, 2020 15:13 (IST)
हैदर अली का अर्धशतक पूरा...
24वां ओवर...हैदर अली ने ब‍िश्‍नोई की पहली गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा कि‍या. 70 गेंदों पर नौ चौके लगाए.

Feb 04, 2020 15:12 (IST)
हैदर अली अर्धशतक के करीब..
दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. 23 ओवर के बाद स्‍कोर दो व‍िकेट पर 86 रन. हैदर 49 और रोहेल 26 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 15:04 (IST)
20 ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट पर 77 रन..
20वां ओवर..ब‍िश्‍नोई को हैदर अली ने लगाया चौका. पाक‍िस्‍तान टीम का ध्‍यान अब रनगत‍ि बढ़ाने पर है. ओवर में 6 रन बने. 20 ओवर में स्‍कोर 77/2.
Feb 04, 2020 15:01 (IST)
काफी देर बाद पाक‍िस्‍तान की ओर से लगा 4..
19वां ओवर.. अंकोलेकर की आख‍िरी गेंद पर हैदर अली का चौका. काफी देर बाद पाक‍िस्‍तान की ओर से बाउंड्री लगाई. प‍िछला चौका 14वें ओवर में लगा था. 19 ओवर के बाद स्‍कोर 71/2.

Feb 04, 2020 14:52 (IST)
धीमी गत‍ि से आगे बढ़ रही पाक‍िस्‍तानी पारी..
17वां ओवर...स्‍प‍िनर अथर्व अंकोलकर आक्रमण पर. 17 ओवर में स्‍कोर 60 रन.
Feb 04, 2020 14:49 (IST)
आकाश की गेंद पर रोहेल का कैच छूटा
16वां ओवर...आकाश स‍िंह की चौथी गेंद पर रोहेल का शॉट म‍िडऑन पर खड़े सुशांत म‍िश्रा के जरा सा आगे ग‍िरा. सुशांत इसे कैच में तब्‍दील नहीं कर पाए. मौका हाथ से जाता रहा. 16 ओवसर में स्‍कोर दो व‍िकेट पर 57 रन.
Feb 04, 2020 14:44 (IST)
15 ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट पर 55 रन
15वां ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी के ओवर में 4 रन बने. 15 ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 55 रन. हैदर और रोहेल नजीर क्रीज पर हैं.
Feb 04, 2020 14:37 (IST)
रोहेल नजीर का चौका, पाक‍िस्‍तान 50 रन के पार
14वां ओवर...तेज गेंदबाज आकाश स‍िंह की गेंद पर रोहेल नजीर का चौका..13.2 ओवर में पाक‍िस्‍तान 50 रन के पार. 14 ओवर में स्‍कोर 51/2. हैदर 28 और रोहेल नजीर 12 रन पर नाबाद.
Feb 04, 2020 14:21 (IST)
रोहेल ने चौका लगाकर खाता खोला
11वां ओवर...ब‍िश्‍नोई की तीसरी गेंद पर रोहेल नजीर का चौका. 11 ओवर में स्‍कोर 42/2.
Feb 04, 2020 14:19 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 36 रन
10वां ओवर...सुशांत ने केवल एक रन द‍िया. दो व‍िकेट ग‍िरने से पाक‍िस्‍तान की रन गत‍ि में ग‍िरावट आई है. स्‍कोर 36/2.

Feb 04, 2020 14:14 (IST)
पाक‍िस्‍तान को दूसरा झटका, खाता नहीं खोल पाए फहद
नौवां ओवर..पाक‍िस्‍तान का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, फहद मुनीर खाता भी नहीं खोल सके...बने रव‍ि ब‍िश्‍नोई के श‍िकार.कैच अथर्व अंकोलेकर ने पकड़ा. 9 ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट पर 35 रन. हैदर 25 रन पर और कप्‍तान रोहेल नजीर ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर.

Feb 04, 2020 14:06 (IST)
स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर..
छठा ओवर...लेग स्‍प‍िनर रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर. चौथी गेंद पर हैदर अली का 4. ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर 32/1. हैदर 23 रन पर फहद मुनीर का खाता अभी नहीं खुला है.
Feb 04, 2020 13:58 (IST)
पांच ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 26 रन
पांचवां ओवर...कार्त‍िक को हैदर अली ने चौके लगाए. एक वाइड सहित ओवर में नौ रन बने. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 26 रन.
Feb 04, 2020 13:52 (IST)
चार ओवर में स्‍कोर 17 रन..
चौथा ओवर...सुशांत म‍िश्रा की तेज गेंद हैदर अली के कंधे पर लगी..फ‍िज‍ियो मैदान पर. ओवर में हैदर के चौके सह‍ित 6 रन बने. स्‍कोर 4 ओवर में 17/1.
Feb 04, 2020 13:47 (IST)
तीन ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 11 रन
नए बल्‍लेबाज फहद मुनीर. तीसरा ओवर...कार्त‍िक ने केवल दो रन द‍िए. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 11 रन.
Feb 04, 2020 13:43 (IST)
पाक‍िस्‍तान को पहला झटका, हुरैरा आउट
दूसरा ओवर...बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत म‍िश्रा आक्रमण पर..गेंद की गलत द‍िशा..पहली ही बॉल पर हुरैरा का म‍िडव‍िकेट में चौका. आख‍िरी गेंद पर हुरैरा आउट. सुशांत म‍िश्रा ने द‍िलाई सफलता. कैच द‍िव्‍यांश सक्‍सेना ने पकड़ा. दो ओवर के बाद एक व‍िकेट खोकर 9  रन.

Feb 04, 2020 13:35 (IST)
चौके के साथ खुला पाक‍िस्‍तान का खाता
पहला ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी की तीसरी गेंद पर हैदर अली ने चौका लगाया. पाक‍िस्‍तान का खाता खुला. एक ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 4 रन.

Feb 04, 2020 13:18 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
पाकिस्‍तान U19 : हैदर अली, मोहम्‍मद हुरारा, रोहेल नजीर (कप्‍तान और व‍िकेटकीपर), फहद मुनीर, कास‍िम अकरम, मोहम्‍मद हैर‍िस, इरफान खान, अब्‍बास अफरीदी, ताह‍िर हुसैन, आम‍िर अली और मोहम्‍मद आम‍िर खान.
भारतीय U19 टीम: यशस्‍वी जायसवाल, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना, त‍िलक वर्मा, प्र‍ियम गर्ग (कप्‍तान), ध्रुव जुरेल, स‍िद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रव‍ि ब‍िश्‍नोई,सुशांत म‍िश्रा, कार्त‍िक त्‍यागी और आकाश स‍िंह.
Feb 04, 2020 13:04 (IST)
पाक‍िस्‍तान ने टॉस जीता, पहले बैट‍िंग करेगा
मैच में पाक‍िस्‍तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैट‍िंग का फैसला क‍िया है. भारतीय टीम को पाक‍िस्‍तान की तुलना में ज्‍यादा संतुल‍ित माना जा रहा है.

Feb 04, 2020 12:47 (IST)
प‍िछले वर्ल्‍डकप में भारत ने हराया था पाक‍िस्‍तान को
संयोग देख‍िए, अंडर19 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत वर्ष 2018 के सेमीफाइनल में भी भारत और पाक‍िस्‍तान का आमना-सामना हुआ था तब भारतीय टीम ने पाक‍िस्‍तान को 203 रनों के बउ़े अंतर से मात दी थी. इस मैच में भारत के ल‍िए शुभमन ग‍िल ने शतकीय पारी खेली थी. भारतीय टीम बाद में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर चैंप‍ियन बनी थी.

Feb 04, 2020 12:45 (IST)
अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर..
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका, जापान, न्‍यूजीलैंड और क्‍वार्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराया है जबक‍ि पाक‍िस्‍तान टीम ने अपेक्षाकृत कमजोर टीमों स्‍कॉटलैंड और ज‍िम्‍बाब्‍वे को हराया है जबक‍ि बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ पाक‍िस्‍तानी टीम का मैच बार‍िश भी भेंट चढ़ गया था. बहरहाल, क्‍वार्टर फाइनल में अफगान‍िस्‍तान को छह व‍िकेट से करारी श‍िकस्‍त देते हुए पाक‍िस्‍तान टीम ने सेमीफाइनल में भारत से भ‍िड़ने का हक हास‍िल क‍िया.
Feb 04, 2020 12:44 (IST)
हैलो..आपका स्‍वागत है..
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में च‍िर प्रत‍िद्वंद्वी भारत और पाक‍िस्‍तान के मुकाबले के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. इस मैच को टूर्नामेंट के 'महामुकाबले' के तौर पर देखा जा रहा है.