IND vs RSA, 1st Test: इसलिए Sunil Gavaskar ने R. Ashwin को लेकर नाखुशी जाहिर की

IND vs RSA, 1st Test: इसलिए Sunil Gavaskar ने R. Ashwin को लेकर नाखुशी जाहिर की

IND vs RSA, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन R. Ashwin ने टीम मैनेजमेंट को अच्छा जवाब दिया

खास बातें

  • तीसरे दिन अश्विन ने चटकाए पांच विकेट
  • तीसरे दिन अश्विन- 41-11-128-5
  • अश्विन का प्रहार, दक्षिण अफ्रीकी तार-तार!
विशाखापट्टनम:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. अश्विन (Ravichandran Ashwin) बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं. गावस्कर के मुताबिक भारत जब भी टेस्ट खेलता है, अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी ही चाहिए.

यह भी पढ़ें: डी एल्गर और क्विंटन डि कॉक के शतक के बीच आर. अश्विन ने जड़ा पंजा और...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "अश्विन को टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिलनी चाहिए. उनके साथ बीते कुछ सालों में अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है. 


यह भी पढ़ें:  जो Ravindra Jadeja ने किया, वह 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई लेफ्टआर्म बॉलर नहीं कर सका

इससे उनके खेल पर भी असर हुआ है. जब आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता है तो इसका सीधा असर आपके खेल और मनोबल पर पड़ता है." और अश्विन ने मैच के तीसरे दिन पांच विकेट लेकर गावस्कर के बयान को पूरी तरह से सही साबित किया. 

VIDEO: धोनी के  संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अश्विन ने इस टेस्ट से पहले तक तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में अश्विन ने 345, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं.