IND vs SA: सेंचुरियन टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन का द. अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एंगिडी को मिला यह 'इनाम'

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लु्ंगी एंगिडी को भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में अपने प्रदर्शन को इनाम मिला है.

IND vs SA: सेंचुरियन टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन का द. अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एंगिडी को मिला यह 'इनाम'

सेंचुरियन टेस्‍ट में लुंगी एंगिडी मैन ऑफ द मैच रहे थे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में स्‍थान मिला
  • अपने पहले टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे
  • मोर्केल और मॉरिस की टीम में हुई वापसी
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लु्ंगी एंगिडी को भारतीय टीम के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में अपने प्रदर्शन को 'इनाम' मिला है. भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू होने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए एंगिडी को दक्षिण अफ्रीकी टीम में स्‍थान दिया गया है. गौरतलब है कि 21 साल के एंगिडी ने सेंचुरियन में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और दूसरी पारी में  विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे.वह इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल होने के बावजूद चोट के कारण खेल नहीं सके थे. तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल और हरफनमौला क्रिस मॉरिस भी 15 सदस्यीय टीम में हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर थे.

टीम की कप्‍तानी फॉफ डु प्‍लेसिस करेंगे. दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम में इमरान ताहिर और चाइनामैन तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनरों को भी स्‍थान दिया गया है.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है...
फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के. जोंडो.

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शारदुल ठाकुर. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com