IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले, टीम इंडिया के लिहाज से यह खबर अच्‍छी साबित हो सकती है.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर...

टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखने की चुनौती है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सूखे के कारण पिच पर हो सकता है कम उछाल
  • घरेलू टीम के लिए ऐसी पिच अनुकूल साबित नहीं होगी
  • विकेट उतना हरा नहीं होगा जो द. अफ्रीकी टीम के लिए आदर्श रहे
केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले, टीम इंडिया के लिहाज से यह खबर अच्‍छी साबित हो सकती है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के दौरान न्यूलैंड्स की पिच पर शायद उस तरह के उछाल का सामना नहीं करना पड़े, जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं. दरअसल, कई वर्षों में खराब सूखे ने मैदानकर्मियों के लिये घरेलू टीम के मुफीद पिच तैयार करने में मुश्किल पैदा की हैं. रिपोर्ट के अनुसार लोगों को प्रत्येक दिन 87 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.

न्यूलैंड्स में बोरहोल-वाटर सप्लाई प्रणाली है लेकिन मैदानकर्मी इवान फ्लिंट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि चीजें पेचीदा हो सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘पिच पर हम आमतौर पर प्रत्येक दिन बोरहोल सप्लाई से पानी दे रहे हैं. लेकिन आउटफील्ड पर हमने एक हफ्ते में केवल दो बार ही पानी दिया है इसलिये यह थोड़ी सूखी होगी और उतनी हरी नहीं होगी जितनी हम इसे देखना चाहते थे.’

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ फ्लिंट ने कहा, ‘चुनौती यह है कि हमें घास विकेट पर छोड़नी पड़ेगी, जो पतली घास है ताकि इसमें तेजी रहे. लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गेंद इतनी ग्रिप और टर्न नहीं करे. आदर्श रूप से हमें सुबह में थोड़ी बारिश की जरूरत है और फिर दोपहर में धूप की. मुझे नहीं पता कि हमें इसे मिलने में कितने दिन लगेंगे.’क्यूरेटर को हालांकि फिर भी उम्मीद है कि वे सख्त उछाल भरी पिच तैयार कर सकते हैं. (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com