IND VS SA: वनडे सीरीज में हारकर भी यहां जीत गए दक्षिण अफ्रीकी, तोड़ डाले पिछले 'सभी रिकॉर्ड'

वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के इस रिकॉर्ड से बीसीसीआई को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है

IND VS SA: वनडे सीरीज में हारकर भी यहां जीत गए दक्षिण अफ्रीकी, तोड़ डाले पिछले 'सभी रिकॉर्ड'

आयोजन से जुड़े लोगों को रकम का चेक सौंपते प्रायोजक

खास बातें

  • यह टीम इंडिया का असर है!
  • सीखो बीसीसीआई सीखो!
  • पिछली बार से करीब तीन गुना रकम मिली
नई दिल्ली:

युवा 23 साल के एडेन मार्करैम की कप्तानी में खेली दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही 5-1 से मात खानी पड़ी हो,  लेकिन जोहानिसबर्ग में 10 फरवरी को पिंक-डे पर खेले गया मुकाबला मेजबानों के लिए अलग-अलग पहलू से लकी साबित हुआ. जहां डकवर्थ लुइस से उसने यह मैच 15 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीता था, तो अभी तक पिंक-डे पर डोनेशन से होने वाली आमदनी में पिछले सभी पांचों रिकॉर्ड टूट गए हैं. 

अब यह तो आप जानते ही हैं कि  इस दिन खेले गया डे-नाइट मुकाबला कैसे गुलाबी-गुलाबी हो गया था. खिलाड़ियों की ड्रेस से लेकर मैदान की हर चीज गुलाबी थी. वजह यह थी कि ब्रेस्ट कैंसर अभियान के लिए पैसा जुटाने के लिए इस मैच को मकसद बनाया गया था. आयोजकों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड और खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. चलिए पहले आपको बता दें कि इस मैच से पहले पिछले पांच मैचों में डोनेशन से कितनी आमदनी हुई थी. 

यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: पिंक-डे पर नहीं टूटी दक्षिण अफ्रीका की विजयी परंपरा, चौथे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया


मैच                            तारीख                   कमाई (रुपयों में)
बनाम पाकिस्तान      17 मार्च 2013                   3,75,00

बनाम भारत          5 दिसम्बर 2013                  5,00000

बनाम विंडीज        18 जनवरी, 2015               6,00000

बनाम इंग्लैंड         12 फरवरी 2016               7,79,000

बनाम श्रीलंका        4 फरवरी 2017                6,00000


VIDEO : सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली शतक बनाने के बाद
भारत के खिलाफ 10 फरवरी को खेले गए इस मैच में आयोजकों को डोनेशन के रूप में 17,00000 लाख रुपये डोनेशन के रूप में आए और पिछली बार की तुलना में तीन गुना रकम आई. निश्चित ही दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का यह कदम सराहनीय है. और बीसीसीआई को भी इस बाबत सबक लेने की जरुरत है. 



 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com