हार्दिक पंड्या के इसी लापरवाही भरे अंदाज पर मांजरेकर और गावस्कर उन पर बरसे हैं.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! क्रिकेट में यह बाद बहुत ही अच्छी तरह से लागू होती है. युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा ही हुआ. हार्दिक पंड्या ने बेपरवाही से ज्यादा आरामतलबी दिखाई, जो उन्हें रन आउट करा गई, लेकिन अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर ने इसे हार्दिक पंड्या का घमंड करार दिया. वहीं, इस दिग्गज क्रिकेटर के अलावा महान कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक के अंदाज को अक्षम्य करार दिया.
Early lesson for Hardik Pandya that this game will come to bite you back if you let confidence become arrogance.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 15, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA: यहां विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, पर नहीं दे सके 'मॉडर्न ब्रेडमैन' को मात
लेकिन अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे और नामी गिरामी कमेंटेटर संजय मांजरेकर हार्दिक की आलोचना करने में सुनील गावस्कर से मीलों आगे निकल गए. मांजेरकर ने कमेंटरी के दौरान कहा , 'आत्मविश्वास और अहंकार के बीच एक महीन रेखा होती है. आप सचिन तेंदुलकर को देखिए कि वह कितने अति प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, लेकिन उनके भीतर कभी भी अहंकार नहीं था', मांजरेकर बोले, 'यह पंड्या का अहंकार हो सकता है, जिसने उन्हें वापस लौटने में आरामतलब बनाने में योगदान दिया'
VIDEO : दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली.
वास्तव में हार्दिक पंड्या के आउट होने के अंदाज से करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को बहुत ही निराशा हुई, लेकिन जिस अंदाज में गावस्कर और संजय मांजरेकर ने उन पर निशाना साधा है, वह उससे सबक लेते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
Advertisement
Advertisement