India vs Sri lanka ICC Women’s T20I World Cup Highlights: शैफाली वर्मा ने फ‍िर खेली तूफानी पारी, श्रीलंका से सात व‍िकेट से जीती भारतीय टीम

India vs Sri lanka T20I: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप में आज यहां श्रीलंका को सात व‍िकेट से पराज‍ित कर द‍िया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप में शीर्ष स्‍थान पर रही. मैच में भारत के ल‍िए राधा यादव ने जहां चार व‍िकेट ल‍िए, वहीं युवा सनसनी शैफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 47 रन की जोरदार पारी खेली.

India vs Sri lanka ICC Women’s T20I World Cup Highlights: शैफाली वर्मा ने फ‍िर खेली तूफानी पारी, श्रीलंका से सात व‍िकेट से जीती भारतीय टीम

IND vs SL T20I: भारत के ल‍िए शैफाली वर्मा ने 47 रन की जोरदार पारी खेली

India vs Sri lanka T20I: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप (ICC Womens T20 World Cup 2020) में आज यहां अपने आख‍िरी ग्रुप मैच में श्रीलंका (India Women vs Sri Lanka Women) को सात व‍िकेट से पराज‍ित कर द‍िया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप में शीर्ष स्‍थान पर रही. हरमनप्रीत कौर की टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्‍थान बना चुकी है. मैच में भारत के ल‍िए राधा यादव (Radha Yadav) ने जहां चार व‍िकेट ल‍िए, वहीं युवा सनसनी शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 34 गेंदों पर 47 रन की जोरदार पारी खेली. श्रीलंका की ओर से द‍िए गए 114 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन व‍िकेट खोकर ही हास‍िल कर ल‍िया. श्रीलंका के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के ल‍िए शैफाली और स्‍मृत‍ि की जोड़ी ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 34 रन जोड़े. स्‍मृत‍ि (17)आउट होने वाली पहली बल्‍लेबाज रहीं. कप्‍तान हरमनप्रीत का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वे 14 गेंद पर 15 रन बनाकर दूसरे व‍िकेट के रूप में आउट हुईं. भारत ने तीसरा व‍िकेट शैफाली वर्मा (47 रन, 34 गेंद, सात चौके और एक छक्‍का) के रूप में गंवाया, ज‍िन्‍हें रनआउट ओवर पवेल‍ियन लौटना पड़ा. दीप्‍त‍ि शर्मा और जेम‍िमा रॉड्र‍िग्‍स ने नाबाद रहते हुए 14.4 ओवर में भारत को जीत तक पहुंचा द‍िया. इससे पहले, मेलबर्न के जंक्‍शन ओवर मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम न‍ियम‍ित अंतराल में व‍िकेट गंवाती रही. ओपनर और कप्‍तान चामारी अटापट्टू (33 रन, 24 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) को छोड़कर उसका कोई बल्‍लेबाज अच्‍छी पारी नहीं खेल सका. भारत की ओर से राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्‍होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर चार व‍िकेट झटके. राजेश्‍वरी गायकवाड़ भी दो व‍िकेट लेने मे सफल रहीं. दीप्‍त‍ि शर्मा, श‍िखा पांडे और पूनम यादव को एक-एक व‍िकेट म‍िला. चार व‍िकेट लेने वाली राधा यादव को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

SCORECARD

Score Updates Between India vs Sri lanka ICC Women's T20I World Cup, straight from Melbourne

Feb 29, 2020 12:17 (IST)
सात व‍िकेट से जीता भारत
14.4 ओवर में भारतीय टीम ने लक्ष्‍य हास‍िल क‍िया. दीप्‍त‍ि ने लगाया व‍िजयी चौका. भारतीय टीम सात व‍िकेट से जीती.जेम‍िमा और दीप्‍त‍ि 15-15 रन बनाकर नाबाद रहीं. मैच में चार व‍िकेट लेने वाली राधा यादव प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं.

Feb 29, 2020 12:11 (IST)
भारत जीत के करीब
14वें ओवर में 5 रन बने. भारत को जीत के ल‍िए पांच रन की जरूरत. जेम‍िमा 13 और दीप्‍त‍ि 10 रन पर नाबाद.
Feb 29, 2020 12:08 (IST)
जेम‍िमा का चौका, भारत 100 रन के पार
13 वां ओवर...स‍िरीवर्धने की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर जेम‍िमा ने भारत को 100 रन के पार पहुंचाया. भारत की जीत में अब औपचार‍िकता ही बाकी रह गई है. 13 ओवर में स्‍कोर 104/3.
Feb 29, 2020 12:03 (IST)
भारत का स्‍कोर 100 रन के करीब
12वां ओवर...कवीक्षा द‍िलहारी की गेंद पर दीप्‍त‍ि शर्मा का स्‍वीप शॉट से चौका...ओवर में 6 रन बने. दीप्‍त‍ि 6 और जेम‍िमा 3 रन पर हैं नाबाद. स्‍कोर 95/3.
Feb 29, 2020 11:58 (IST)
शैफाली वर्मा 47 रन बनाकर आउट
शैफाली वर्मा (47) फ‍िर अर्धशतक चूकीं, रन आउट होकर पवेल‍ियन लौटीं.34 गेंदों पर 47 रन बनाए, ज‍िसमें सात चौके और एक छक्‍का रहा. नई बल्‍लेबाज दीप्‍त‍ि शर्मा.
Feb 29, 2020 11:53 (IST)
भारत का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, हरमनप्रीत आउट
10वां ओवर..हरमनप्रीत फ‍िर बड़ा स्‍कोर बनाने में नाबाम. 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट. दो चौके और एक छक्‍का लगाया. स‍िरीवर्धने की गेंद पर करुणारत्‍ने ने पकड़ा कैच. नई बल्‍लेबाज जेम‍िमा रॉड्र‍िग्‍स. 10 ओवर में स्‍कोर 86/2
.
Feb 29, 2020 11:48 (IST)
9वें ओवर में बने 7 रन
पारी का नौवां ओवर..सात रन बने. शैफाली 30 गेंदों पर 41 और हरनमप्रीत 12 गेंदों पर 15 रन बना चुकी हैं.

Feb 29, 2020 11:45 (IST)
हरमनप्रीत भी अटैक पर, ओवर में लगाया एक छक्‍का, दो चौके
पारी का आठवां ओवर..अटापटटू पर हरमनप्रीत ने बोला हमला. ओवर में दो चौके और एक छक्‍का लगाया. ओवर में 15 रन बने. स्‍कोर 67/1. शैफाली 34 और हरमनप्रीत 15 रन पर. भारतीय टीम मजबूती के साथ जीत की ओर बढ़ रही है.
Feb 29, 2020 11:40 (IST)
भारतीय टीम के 50 रन पूरे
भारत के 50 रन 6.1 ओवर में बने. सातवें ओवर में 3 रन बने. स्‍कोर 52/1.
Feb 29, 2020 11:37 (IST)
शैफाली ने ओवर में लगाया छक्‍का और दो चौके
छठा ओवर...स‍िरीवर्धने के ख‍िलाफ शैफाली का हल्‍लाबोल..एक छक्‍का और दो चौके जड़े. ओवर में 15 रन बने. शैफाली 31 और हरमनप्रीत ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर. स्‍कोर 49/0.
Feb 29, 2020 11:33 (IST)
भारत का पहला व‍ि‍केट ग‍िरा, स्‍मृत‍ि आउट
पांचवां ओवर...भारत को लगा पहला झटका, स्‍मृत‍ि मंधाना 17 रन बनाकर आउट. प्रबोध‍िनी ने कवीक्षा द‍िलहारा से कैच कराया. पांच ओवर में स्‍कोर 34/1.

Feb 29, 2020 11:29 (IST)
स्‍मृत‍ि मंधाना का 4
चौथा ओवर..चामारा अटापट्टू को स्‍मृत‍ि का चौका, स्‍कोर 33/0.
Feb 29, 2020 11:26 (IST)
फ‍िर छूटा शैफाली का कैच..
तीसरा ओवर..संदीपनी ने अपनी ही गेंद पर शैफाली का कैच छोड़ा. ओवर में स्‍मृत‍ि मंधाना ने चौथी और पांचवीं गेंद पर जड़ा चौका. ओवर में 11 रन बने. तीन ओवर में स्‍कोर 27/0.
Feb 29, 2020 11:22 (IST)
दूसरा ओवर..कैच छूटने के बाद शैफाली ने जड़े दो चौके..
दूसरा ओवर स‍िरीवर्धने ने फेंका..तीसरे गेंद पर शैफाली का कैच छूटा. ओवर की चौथी और आख‍िरी गेंद पर  शैफाली ने जड़ा चौका. ओवर में 10 रन बने. स्‍कोर 16/0. शैफाली 13 और स्‍मृत‍ि 2 रन पर.

Feb 29, 2020 11:14 (IST)
भारत की पारी शुरू, पहली गेंद पर शैफाली का 4
भारत की पारी शुरू, शैफाली वर्मा और स्‍मृत‍ि मंधाना क्रीज पर. जोरदार फॉर्म में चल रही शैफाली ने पारी की पहली ही गेंद पर प्रबोध‍िनी को जड़ा 4. एक ओवर में स्‍कोर 6/0.
Feb 29, 2020 11:10 (IST)
20 ओवर में श्रीलंका का स्‍कोर 113/9
20वां ओवर...श्रीलंका को नौवां झटका, श‍िखा पांडे ने संदीपनी को खाता भी नहीं खोलने द‍िया. संदीपनी बोल्‍ड हुईं. 20 ओवर में श्रीलंका का स्‍कोर 113/9.
Feb 29, 2020 10:55 (IST)
श्रीलंका का नौवां व‍िकेट ग‍िरा
श्रीलंका को नौवां झटका, श‍िखा पांडे ने संदीपनी को खाता भी नहीं खोलने द‍िया
Feb 29, 2020 10:53 (IST)
श्रीलंका का आठवां व‍िकेट ग‍िरा
श्रीलंका को आठवां झटका, नीलाक्षी ड‍िस‍िल्‍वा बनीं पूनम यादव की श‍िकार. कैच हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा. इससे पहले श्रीलंका के 100 रन 18.1 ओवर में पूरे हुए.
Feb 29, 2020 10:50 (IST)
दीप्‍त‍ि के ओवर में बने 6 रन
18वां ओवर..दीप्‍त‍ि शर्मा के ओवर में 6 रन बने. स्‍कोर 99/7.

Feb 29, 2020 10:44 (IST)
17 ओवर में श्रीलंका 93/7
17वां ओवर..श‍िखा पांडे आक्रमण पर...कव‍िशा द‍िलहारी का चौका. ओवर में आए 9 रन, स्‍कोर 93/7.

Feb 29, 2020 10:38 (IST)
अनुूष्‍का संजीवनी आउट, श्रीलंका को सातवां झटका
16वां ओवर..राधा यादव कर रहीं बॉल‍िंग..दूसरी गेंद पर अनुष्‍का संजीवनी (1) को एलबीडब्‍ल्‍यू क‍िया. ओवर में 4 रन बने. 16 ओवर में स्‍कोर 84/7.कव‍िशा द‍िलहारी और न‍िलाकशी ड‍िस‍िल्‍वा क्रीज पर.

Feb 29, 2020 10:33 (IST)
श्रीलंका का छठा व‍िकेट ग‍िरा
श्रीलंका को छठा झटका, स‍िरीवर्धने 13 रन बनाकर आउट. राजेश्‍वरी गायकवाड़ की गेंद पर वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि ने कैच पकड़ा. 15 ओवर में स्‍कोर 80/6. लगातार ग‍िरते जा रहे श्रीलंका के व‍िकेट.
Feb 29, 2020 10:31 (IST)
श्रीलंका को लगा पांचवां झटका, करुणारत्‍ने आउट
श्रीलंका का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा, करुणारत्‍ने (7) बनीं राधा यादव की श‍िकार. कैच वेदा कृष्‍णमूर्त‍ि ने पकड़ा. 14 ओवर में स्‍कोर 76/5.
Feb 29, 2020 10:27 (IST)
13 ओवर में स्‍कोर 73/4
13 वां ओवर..हंस‍िमा का कैच राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा. ओवर की आख‍िरी गेंउद पर स‍िरीवर्धने का चौका. 13 ओवर में स्‍कोर 73/4.स‍िरीवर्धने 10 और करुणारत्‍ने 6 रन पर नाबाद.
Feb 29, 2020 10:21 (IST)
12 ओवर में स्‍कोर 66/4
12वां ओवर..छह रन बने. स्‍कोर 66/4
Feb 29, 2020 10:17 (IST)
हस‍िनी आउट, चौथा व‍िकेट ग‍िरा
10.3 ओवर...श्रीलंका को चौथा झटका, हस‍िनी परेरा (7)को राधा यादव ने व‍िकेटकीपर तान‍िया भाट‍िया से कैच कराया.
Feb 29, 2020 10:13 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर 52/3
10वां ओवर...पूनम यादव के ओवर में दो रन बने, स्‍कोर 52/3.
Feb 29, 2020 10:11 (IST)
श्रीलंका के 50 रन पूरे
श्रीलंका टीम के 50 रन 8.5 ओवर में पूरे. हंस‍िमा करुणारत्‍ने 1 और हस‍िनी परेरा ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर.
Feb 29, 2020 10:07 (IST)
अटापट्टू छक्‍का लगाने के बाद अगली गेंद पर आउट
राधा यादव का स्‍वागत अटापट्टू ने छक्‍का लगाकर किया. अगली गेंद पर राधा ने उन्‍हें आउट कर द‍िया. अटापट्टू 33 रन बनाकर पवेल‍ियन लौटी, कैच श‍िखा पांडे ने पकड़ा.
Feb 29, 2020 10:02 (IST)
श्रीलंका का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा
श्रीलंका को दूसरा झटका, मडावी (12) को गायकवाड़ ने बोल्‍ड क‍िया. इस ओवर में कोई रन नहीं बना और भारत को एक व‍िकेट म‍िला. स्‍कोर 42/2.
Feb 29, 2020 10:00 (IST)
पूनम यादव आक्रमण पर
सातवां ओवर..पूनम यादव को आक्रमण पर लाया गया. आख‍िरी गेंद पर अटापट्टू का 4. स्‍कोर 42/1
Feb 29, 2020 09:58 (IST)
दीप्‍त‍ि का कसा हुआ ओवर, तीन रन बने
छठा ओवर..दीप्‍त‍ि शर्मा ने केवल तीन रन द‍िए. स्‍कोर 35/1.
Feb 29, 2020 09:53 (IST)
अटापट्टू का एक और 4
पांचवां ओवर...राजेश्‍वरी को आक्रमण पर लाया गया. ओवर की तीसरी गेंद पर अटापट्टू का 4. ओवर में 7 रन बने, स्‍कोर 32/1. अटापट्टू 17 गेंदों पर 22 रन बना चुकी हैं.
Feb 29, 2020 09:50 (IST)
चौथा ओवर, लगे दो चौके
चौथा ओवर श‍िखा ने क‍िया. महंगे रहे इस ओवर की पहली गेंद पर मडावी और आख‍िरी गेंद पर अटापट्टू ने चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. स्‍कोर 25/1. अटापट्टू 16 और मडावी 7 रन पर.
Feb 29, 2020 09:42 (IST)
श्रीलंका का पहला व‍िकेट ग‍िरा
श्रीलंका को पहला झटका, त‍िमाश‍िनी को दीप्‍त‍ि शर्मा ने आउट क‍िया.श्रीलंका को पहला झटका, त‍िमाश‍िनी को दीप्‍त‍ि शर्मा ने आउट क‍िया. उमेशा त‍िमाश‍िनी (2) को राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने कैच क‍िया. नई बल्‍लेबाज हर्ष‍िता मडावी.
Feb 29, 2020 09:40 (IST)
दो ओवर के बाद स्‍कोर 12 रन
दूसरा ओवर श‍िखा ने क‍िया. ओवर में छह रन बने
Feb 29, 2020 09:37 (IST)
श्रीलंका की बैट‍िंग शुरू
श्रीलंका की टीम पहले बैट‍िंग कर रही है. चामरी अटापट्टू और उमेशा त‍िमाश‍िनी क्रीज पर. एक ओवर के बाद स्‍कोर  6/0. दीप्‍त‍ि के ओवर की चौथी गेंद पर अटापट्टू ने जड़ा चौका..श्रीलंका ने टॉस जीतकर मैच में पहले बैट‍िंग का न‍िर्णय क‍िया है.