IND vs WI 1st ODI: Virat Kohli ने टीम इंड‍िया की हार का यह बताया कारण...

IND vs WI 1st ODI: Virat Kohli ने टीम इंड‍िया की हार का यह बताया कारण...

India vs West Indies: चेन्‍नई में व‍िराट कोहली की टीम इंड‍िया को 8 व‍िकेट की हार का सामना करना पड़ा

खास बातें

  • रेगुलर पांचवां गेंदबाज न होने की बात मानी
  • श‍िवम और केदार ने न‍िभाई थी पांचवें बॉलर की ज‍िम्‍मेदारी
  • वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन को सराहा
चेन्नई:

IND vs WI 1st ODI: वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (India vs West Indies, 1st ODI)व‍िराट कोहली की टीम इंड‍िया के ल‍िए न‍िराशाजनक रहा. चेन्‍नई में खेले गए मैच में 50 ओवर में 287 रन का स्‍कोर बनाने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा. व‍िपक्षी टीम के बल्‍लेबाज श‍िमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और शाई होप (Shai Hope) ने शतक जड़ते हुए टीम इंड‍िया को आठ व‍िकेट की हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया. इस जीत के साथ ही वेस्‍टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जीत का श्रेय द‍िया. उन्‍होंने पांचवें गेंदबाज के रूप में मजबूत व‍िकल्‍प न होने को भी हार का कारण माना. व‍िराट ने  कहा कि धीमी पिच होने के कारण टीम प्रबंधन को गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त लगे थे. भारत मैच में चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली क्योंकि शिवम दुबे (7.5 ओवर में 68 रन) और केदार जाधव (एक ओवर में 11 रन) प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

पाक‍िस्‍तान-श्रीलंका टेस्‍ट ड्रॉ पर आबिद अली ने कर डाला बड़ा कारनामा..

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमें लगा कि गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त होंगे विशेषकर तब जबकि पिच धीमा खेल रही थी और केदार एक विकल्प था, लेकिन दूधिया रोशनी में यह (पिच) अलग तरह से खेली.' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. तेज गेंदबाज गेंद पर अच्छी पकड़ नहीं बना पा रहे थे. हेटमेयर ने बेहतरीन पारी खेली और होप ने भी.' टीम इंड‍िया के कप्‍तान ने भारतीय पारी में अर्धशतक जड़कर उसे शुरुआती झटकों से उबारने वाले श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं और रोहित आज नहीं चल पाए और ऐसे में उन दोनों के पास मौका और उन्होंने धीमी पिच पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.' रवींद्र जडेजा के आउट होने के बारे में कोहली ने कहा, ‘क्षेत्ररक्षक ने अपील की? अंपायर ने कहा ‘नाट आउट.'मैदान के बाहर बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते की वहां क्या हुआ. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा.'


दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के कप्तान क‍िरेन पोलार्ड (Kieron Pollard)ने मैन ऑफ द मैच रहे श‍िमरॉन हेटमायर की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने जडेजा के रन आउट मामले को तूल नहीं दिया. पोलार्ड ने कहा, ‘हेटमायर  आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन यह अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को समझने का मामला था. टीम प्रबंधन को उन पर पूरा भरोसा था.'जडेजा के रन आउट के बारे में उन्होंने कहा, ‘आखिर में सही फैसला हुआ जो कि महत्वपूर्ण है. हमने अपील की और अंपायर ने उस समय सही फैसला नहीं किया लेकिन आखिर में उचित फैसला हो गया.'हेटमायर को उनकी 139 रन की धांसू पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि वह फॉर्म में वापसी करके खुश हैं. हेटमेयर ने कहा, ‘यह शतक मेरे लिये काफी मायने रखता है क्योंकि मैंने पिछला शतक साल के शुरू में लगाया था. मैंने खुद पर भरोसा रखा और अपनी रणनीति पर अच्छी तरह अमल किया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: प‍िंक बॉल टेस्‍ट को लेकर ऋद्धिमान साहा से बातचीत