IND vs WI 2nd ODI: 'रनमशीन' विराट कोहली को ICC ने दिया यह 'खास' सम्‍मान

उन्‍होंने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए, होमग्राउंड पर चार हजार रन पूरे करने की उपलिब्‍ध हासिल की और कैलेंडर ईयर में 11वीं पारी में ही 1000 रन का आंकड़ा छू लिया.

IND vs WI 2nd ODI: 'रनमशीन' विराट कोहली को ICC ने दिया यह 'खास' सम्‍मान

विराट कोहली ने बनाया नया कीर्तिमान

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने बुधवार को विशाखापट्टनम में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक और जबरदस्‍त पारी खेली. उन्‍होंने मैच में नाबाद 157 रन ( 129 गेंद, 13 चौके और चार छक्‍के) बनाए और भारतीय टीम को 50 ओवर में 300 रन के पार पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई. इन दिनों विराट जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वे जल्‍द ही क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अपनी आज की पारी के दौरान ही विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए. उन्‍होंने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए, होमग्राउंड पर चार हजार रन पूरे करने की उपलिब्‍ध हासिल की और कैलेंडर ईयर में 11वीं पारी में ही 1000 रन का आंकड़ा छू लिया. रनमशीन कोहली की उपलब्धियों को सम्‍मान देते हुए क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल का कवर पेज कोहली को समर्पित किया.
 

8jfpheu8


गौरतलब है कि विराट ने सीरीज के पहले वनडे में भी 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और वे मैन ऑफ द मैच रहे थे. विराट अब तक वनडे मैचों में 37 शतक बना चुके हैं और इस मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं. सचिन के वनडे मैचों में 49 शतक हैं. यही नहीं विराट अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 शतक जड़ चुके हैं. कोहली को दूसरे वनडे से पहले 10 हजार वनडे रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 81 रन की जरूरत थी. वे 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को 'इंसान' नहीं समझता ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, कह डालीं ऐसी बातें

इस सूची में उनके बाद सौरव गांगुली (263 पारियां), रिकी पोंटिंग (266), जाक कैलिस (272), महेंद्र सिंह धोनी (273), ब्रायन लारा (278) का नंबर आता है. वनडे में सबसे तेज 8000 रन (175 पारियां) और 9000 रन (194 पारियां) का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है. कोहली वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने. भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं. धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाये हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये 51 रन की दरकार है. धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाये थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी' क्लब में शामिल हो गये थे.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd ODI: सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा..

कोहली ने इसके अलावा सबसे कम पारियों में स्वदेश में 4000 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन के दो अन्य रिकार्ड भी अपने नाम लिखवाये जो अब तक तेंदुलकर के नाम पर दर्ज थे. कोहली को 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिये केवल 30 रन की दरकार थी. वह तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने इसके लिये केवल 78 पारियां खेली. इस मामले में भी उन्होंने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 92 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. धोनी ने 99, ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स ने 103, दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने 109 और आस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने 110 पारियों में स्वदेश में 4,000 रन पूरे किए थे. धोनी के स्वदेश में बनाये गये रनों में एशिया एकादश की तरफ से बनाये गये रन शामिल नहीं हैं.

VIDEO: भारत की सबसे बड़ी जीत पर अजय रात्रा की प्रतिक्रिया.


एबी डिविलियर्स ने भी दक्षिण अफ्रीका में 4000 से अधिक रन बनाए हैं लेकिन इनमें 63 रन अफ्रीका एकादश की तरफ से एशिया एकादश के खिलाफ बनाए गये थे. अगर इन रनों को शामिल किया जाता है तो डिविलियर्स ने केवल 91 पारियों में स्वदेश में 4,000 रन पूरे कर दिये थे. इस धाकड़ बल्लेबाज ने वैसे दक्षिण अफ्रीकी की तरफ से अपनी सरजमीं पर 3994 रन बनाये हैं. कोहली ने अपनी पारी के दौरान तेंदुलकर का एक अन्य रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com