Ind vs Wi 3rd T20: इस वजह से Rohit Sharma अभी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचना नहीं चाहते

Ind vs Wi 3rd T20: इस वजह से Rohit Sharma अभी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचना नहीं चाहते

मुंबई:

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस समय उनका ध्यान बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी टी-20 मैच (प्रिव्यू) पर है जो तीन मैचों की सीरीज के विजेता का फैसला करेगा. भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. विंडीज ने हालांकि दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच को निर्णायक बना दिया है.

यह भी पढ़ें: रोहित भाई के शब्दों ने मुझे प्रेरित किया, शिवम दुबे ने कहा

रोहित ने मंगलवार को कहा, "देखिए, मैं लगातार यह नहीं कह सकता कि हम टी-20 विश्व कप के लिए टीम बना रहे हैं. यह अभी दूर है. हमें इस समय सीरीज जीतने पर ध्यान देना है और यह हमें अच्छी स्थिति में रखेगी और आगे ले जाएगी." सीमित ओवरों में टीम के उप-कप्तान रोहित ने कहा कि इस समय टीम को अपने बेसिक्स को बेहतर कर मैच जीतने की जरूरत है, ताकि वह विश्व कप की तैयारी कर सकें.


VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, "अगर हम लगातार मैच जीतते रहे, लगातार अच्छी चीजें करते रहे, तो टीम का संयोजन अपने आप बन जाएगा."