ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी..

अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है.

ICC U19 World Cup: अब तक 9 बार भारत और पाक‍िस्‍तान का हुआ है सामना, जानें कब क‍िस टीम का पलड़ा रहा भारी..

ICC U19 world cup में अब तक भारत और पाक‍िस्‍तान का अब तक 9 बार मुकाबला हुआ है

ICC U19 World Cup 2020 Semi-Final:  क्रिकेट इतिहास की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान की टीमें (India U19 vs Pakistan U19)  मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. इस मैच पर दुन‍ियाभर के क्र‍िकेटप्रेम‍ियों की नजर ट‍िकी हुई है. जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, उसे फाइनल में प्रवेश म‍िलेगी जबक‍ि हारने वाली टीम के टूर्नामेंट में सफर पर व‍िराम लग जाएगा. सीनियर टीमों का मैच होता है तो जबरदस्त हो-हल्ला होता है लेकिन युवा टीमों के इस मैच को लेकर अधिक हो-हल्ला नहीं है. वैसे इससे इस मैच की अहमियत कम नहीं होती और दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी 'फाइनल' से कम नहीं होगा. भारत चार बार अंडर19 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन रह चुका है और इस बार भी उसे ख‍िताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. प्र‍ियम गर्ग की टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही भारतीय टीम को पाक‍िस्‍तान के मुकाबले संतुल‍ित माना जा रहा है.

U19 World Cup: कार्त‍िक और आकाश चमके, ऑस्‍ट्रेल‍िया को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

अंडर 19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाक‍िस्‍तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाक‍िस्‍तान का पलड़ा भारी है. पाक‍िस्‍तान टीम ने अंडर19 वर्ल्‍डकप में अब तक पांच बार पाक‍िस्‍तान को हराया है. भारतीय टीम इस मामले में बहुत पीछे नहीं है, उसे चार बार टूर्नामेंट में पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ जीत म‍िली है. कल के मुकाबले में भारतीय टीम यद‍ि जीती तो दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का स्‍कोर 5-5 से बराकर हो जाएगा. भारतीय टीम के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह क‍ि प‍िछले तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाक‍िस्‍तान पर श्रेष्‍ठता हास‍िल करते हुए उसे पटखनी दी है. भारत ने 2012 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप  में पाक‍िस्‍तान को एक व‍िकेट से, 2014 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 40 रन से और 2018 के अंडर-19 वर्ल्‍डकप में पाक‍िस्‍तान को 203 रनों की करारी हार दी थी. 2018 के वर्ल्‍डकप में पृथ्‍वी शॉ भारतीय टीम के कप्‍तान थे और बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया था.


दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्‍डकप में अब तक हुए मैचों का व‍िवरण इस प्रकार है...

अंडर19 वर्ल्‍डकप 1988: पाक‍िस्‍तान ने 68 रनों से जीत हास‍िल की थी.
अंडर19 वर्ल्‍डकप 1998: भारत ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2002:पाक‍िस्‍तान ने 2 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2004 : पाक‍िस्‍तान ने 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2006: पाक‍िस्‍तान ने 38 रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2010:पाक‍िस्‍तान ने दो व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2012 : भारत ने एक व‍िकेट से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2014: भारत ने 40  रन से जीत हास‍िल की
अंडर19 वर्ल्‍डकप 2018 : भारत ने 203 रनों से जीत हास‍िल की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड