मोमबत्ती और दीपक जलाकर क्रिकेटरों ने Coronavirus के खिलाफ के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई, देखें Photos

भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई.. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं.

मोमबत्ती और दीपक जलाकर क्रिकेटरों ने Coronavirus के खिलाफ के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई, देखें Photos

क्रिकेटरों ने Coronavirus के खिलाफ के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई

खास बातें

  • दीपक जलाकर क्रिकेटरों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई
  • सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली सभी ने घरों में जलाए दीये
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से दीये जलाने की अपील की थी
दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई.. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), मुख्य कोच रवि शास्त्री,  वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना (Suresh raina) और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई। तेंदुलकर ने निस्वार्थ सेवा के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें सभी के हाथों में मोमबत्ती थी. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ भाव से हमारे आसपास के इलाकों और अस्पतालों में साफ-सफाई करके प्रभावित इलाकों को संक्रमण मुक्त करने और वायरस को निष्प्रभावी करने के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हैं.''

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी और पत्नी अनुष्का शर्मा की दीपक जलाते हुए फोटो पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘‘एक साथ की गयी प्रार्थना से फर्क पड़ता है. प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्रार्थना, एकजुट रहिये. '' उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने भगवान से प्रार्थना की कि उन लोगों का पीड़ा खत्म कीजिये जो अपने परिवार के बिना ही जान गंवा रहे हैं, उन जरूरतमंदों के लिये प्रार्थना की जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गयी है, उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिये जो दिन रात सेवा में लगे हैं और अन्य लोगों का जीवन बचा रहे हैं, उन लोगों के लिये जो अपने भविष्य और नौकरी को लेकर अनिश्चित हैं. '' कोहली ने लिखा, ‘‘इसलिये आज रात मैंने हर किसी के लिये अतिरिक्त प्रार्थना की और पूरे भारत के साथ दीपक जलाये और हम सभी ने एक दूसरे के लिये प्रार्थना की. प्रार्थना कभी भी बेकार नहीं जातीं. ''

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं पुलिस, सुरक्षा बल और राज्य सरकार के नायकों को सलाम करता हूं। हम इस समय टीम की तरह एकजुट हैं. ''


सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘अपना योगदान दे रहे प्रत्येक व्यक्ति के साथ एकजुटता दिखाते हुए। इस लड़ाई में हम सब साथ हैं और जल्द इससे उबर जाएंगे। ओम शांति, शांति, शांति.'' अश्विन ने अपने पड़ोस का वीडियो डालते हुए ट्वीट किया, ‘‘नौ बजे, नौ मिनट, दीपक जलाओ।'' पटाखे जलाने के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं हैरान हूं कि लोग पटाखे कहां से ले आए।''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रैना ने लिखा, ‘‘एकजुट हो जाएं और इस मुश्किल समय से पार पाएं जिसका सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. भारत हम ऐसा कर सकते हैं.''इरफान पठान ने लिखा, ‘‘लोगों ने जब तक पटाखे फोड़ना शुरू नहीं किया तब तक चीजें कितनी अच्छी थीं। भारत बनाम कारोना



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)