
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ते हुए भारत को 10 विकेट की हार के लिए मजबूर कर दिया
Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेला गया सीरीज का पहला वनडे मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट ब्रिगेड को 10 विकेट की ऐसी करारी हार पर मजबूर किया जो उसके लंबे समय तक सालती रहेगी. 256 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के शतक की मदद से 37.4 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. एरॉन फिंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और दो छक्के) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और तीन छक्के) की ओपनर जोड़ी के आगे सभी भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 258 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिए मजबूर कर दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में न केवल 1-0 की बढ़त हासिल कर ली बल्कि सीरीज के अगले दो मैचों के लिए अपने मनोबल को बुलंदी पर पहुंचा लिया. मैच में जसप्रीत बुमराह सहित तमाम भारतीय गेंदबाजों की वॉर्नर-फिंच की जोड़ी ने जिस तरह 'धुलाई' की उसने कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम प्रबंधन में माथे पर चिंता की लकीरें ला दीं हैं. सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है और इस मैच में भारतीय टीम हारी तो सीरीज गंवा देगी.वानखेड़े स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारतीय टीम ने मैच में 255 रन का स्कोर बनाया जो वॉर्नर-फिंच की बल्लेबाजी के आगे बेहद साधारण साबित हुआ. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन (74) और केएल राहुल (47) मुख्य स्कोरर रहे. इन दोनों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को 255 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय पारी 49.1 ओवर में 255 रन पर सिमटी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि पैट कमिंस और केन रिचर्डसन के खाते में दो-दो विकेट आए.
India vs Australia 1st ODI, straight from Wankhede Stadium Mumbai
That's that from the Wankhede.
- BCCI (@BCCI) January 14, 2020
Absolute domination by the Australian openers as Australia win the 1st ODI by 10 wickets and go 1-0 up in the three-match series.
Scorecard - https://t.co/yur0YuDrGa#INDvAUSpic.twitter.com/VF05mP0kg7
ऑस्ट्रेलिया जीत से सात रन दूर. 37 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 249 रन.
फिंच-वॉर्नर की यह साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी टीम की पहले विकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. पिछला रिकॉर्ड गैरी कर्स्टन-हर्शेल गिब्स के नाम था, इस दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी ने वर्ष 2000 में कोच्चि में 235 रन की पहले विकेट की साझेदारी की थी.
ऐरन फ़िंच का र्शतक (108 गेंद) 235/0 (34.5 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/xqyiXsfnt9
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
मैच में बुमराह की गेंदबाजी की धार गायब नजर आ रही है. 33वें ओवर में उनकी आखिरी दो गेंदों पर वॉर्नर ने लगातार दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. बुमराह के सात ओवर में 50 रन बन चुके हैं.
कुलदीप यादव को फिंच ने लगाया छक्का. 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 215 रन. फिंच अब शतक से 8 रन दूर हैं .
डेविड वॉर्नर का र्शतक (88 गेंद) 201/0 (30.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/ERrmVw5TaJ
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
30 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 197 रन. वॉर्नर 96 और फिंच 83 रन पर हैं नाबाद.
29वां ओवर..वॉर्नर को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने LBW दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया जिसमें साफ दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड से लगी. 29 ओवर के बाद स्कोर 189/0.
मैच एकतरफा होता जा रहा है. पारी के 28वें ओवर में शारदुल को वॉर्नर का 4.. ओवर में 8 रन बने. स्कोर 187 रन. वॉर्नर 89 और फिंच 81 रन बनाकर नाबाद हैं.
पारी का 27वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका, इसमें केवल तीन रन बने. 27 ओवर के बाद स्कोर 179 रन.
पारी का 25वां ओवर जडेजा ने फेंका, इसकी पहली गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया. ओवर में छह रन बने. स्कोर बिना विकेट खोए 172 रन.
पहले विकेट के लिए फिंच और वॉर्नर के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. मैच भारतीय टीम की पहुंच से बाहर होता जा रहा है . 22.4 ओवर में 150 रन पूरे हुए. ओवर की अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने कुलदीप को छक्का जड़कर मानो इसका जश्न मनाया. 23 ओवर में स्कोर 156/0.
डेविड वॉर्नर ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका लगाया 138/0 (19.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/B9PhRzvOLC
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
पारी का 19वां ओवर.. कुलदीप यादव को वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने. स्कोर 133/0.
18वें ओवर में रवींद्र जडेजा को आक्रमण पर लाया गया. ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा. ओवर में सात रन बने. 18 ओवर के बाद स्कोर 125/0.
ऐरन फ़िंच का अर्धशतक (52 गेंद) 115/0 (15.4 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/Sj09Wze1yK
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
डेविड वॉर्नर का अर्धशतक (40 गेंद) 110/0 (14.1 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/a0RK0CmZIt
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 'फर्राटा' मारते हुए आगे बढ़ रहा है. 14वें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने बुमराह को जड़ा चौका. इस ओवर में बॉय के रूप में भी ऑस्ट्रेलिया को चार रन मिले. वॉर्नर और फिंच दोनों 49-49 रन बनाकर नाबाद हैं. 14 ओवर में स्कोर 109 रन.
13वां ओवर.. कुलदीप को फिंच ने लगाया छक्का और शानदार अंदाज में पहले विकेट के लिए 100 की साझेदारी का ऐलान कर दिया.13 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 100 रन.
.विकेट की तलाश में 11वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव आक्रमण पर लाए गए. ओवर में तीन रन बने. स्कोर बिना विकेट खोए 87 रन.
शारदुल ठाकुर के ओवर में दो चौके सहित 13 रन बने. ये दोनों चौके वॉर्नर के बल्ले से निकले. 10 ओवर में स्कोर 84 रन. अब शेष 40 ओवर में 172 रन की है जरूरत.
ऐरन फ़िंच ने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया 69/0 (8.3 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/op4ScHTvet
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 7.1 ओवर में वॉर्नर के चौके के साथ पूरे हुए. शारदुल के ओवर की तीसरी गेंद पर भी वॉर्नर ने चौका लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का भी लगा. ऑस्ट्रेलिया की रन गति इस समय सात रन प्रति ओवर से अधिक की बनी हुई है. आठ ओवर में स्कोर 61/0.
सातवां ओवर.. वॉर्नर ने बुमराह की गेंद पर पुल शॉट लगाकर चौका जड़ा. उन्होंने वनडे में पांच हजार रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए वे सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हाशिम अमला (101) और विव रिचर्ड्स व विराट कोहली (114-114 पारियां) उनसे कम पारियों में पांच हजार रन पूरे कर चुके हैं. वॉर्नर की यह 115वीं वनडे पारी है. सात ओवर में स्कोर बिना विकेट खोए 46 रन. बुमराह अभी गेंदबाजी की लय हासिल नहीं कर सके हैं और महंगे साबित हो रहे हैं.
पांच ओवर के बाद शारदुल ठाकुर अटैक पर. पहली ही गेंद पर वॉर्नर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. अम्पायर ने इसे ठुकराया. भारतीय टीम ने रिव्यू नहीं लिया. ओवर की चौथी गेंद पर अम्पायर ने वॉर्नर को विकेट के पीछे कैच आउट दिया. वॉर्नर रिव्यू लेकर बचने में सफल रहे. छह ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 36 रन.
ऐरन फ़िंच ने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया 29/0 (4.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/kx9GjKC6Yn
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
Aaron Finch ने Mohammed Shami की गेंद पर चौका लगाया 13/0 (2.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/BMpmrfajDH
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका, जिसमें तीन रन बने. दो ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 8 रन.
Update: Rishabh Pant has got a concussion after being hit on his helmet while batting. KL Rahul is keeping wickets in his absence. Pant is under observation at the moment. #TeamIndia#INDvAUSpic.twitter.com/JkVElMacQc
- BCCI (@BCCI) January 14, 2020
भारत के 255 रन के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो गई है. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर है. शमी ने पहला ओवर फेंका, जिसमें फिंच के चौके सहित 5 रन बने.
Mohammed Shami caught Alex Carey गेंदबाज Kane Richardson 10 (15 गेंद) भारत 255/10 (49.1 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/R8NVadYCZZ
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
49वां ओवर.. कुलदीप यादव के स्टॉर्क के खिलाफ दो चौके... शमी और कुलदीप टीम के लिए उपयोगी रन जोड़ रहे हैं. 48.3 ओवर में भारत के 250 रन पूरे हुए. ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप (17) हुए रन आउट. भारत का नौवां विकेट गिरा. 49 ओवर के बाद स्कोर 9 विकेट पर 255 रन.
47वां ओवर.. आखिरी गेंद पर शमी ने स्टॉर्क को चौका जड़ा. ओवर में 7 रन बने. 47 ओवर के बाद स्कोर 240/8.
Shardul Thakur bowled Mitchell Starc 13 (10 गेंद) भारत 229/8 (44.5 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/55aD6OqpYY
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
जिस ओवर में पंत आउट हुए, उसमें शारदुल ने कमिंस ने दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. 44 ओवर के बाद स्कोर 7 विकेट खोकर 227 रन.
पैट कमिंस ने पंत को आउट किया. टर्नर ने कैच पकड़ा. भारत के सारे स्थापित बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. पंत ने 33 गेंदों पर दो चौकों औश्र एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए.
Ravindra Jadeja caught Alex Carey गेंदबाज Kane Richardson 25 (32 गेंद) भारत 213/6 (42.1 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/BSHEpQuTTc
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
भारत का छठा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा को 25 रन के निजी स्कोर पर रिचर्डसन ने कैरी से कैच कराया. नए बल्लेबाज शारदुल ठाकुर..
एगर को स्टैप आउट करके पंत ने छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका भी जड़ा. पारी के इस 42वें ओवर में 13 रन बने. स्कोर 213/5
केन रिचर्डसन ने 41वां ओवर फेंका. इसमें 5 रन बने. ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने सिंगल लेकर सकोर 200 रन तक पहुंचा दिया. जडेजा 24 और पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Ravindra Jadeja ने Ashton Agar की गेंद पर चौका लगाया 195/5 (40.0 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/KdHkFjaPMm
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
पारी का 38वां ओवर मेडन रहा. एश्टन एगर ने यह ओवर फेंका.भारत के लिए ओवर तेजी से निकलते जा रहे हैं.
37वां ओवर. रवींद्र जडेजा ने स्टॉर्क को चौका लगाया. ओवर में 6 रन बने. 37 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 183 रन.
ओवर तेजी से निकल रहे हैं. एगर को जडेजा ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया. भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 177/5.
पांच विकेट गिरने के बाद भारतीय रन गति पर 'ब्रेक' लग गया है. 35 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 169 रन. पंत 9 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
134 के स्कोर के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए हैं. 134 के स्कोर पर राहुल के आउट होने बे बाद 30 रन के अंदर-अंदर धवन, कोहली और अय्यर भी आउट हो चुके हैं.
Shreyas Iyer caught Alex Carey गेंदबाज Mitchell Starc 4 (9 गेंद) भारत 164/5 (32.5 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/nsEGwAN00i
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
वनडे में जाम्पा ने चौथी बार कोहली को आउट किया है. कोहली के आउट होने के बाद आए पंत ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. 32 ओवर में स्कोर 161/4. श्रेयस और पंत की जोड़ी विकेट पर है.
Virat Kohli caught Adam Zampa गेंदबाज Adam Zampa 16 (14 गेंद) भारत 156/4 (31.2 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/3ZkcyQ5lhv
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
भारत के 150 रन 30.5 ओवर में कोहली के सिंगल के साथ पूरे हुए. भारतीय रन गति में कुछ गिरावट आई. 31 ओवर में स्कोर 150/3.
राहुल और धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की नई जोड़ी क्रीज पर है. 30 ओवर में स्कोर 147/3.
Shikhar Dhawan caught Ashton Agar गेंदबाज Pat Cummins 74 (91 गेंद) भारत 140/3 (28.5 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/vMY4Ef8TJd
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
KL Rahul caught Steven Smith गेंदबाज Ashton Agar 47 (61 गेंद) भारत 134/2 (27.1 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/bWxi667D5l
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
Shikhar Dhawan ने Ashton Agar की गेंद पर छक्का लगाया 124/1 (24.3 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/3rW63NCVLg
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
दूसरे विकेट के लिए धवन और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई. भारत का पहला विकेट 13 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा था. 24 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 117 रन. धवन 63 और राहुल 40 रन पर हैं नाबाद.
एश्टन एगर का अच्छा ओवर. केवल दो रन बने. स्कोर 111/1
21वें ओवर में एगर की गेंद पर धवन का कैच वॉर्नर पकड़ नहीं सके. शॉर्ट मिडविकेट पर उन्होंने यह मुश्किल मौका छोड़ा. 21 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 105 रन.
Shikhar Dhawan का अर्धशतक (66 गेंद) 94/1 (19.1 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/Cauxf78mJb
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
जाम्पा की गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया.
Shikhar Dhawan ने Ashton Agar की गेंद पर चौका लगाया 84/1 (16.4 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/lOPZTZOHQo
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू. पारी के 16वें ओवर में रिचर्डसन को राहुल ने जड़ा चौका. टीम इंडिया का रन औसत अब छलांग लगाते हुए पांच रन प्रति ओवर के आसपास पहुंच चुका है. 16 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 80 रन.
KL Rahul ने Kane Richardson की गेंद पर चौका लगाया 65/1 (13.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/P44JGD5g36
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
KL Rahul ने Kane Richardson की गेंद पर चौका लगाया 65/1 (13.2 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/P44JGD5g36
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
पारी के 13वें ओवर में स्पिनर एडम जाम्पा का आक्रमण पर लाए गए. ओवर में 4 रन बने. स्कोर एक विकेट पर 59 रन.
धवन की बल्लेबाजी विकेट पर वक्त गुजारने के साथ लय पकड़त जा रही है. पारी के 12वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो चौके जड़े और स्कोर 55 रन तक पहुंचा दिया. भारत के 50 रन 11.5 ओवर में धवन के चौके के साथ पूरे हुए.
Shikhar Dhawan ने Pat Cummins की गेंद पर चौका लगाया 43/1 (9.3 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8zk5Spic.twitter.com/YRJ3d1EyIl
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
अगले यानी नौवें ओवर की धवन के दो और चौके...भारतीय स्कोरबोर्ड अब तेजी पकड़ रहा है. धवन चार चौकों के साथ 20 रन पर पहुंच चुके हैं. 9 ओवर के बाद स्कोर 38/1.
आठवां ओवर.. स्टॉर्क की तीसरी और चौथी गेंद पर धवन ने आगे निकलकर चौके जड़े. भारतीय खाते में रन आने से क्रिकेटप्रेमी खुश हुए. आठ ओवर के बाद स्कोर 30/1.
सातवां ओवर..पहले बदलाव के तौर पर केन रिचर्डसन आक्रमण पर आए. भारत को रन औसत बढ़ाने की जरूरत है जो अभी तीन रन प्रति ओवर के आसपास चल रहा है. ओवर में दो रन बने. स्कोर एक विकेट पर 21 रन.
छह ओवर में भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 19 रन है. इस दौरान टीम ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है. शिखर धवन 2 और केएल राहुल 5 रन बनाकर क्रीज पर है.
पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट खोकर 17 रन. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल बैटिंग के लिए आए हैं.
पांचवें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका. रोहित शर्मा (10) को स्टॉर्क की गेंद पर वॉर्नर ने कैच किया.
Rohit Sharma caught David Warner गेंदबाज Mitchell Starc 10 (15 गेंद) भारत 13/1 (4.3 ओवर) #INDvAUSpic.twitter.com/IIGubLVg74
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
पहले ओवर में आठ रन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले तीन ओवर काफी सधे हुए फेंके हैं. चार ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन है.
दूसरे ओवर में धवन ने भी सिंगल लेकर अपना खाता खोला. दो ओवर के बाद स्कोर 11/0.
हिटमैन रोहित शर्मा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर भी एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया. एक ओवर के बाद स्कोर 8/0.
Rohit Sharma ने Mitchell Starc की गेंद पर चौका लगाया 4/0 (0.1 ओवर) #INDvAUShttps://t.co/TRSmU8QVuspic.twitter.com/Fq9iwKOv6O
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 14, 2020
भारत ने शिखर धवन और केएल राहुल, दोनों को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है.
Australia wins the toss and elects to bowl first in the 1st ODI against #TeamIndia at the Wankhede.#INDvAUSpic.twitter.com/4vhE55kafX
- BCCI (@BCCI) January 14, 2020