IND vs AUS 1st ODI: डेव‍िड वॉर्नर-एरॉन फ‍िंच के 'तूफान' के आगे टीम इंड‍िया का समर्पण, 10 व‍िकेट से हारी

Ind vs Aus 1st ODI: भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच मुंबई में खेला गया सीरीज का पहला वनडे मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. मैच में ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने व‍िराट ब्र‍िगेड को 10 व‍िकेट की ऐसी करारी हार पर मजबूर क‍िया जो उसके लंबे समय तक सालती रहेगी.

IND vs AUS 1st ODI: डेव‍िड वॉर्नर-एरॉन फ‍िंच के 'तूफान' के आगे टीम इंड‍िया का समर्पण, 10 व‍िकेट से हारी

एरॉन फ‍िंच और डेव‍िड वॉर्नर ने शतक जड़ते हुए भारत को 10 व‍िकेट की हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया

Ind vs Aus : भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच मुंबई में खेला गया सीरीज का पहला वनडे मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. मैच में ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने व‍िराट ब्र‍िगेड को 10 व‍िकेट की ऐसी करारी हार पर मजबूर क‍िया जो उसके लंबे समय तक सालती रहेगी. 256 रन के टारगेट को ऑस्‍ट्रेल‍िया ने एरॉन फ‍िंच और डेव‍िड वॉर्नर के शतक की मदद से 37.4 ओवर में ब‍िना व‍िकेट खोए हास‍िल कर ल‍िया. एरॉन फ‍िंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और दो छक्‍के) और डेव‍िड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और तीन छक्‍के)  की ओपनर जोड़ी के आगे सभी भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए. इन दोनों बल्‍लेबाजों ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 258 रन की अव‍िज‍ित  साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 10 व‍िकेट की शर्मनाक हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया. इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में न केवल 1-0 की बढ़त हास‍िल कर ली बल्‍क‍ि सीरीज के अगले दो मैचों के ल‍िए अपने मनोबल को बुलंदी पर पहुंचा ल‍िया. मैच में जसप्रीत बुमराह सह‍ित तमाम भारतीय गेंदबाजों की वॉर्नर-फ‍िंच की जोड़ी ने ज‍िस तरह 'धुलाई' की उसने कप्‍तान व‍िराट कोहली और भारतीय टीम प्रबंधन में माथे पर च‍िंता की लकीरें ला दीं हैं. सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है और इस मैच में भारतीय टीम हारी तो सीरीज गंवा देगी.वानखेड़े स्‍टेड‍ियम पर ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के ल‍िए बुलाया. भारतीय टीम ने मैच में 255 रन का स्‍कोर बनाया जो वॉर्नर-फ‍िंच की बल्‍लेबाजी के आगे बेहद साधारण साब‍ित हुआ. भारतीय टीम के ल‍िए श‍िखर धवन (74) और केएल राहुल (47) मुख्‍य स्‍कोरर रहे. इन दोनों के आउट होने के बाद न‍िचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने भारतीय टीम को 255 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूम‍िका  न‍िभाई. भारतीय पारी 49.1 ओवर में 255 रन पर स‍िमटी. ऑस्‍ट्रेलि‍या के ल‍िए म‍िचेल स्‍टॉर्क ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि पैट कम‍िंस और केन र‍िचर्डसन के खाते में दो-दो व‍िकेट आए.

SCOREBOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

India vs Australia 1st ODI, straight from Wankhede Stadium Mumbai




Jan 14, 2020 20:25 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया ने भारत को दी 10 व‍िकेट की करारी श‍िकस्‍त
वॉर्नर और फ‍िंच के नाबाद शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेल‍िया ने भारत को 10 व‍िकेट के बड़े अंतर से हराया. टारगेट 37.4 ओवर में हास‍िल क‍िया. वॉर्नर ने व‍िजयी चौका लगाया, वे 129 और फ‍िंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे.

Jan 14, 2020 20:21 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया जीत के करीब
ऑस्‍ट्रेल‍िया जीत से सात रन दूर. 37 ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 249 रन.
Jan 14, 2020 20:20 (IST)
भारत के ख‍िलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी साझेदारी..
फ‍िंच-वॉर्नर की यह साझेदारी भारत के ख‍िलाफ क‍िसी भी टीम की पहले व‍िकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. प‍िछला र‍िकॉर्ड गैरी कर्स्‍टन-हर्शेल ग‍िब्‍स के नाम था, इस दक्ष‍िण अफ्रीकी जोड़ी ने वर्ष 2000 में कोच्‍च‍ि में 235 रन की पहले व‍िकेट की साझेदारी की थी.
Jan 14, 2020 20:14 (IST)
फ‍िंच ने भी जड़ा शतक
फ‍िंच ने जडेजा को चौका लगाकर 16वां वनडे शतक पूरा क‍िया. ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम वॉर्नर-फ‍िंच की बल्‍लेबाजी से मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना चुकी है.फ‍िंच ने शतक के दौरान 13 चौके और दो छक्‍के लगाए.

Jan 14, 2020 20:07 (IST)
बुमराह की हो रही खूब प‍िटाई
मैच में बुमराह की गेंदबाजी की धार गायब नजर आ रही है. 33वें ओवर में उनकी आख‍िरी दो गेंदों पर वॉर्नर ने लगातार दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. बुमराह के सात ओवर में 50 रन बन चुके हैं.
Jan 14, 2020 20:03 (IST)
कुलदीप को फ‍िंच का छक्‍का, फ‍िंच भी शतक के करीब
कुलदीप यादव को फ‍िंच ने लगाया छक्‍का. 32 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर 215 रन. फ‍िंच अब शतक से 8 रन दूर हैं .
Jan 14, 2020 19:56 (IST)
वॉर्नर ने चौका लगाकर जड़ा शतक..
डेव‍िड वॉर्नर ने बुमराह को चौका लगाकर 18 वां वनडे शतक पूरा क‍िया. इस दौरान 88 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्‍के जड़े. ऑस्‍ट्रेल‍िया के भी इस चौके के साथ 30.2 ओवर में 200 रन पूरे हुए.

Jan 14, 2020 19:54 (IST)
वॉर्नर शतक से चार रन दूर..
30 ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 197 रन. वॉर्नर 96 और फ‍िंच 83 रन पर हैं नाबाद.
Jan 14, 2020 19:51 (IST)
र‍िव्‍यू लेकर बचने में सफल रहे वॉर्नर..
29वां ओवर..वॉर्नर को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने LBW द‍िया. ऑस्‍ट्रेल‍ियाई बल्‍लेबाज ने तुरंत र‍िव्‍यू ल‍िया ज‍िसमें साफ द‍िखा क‍ि गेंद उनके बल्‍ले का क‍िनारा लेकर पैड से लगी. 29 ओवर के बाद स्‍कोर 189/0.
Jan 14, 2020 19:47 (IST)
वॉर्नर ने जड़ा चौका, दोनों बल्‍लेबाज शतक की ओर बढ़ रहे
मैच एकतरफा होता जा रहा है. पारी के 28वें ओवर में शारदुल को वॉर्नर का 4.. ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 187 रन. वॉर्नर 89 और फ‍िंच 81 रन बनाकर नाबाद हैं.
Jan 14, 2020 19:43 (IST)
लक्ष्‍य के नजदीक पहुंचता जा रहा ऑस्‍ट्रेल‍िया..
पारी का 27वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका, इसमें केवल तीन रन बने. 27 ओवर के बाद स्‍कोर 179 रन.
Jan 14, 2020 19:38 (IST)
25 ओवर में स्‍कोर 172 रन
पारी का 25वां ओवर जडेजा ने फेंका, इसकी पहली गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया. ओवर में छह रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 172 रन.
Jan 14, 2020 19:27 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 150 रन पूरे
पहले व‍िकेट के ल‍िए फ‍िंच और वॉर्नर के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. मैच भारतीय टीम की पहुंच से बाहर होता जा रहा है . 22.4 ओवर में 150 रन पूरे हुए. ओवर की अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने कुलदीप को छक्‍का जड़कर मानो इसका जश्‍न मनाया. 23 ओवर में स्‍कोर 156/0.
Jan 14, 2020 19:15 (IST)
20वां ओवर, कुलदीप को वॉर्नर ने जड़ा 4..
ऑस्‍ट्रेल‍िया का रन औसत सात रन प्रत‍ि ओवर के आसपास है और उसे शेष ओवरों ने लगभग चार रन प्रत‍ि ओवर से भी कम के औसत से रनों की जरूरत है. वॉर्नर और फ‍िंच की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी और बड़ी साझेदारी ने मैच भारत की पकड़ से दूर पहुंचा द‍िया है. 20वां ओवर..जडेजा को वॉर्नर ने चौका लगाया. इस ओवर में भारत ने फ‍िंच के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू का र‍िव्‍यू लि‍या लेक‍िन नाकामी हाथ लगी. 20 ओवर में स्‍कोर 140 रन. शेष 30 ओवर में 116 रन की जरूरत.

Jan 14, 2020 19:10 (IST)
19वां ओवर, कुलदीप को वॉर्नर ने जड़ा 4..
पारी का 19वां ओवर.. कुलदीप यादव को वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 133/0.
Jan 14, 2020 19:06 (IST)
भारत को व‍िकेट की तलाश, रवींद्र जडेजा आक्रमण पर..
18वें ओवर में रवींद्र जडेजा को आक्रमण पर लाया गया. ओवर की आख‍िरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा. ओवर में सात रन बने. 18 ओवर के बाद स्‍कोर 125/0.
Jan 14, 2020 18:57 (IST)
फ‍िंच का भी अर्धशतक पूरा..
16वां ओवर..वॉर्नर के बाद फ‍िंच ने भी बुमराह की गेंद पर स‍िंगल लेकर अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्‍का लगाया.

Jan 14, 2020 18:51 (IST)
वॉर्नर का अर्धशतक पूरा हुआ
कुलदीप यादव की गेंद पर स‍िंगल लेकर वॉर्नर ने अर्धशतक पूरा क‍िया. 50 गेंदों पर उन्‍होंने छह चौके और दो छक्‍के लगाए.

Jan 14, 2020 18:50 (IST)
बुमराह को वॉर्नर ने जड़ा चौका..
ऑस्‍ट्रेल‍िया को स्‍कोर 'फर्राटा' मारते हुए आगे बढ़ रहा है. 14वें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने बुमराह को जड़ा चौका. इस ओवर में बॉय के रूप में भी ऑस्‍ट्रेलिया को चार रन म‍िले. वॉर्नर और फ‍िंच दोनों 49-49 रन बनाकर नाबाद हैं. 14 ओवर में स्‍कोर 109 रन.
Jan 14, 2020 18:46 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 100 रन पूरे
13वां ओवर.. कुलदीप को फ‍िंच ने लगाया छक्‍का और शानदार अंदाज में पहले व‍िकेट के ल‍िए 100 की साझेदारी का ऐलान कर द‍िया.13 ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 100 रन.
Jan 14, 2020 18:39 (IST)
कुलदीप यादव आक्रमण पर, क्‍या रनों की गत‍ि पर लगेगा 'ब्रेक'.
.व‍िकेट की तलाश में 11वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव आक्रमण पर लाए गए. ओवर में तीन रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 87 रन.
Jan 14, 2020 18:35 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर 84/0
शारदुल ठाकुर के ओवर में दो चौके सह‍ित 13 रन बने. ये दोनों चौके वॉर्नर के बल्‍ले से न‍िकले. 10 ओवर में स्‍कोर 84 रन. अब शेष 40 ओवर में 172 रन की है जरूरत.
Jan 14, 2020 18:32 (IST)
अब शमी की बारी, फ‍िंच ने लगाए दो चौके..
शमी को फ‍िंच ने दो चौके लगाए. ऑस्‍ट्रेल‍ियाई बल्‍लेबाजों के रनों के प्रवाह को रोकना भारतीय गेंदबाजों के ल‍िए फ‍िलहाल तो बेहद मुश्‍क‍िल हो रहा है. स्‍कोर नौ ओवर में 71 रन.

Jan 14, 2020 18:25 (IST)
शारदुल को वॉर्नर ने जड़े दो चौके और छक्‍का..
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 50 रन 7.1 ओवर में वॉर्नर के चौके के साथ पूरे हुए. शारदुल के ओवर की तीसरी गेंद पर भी वॉर्नर ने चौका लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्‍का भी लगा. ऑस्‍ट्रेल‍िया की रन गत‍ि इस समय सात रन प्रत‍ि ओवर से अध‍िक की बनी हुई है. आठ ओवर में स्‍कोर 61/0.
Jan 14, 2020 18:20 (IST)
वॉर्नर के वनडे में 5000 रन पूरे
सातवां ओवर.. वॉर्नर ने बुमराह की गेंद पर पुल शॉट लगाकर चौका जड़ा. उन्‍होंने वनडे में पांच हजार रन पूरे क‍िए. ऑस्‍ट्रेल‍िया के ल‍िए वे सबसे कम पार‍ियों में 5000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. हाश‍िम अमला (101) और व‍िव र‍िचर्ड्स व व‍िराट कोहली (114-114 पार‍ियां) उनसे कम पार‍ियों में पांच हजार रन पूरे कर चुके हैं. वॉर्नर की यह 115वीं वनडे पारी है. सात ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 46 रन. बुमराह अभी गेंदबाजी की लय हास‍िल नहीं कर सके हैं और महंगे साब‍ित हो रहे हैं.
Jan 14, 2020 18:12 (IST)
र‍िव्‍यू लेकर बचने में सफल रहे वॉर्नर..
पांच ओवर के बाद शारदुल ठाकुर अटैक पर. पहली ही गेंद पर वॉर्नर के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील हुई. अम्‍पायर ने इसे ठुकराया. भारतीय टीम ने र‍िव्‍यू नहीं ल‍िया.  ओवर की चौथी गेंद पर अम्‍पायर ने वॉर्नर को व‍िकेट के पीछे कैच आउट द‍िया. वॉर्नर र‍िव्‍यू लेकर बचने में सफल रहे. छह ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 36 रन.
Jan 14, 2020 18:06 (IST)
चौके पर चौके जड़ रहे फ‍िंच..
पारी के चौथे ओवर में बुमराह को फ‍िंच ने दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. अगले ओवर में भी उन्‍होंने शमी को चौका लगाया. पांच ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम का स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 33 रन. भारत को व‍िकेट की तलाश.

Jan 14, 2020 17:58 (IST)
फ‍िंच का एक और चौका..
शमी के पहले ओवर में चौका जड़ने वाले एरॉन फ‍िंच ने पारी के तीसरे ओवर में इसी गेंदबाज को चौका लगाया. तीन ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 14 रन. फ‍िंच 11 और वॉर्नर 2 रन पर हैं नाबाद.

Jan 14, 2020 17:55 (IST)
शमी के साथ बुमराह कर रहे बॉल‍िंग..
पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका, ज‍िसमें तीन रन बने. दो ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 8 रन.
Jan 14, 2020 17:53 (IST)
पंत की जगह केएल राहुल कर रहे व‍िकेटकीप‍िंग
ऋषभ पंत के हेलमेट पर बैट‍िंग के दौरान गेंद लगी. उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. उनके स्‍थान पर केएल राहुल व‍िकेटकीप‍िंग कर रहे हैं.

Jan 14, 2020 17:50 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया की बैट‍िंग शुरू, एक ओवर में स्‍कोर 5 रन
भारत के 255 रन के स्‍कोर के जवाब में ऑस्‍ट्रेल‍िया की बैट‍िंग शुरू हो गई है. एरॉन फ‍िंच और डेव‍िड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर है. शमी ने पहला ओवर फेंका, ज‍िसमें फ‍िंच के चौके सह‍ित 5 रन बने.
Jan 14, 2020 17:16 (IST)
भारतीय टीम 255 रन पर स‍िमटी
49.1 ओवर, शमी 10 रन बनाकर र‍िचर्डसन की गेंद पर कैरी के हाथों कैच हुए. भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर स‍िमटी.

Jan 14, 2020 17:14 (IST)
स्‍टॉर्क को कुलदीप यादव के दो चौके, आख‍िरी गेंद पर हुए रन आउट..
49वां ओवर.. कुलदीप यादव के स्‍टॉर्क के ख‍िलाफ दो चौके... शमी और कुलदीप टीम के ल‍िए उपयोगी रन जोड़ रहे हैं. 48.3 ओवर में भारत के 250 रन पूरे हुए. ओवर की आख‍िरी गेंद पर कुलदीप (17) हुए रन आउट. भारत का नौवां व‍िकेट ग‍िरा. 49 ओवर के बाद स्‍कोर 9 व‍िकेट पर 255 रन. 
Jan 14, 2020 17:04 (IST)
मोहम्‍मद शमी ने जड़ा चौका..
47वां ओवर.. आख‍िरी गेंद पर शमी ने स्‍टॉर्क को चौका जड़ा. ओवर में 7 रन बने. 47 ओवर के बाद स्‍कोर 240/8.
Jan 14, 2020 16:54 (IST)
शारदुल का छूटा कैच लेक‍िन इसी ओवर में हुए बोल्‍ड..
45वां ओवर. स्‍टॉर्क की पहली गेंद पर र‍िचर्डसन ने लांगऑन पर शारदुल का कैच छोड़ा. शारदुल उस समय 12 रन पर थे. हालांक‍ि कंगारू टीम ने अगली गेंद पर शमी के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील की. अंपायर ने बॉलर के हक में फैसला द‍िया. लेक‍िन र‍िव्‍यू लेकर शमी बचे. गेंद लेग स्‍टंप के बाहर जा रही थी. ओवर की पांचवीं गेंद पर शारदुल (13) बोल्‍ड हुए. भारत को आठवां झटका.

Jan 14, 2020 16:49 (IST)
शारदुल जारी रखे हैं संघर्ष, लगाए लगातार दो चौके
ज‍िस ओवर में पंत आउट हुए, उसमें शारदुल ने कम‍िंस ने दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. 44 ओवर के बाद स्‍कोर 7 व‍िकेट खोकर 227 रन.
Jan 14, 2020 16:45 (IST)
पंत भी आउट, भारत को सातवां झटका..
पैट कम‍िंस ने पंत को आउट क‍िया. टर्नर ने कैच पकड़ा. भारत के सारे स्‍थाप‍ित बल्‍लेबाज आउट हो चुके हैं. पंत ने 33 गेंदों पर दो चौकों औश्र एक छक्‍के की मदद से 28 रन बनाए.
Jan 14, 2020 16:42 (IST)
छठा व‍िकेट ग‍िरा, जडेजा (25) आउट
भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा. रवींद्र जडेजा को 25 रन के न‍िजी स्‍कोर पर र‍िचर्डसन ने कैरी से कैच कराया.43 ओवर के बाद स्‍कोर छह व‍िकेट पर 216 रन. पंत 28 और शारदुल 2 रन पर खेल रहे हैं.

Jan 14, 2020 16:38 (IST)
छठा व‍िकेट ग‍िरा, जडेजा (25) आउट
भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा. रवींद्र जडेजा को 25 रन के न‍िजी स्‍कोर पर र‍िचर्डसन ने कैरी से कैच कराया. नए बल्‍लेबाज शारदुल ठाकुर..

Jan 14, 2020 16:37 (IST)
ऋषभ पंत का छक्‍का और चौका..
एगर को स्‍टैप आउट करके पंत ने छक्‍का लगाया. ओवर की आख‍िरी गेंद पर चौका भी जड़ा. पारी के इस 42वें ओवर में 13 रन बने. स्‍कोर 213/5
Jan 14, 2020 16:33 (IST)
टीम इंड‍िया के 200 रन पूरे..
केन र‍िचर्डसन ने 41वां ओवर फेंका. इसमें 5 रन बने. ओवर की आख‍िरी गेंद पर जडेजा ने स‍िंगल लेकर सकोर 200 रन तक पहुंचा द‍िया. जडेजा 24 और पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 14, 2020 16:27 (IST)
40 ओवर के बाद स्‍कोर 195/5
पारी का 40वां ओवर..आख‍िरी गेंद पर जडेजा का थर्डमैन क्षेत्र में चौका....एश्‍टन एगर के इस ओवर में 9 रन बने. 40 ओवर के बाद स्‍कोर 195/5.

Jan 14, 2020 16:20 (IST)
मेडन ओवर..
पारी का 38वां ओवर मेडन रहा. एश्‍टन एगर ने यह ओवर फेंका.भारत के ल‍िए ओवर तेजी से न‍िकलते जा रहे हैं.
Jan 14, 2020 16:17 (IST)
जडेजा ने अगले ओवर में जड़ा 4...
37वां ओवर. रवींद्र जडेजा ने स्‍टॉर्क को चौका लगाया. ओवर में 6 रन बने. 37 ओवर में स्‍कोर 5 व‍िकेट पर 183 रन.
Jan 14, 2020 16:12 (IST)
एगर को जड्डू ने जड़ा 6..
ओवर तेजी से न‍िकल रहे हैं. एगर को जडेजा ने डीप म‍िडव‍िकेट के ऊपर से छक्‍का लगाया. भारत का स्‍कोर 36 ओवर के बाद 177/5.
Jan 14, 2020 16:10 (IST)
35 ओवर में स्‍कोर 169/5
पांच व‍िकेट ग‍िरने के बाद भारतीय रन गत‍ि पर 'ब्रेक' लग गया है. 35 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट पर 169 रन. पंत 9 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 14, 2020 16:04 (IST)
30 रन के अंदर गंवाए चार व‍िकेट..
134 के स्‍कोर के बाद भारतीय टीम ने लगातार व‍िकेट गंवाए हैं. 134 के स्‍कोर पर राहुल के आउट होने बे बाद 30 रन के अंदर-अंदर धवन, कोहली और अय्यर भी आउट हो चुके हैं.
Jan 14, 2020 16:00 (IST)
एक और झटका, स्‍टॉर्क ने श्रेयस को आउट क‍िया
भारतीय टीम मुश्‍क‍िल में फंसी. एक और व‍िकेट ग‍िरा. श्रेयस अय्यर (4) को स्‍टॉर्क ने व‍िकेटकीपर एलेक्‍स कैरी से कैच कराया. रवींद्र जडेजा नए बल्‍लेबाज.

Jan 14, 2020 15:56 (IST)
32 ओवर में स्‍कोर 161/4
वनडे में जाम्‍पा ने चौथी बार कोहली को आउट क‍िया है. कोहली के आउट होने के बाद आए पंत ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. 32 ओवर में स्‍कोर 161/4. श्रेयस और पंत की जोड़ी व‍िकेट पर है.
Jan 14, 2020 15:50 (IST)
छक्‍का लगाने के बाद आउट हुए कोहली..
32वां ओवर...छक्‍का. व‍िराट कोहली ने जाम्‍पा को छक्‍का जड़ा. लेक‍िन यह क्‍या..अगली गेंद पर व‍िराट (16) आउट. जाम्‍पा ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा कैच.

Jan 14, 2020 15:48 (IST)
भारतीय टीम के 150 रन पूरे
भारत के 150 रन 30.5 ओवर में कोहली के स‍िंगल के साथ पूरे हुए. भारतीय रन गत‍ि में कुछ ग‍िरावट आई. 31 ओवर में स्‍कोर 150/3.
Jan 14, 2020 15:45 (IST)
30 ओवर के बाद स्‍कोर 147/3
राहुल और धवन के आउट होने के बाद कप्‍तान व‍िराट कोहली और श्रेयस अय्यर की नई जोड़ी क्रीज पर है. 30 ओवर में स्‍कोर 147/3.
Jan 14, 2020 15:39 (IST)
धवन हुए आउट, भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा
श‍िखर धवन 74 रन बनाकर बने पैट कम‍िंस के श‍िकार. एगर ने लपका कैच. उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्‍का शाम‍िल रहा.

Jan 14, 2020 15:31 (IST)
भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल आउट
ऑस्‍ट्रेल‍िया को आख‍िर दूसरी सफलता एगर ने द‍िलाई. केएल राहुल (47) अर्धशतक चूके. स्‍म‍िथ ने पकड़ा कैच. नए बल्‍लेबाज व‍िराट कोहली ने पहली ही गेंद पर स‍िंगल लेकर खाता खोला.28 ओवर में स्‍कोर 2 व‍िकेट खोकर 137 रन.

Jan 14, 2020 15:20 (IST)
भारतीय पारी का पहला छक्‍का धवन ने जड़ा..
एगर के ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने म‍िड ऑफ के ऊपर से छक्‍का जड़ा. ओवर में 9 रन बने. 25 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 126 रन.

Jan 14, 2020 15:17 (IST)
धवन-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी
दूसरे व‍िकेट के ल‍िए धवन और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई. भारत का पहला व‍िकेट 13 के स्‍कोर पर रोह‍ित शर्मा के रूप में ग‍िरा था. 24 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 117 रन. धवन 63 और राहुल 40 रन पर हैं नाबाद.

Jan 14, 2020 15:13 (IST)
23 ओवर में स्‍कोर 111 रन..
एश्‍टन एगर का अच्‍छा ओवर. केवल दो रन बने. स्‍कोर 111/1
Jan 14, 2020 15:09 (IST)
धवन को म‍िला जीवनदान, वॉर्नर से छूटा कैच..
21वें ओवर में एगर की गेंद पर धवन का कैच वॉर्नर पकड़ नहीं सके. शॉर्ट म‍िडव‍िकेट पर उन्‍होंने यह मुश्‍क‍िल मौका छोड़ा. 21 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 105 रन.
Jan 14, 2020 15:01 (IST)
धवन ने अर्धशतक पूरा क‍िया
जाम्‍पा की गेंद पर धवन ने स‍िंगल लेकर अपना 28वां अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने अपनी अर्धशतक पारी में 8 चौके लगाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन ने फ‍िर चौका लगाया. स्‍कोर 20 ओवर में 100 रन.

Jan 14, 2020 15:01 (IST)
धवन ने अर्धशतक पूरा क‍िया
जाम्‍पा की गेंद पर धवन ने स‍िंगल लेकर अपना 28वां अर्धशतक पूरा क‍िया.
Jan 14, 2020 14:54 (IST)
17 ओवर में एगर आक्रमण पर, धवन ने जड़ा चौका
17वें ओवर में स्‍प‍िनर एश्‍टन एगर अटैक पर. धवन के चौके सह‍ित इस ओवर में 6 रन बने. धवन अर्धशतक के करीब पहुंचे. भारत का स्‍कोर 86 रन तक पहुंच गया है.

Jan 14, 2020 14:50 (IST)
16 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 80 रन
ड्र‍िंक्‍स ब्रेक के बाद खेल फ‍िर शुरू. पारी के 16वें ओवर में र‍िचर्डसन को राहुल ने जड़ा चौका. टीम इंड‍िया का रन औसत अब छलांग लगाते हुए पांच रन प्रत‍ि ओवर के आसपास पहुंच चुका है. 16 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 80 रन.
Jan 14, 2020 14:42 (IST)
15 ओवर में स्‍कोर 72 रन..
जाम्‍पा का ओवर. राहुल ने चौका लगाया. 13 के स्‍कोर पर भारत ने पहला व‍िकेट गंवाया था. अब धवन और राहुल की जोड़ी व‍िकेट पर सेट हो चुकी है. 15 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 72 रन. राहुल 21 और धवन 37 रन पर हैं.

Jan 14, 2020 14:38 (IST)
केएल राहुल का 4..
14वां ओवर. राहुल ने केन र‍िचर्डसन की गेंद पर स्‍क्‍वेयर ड्राइव से चौका लगाया. धवन और राहुल की साझेदारी भारत के ल‍िए उम्‍मीद बन रही है. 14 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 66 रन.


Jan 14, 2020 14:35 (IST)
13वें ओवर में र‍िस्‍ट स्‍प‍िनर जाम्‍पा आक्रमण पर आए
पारी के 13वें ओवर में स्‍प‍िनर एडम जाम्‍पा का आक्रमण पर लाए गए. ओवर में 4 रन बने. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 59 रन.
Jan 14, 2020 14:30 (IST)
धवन ने कम‍िंस के ओवर में लगाए दो चौके, भारत 50 के पार
धवन की बल्‍लेबाजी व‍िकेट पर वक्‍त गुजारने के साथ लय पकड़त जा रही है. पारी के 12वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो चौके जड़े और स्‍कोर 55 रन तक पहुंचा द‍िया. भारत के 50 रन 11.5 ओवर में धवन के चौके के साथ पूरे हुए.
Jan 14, 2020 14:20 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर 45 रन
पैट कम‍िंस के ओवर में धवन ने म‍िड ऑफ क्षेत्र में चौका लगाया. 10 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर एक व‍िकेट पर 45 रन तक पहुंच गया है.

Jan 14, 2020 14:15 (IST)
धवन ने फ‍िर लगाए दो चौके..
अगले यानी नौवें ओवर की धवन के दो और चौके...भारतीय स्‍कोरबोर्ड अब तेजी पकड़ रहा है. धवन चार चौकों के साथ 20 रन पर पहुंच चुके हैं. 9 ओवर के बाद स्‍कोर 38/1.
Jan 14, 2020 14:12 (IST)
धवन ने लगाए दो चौके...
आठवां ओवर.. स्‍टॉर्क की तीसरी और चौथी गेंद पर धवन ने आगे न‍िकलकर चौके जड़े. भारतीय खाते में रन आने से क्र‍िकेटप्रेमी खुश हुए. आठ ओवर के बाद स्‍कोर 30/1.

Jan 14, 2020 14:07 (IST)
केन र‍िचर्डसन आक्रमण पर आए
सातवां ओवर..पहले बदलाव के तौर पर केन र‍िचर्डसन आक्रमण पर आए. भारत को रन औसत बढ़ाने की जरूरत है जो अभी तीन रन प्रत‍ि ओवर के आसपास चल रहा है. ओवर में दो रन बने. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 21 रन.
Jan 14, 2020 14:02 (IST)
छह ओवर में स्‍कोर 19/1
छह ओवर में भारतीय टीम का स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 19 रन है. इस दौरान टीम ने रोह‍ित शर्मा का व‍िकेट गंवाया है. श‍िखर धवन 2 और केएल राहुल 5 रन बनाकर क्रीज पर है.
Jan 14, 2020 13:57 (IST)
रोह‍ित की जगह बैट‍िंग के ल‍िए आए राहुल
पांच ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 17 रन. रोह‍ित शर्मा की जगह केएल राहुल बैट‍िंग के ल‍िए आए हैं.
Jan 14, 2020 13:52 (IST)
भारत को पहला झटका, रोह‍ित शर्मा आउट..
पांचवें ओवर में रोह‍ित शर्मा के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका. रोह‍ित शर्मा (10) को स्‍टॉर्क की गेंद पर वॉर्नर ने कैच क‍िया.
Jan 14, 2020 13:50 (IST)
चार ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 13 रन
पहले ओवर में आठ रन बनने के बाद ऑस्‍ट्रेलि‍या ने अगले तीन ओवर काफी सधे हुए फेंके हैं. चार ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 13 रन है.
Jan 14, 2020 13:42 (IST)
दो ओवर में स्‍कोर 11 रन
दूसरे ओवर में धवन ने भी स‍िंगल लेकर अपना खाता खोला. दो ओवर के बाद स्‍कोर 11/0.
Jan 14, 2020 13:35 (IST)
रोह‍ित का एक और 4
ह‍िटमैन रोह‍ित शर्मा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर भी एक्‍स्‍ट्रा कवर पर चौका लगाया. एक ओवर के बाद स्‍कोर 8/0.
Jan 14, 2020 13:33 (IST)
पहली ही गेंद पर रोह‍ित ने जड़ा चौका..
टीम इंड‍िया बैट‍िंग के ल‍िए तैयार है. रोह‍ित शर्मा और श‍िखर धवन की जोड़ी क्रीज पर है. म‍िचेल स्‍टॉर्क की पहली ही गेंद पर रोह‍ित ने चौका लगाकर टीम का और अपना खाता खोला.

Jan 14, 2020 13:23 (IST)
राहुल और धवन, दोनों भारतीय प्‍लेइंग इलेवन में शाम‍िल
भारत ने श‍िखर धवन और केएल राहुल, दोनों को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान द‍िया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फ‍िंच (कप्‍तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, केन रिचर्डसन और एडम जाम्‍पा.
भारत:  रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Jan 14, 2020 13:02 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीता, पहले बॉल‍िंग करेगा
मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के कप्‍तान एरॉन फ‍िंच ने टॉस जीता है. उन्‍होंने पहले बॉल‍िंग करने का न‍िर्णय ल‍िया है.
Jan 14, 2020 12:57 (IST)
लाबुशेन का वनडे डेब्‍यू करना तय
ऑस्‍ट्रेल‍िया के ल‍िए मार्नस लाबुशेन का वनडे डेब्‍यू करना तय है. लाबुशेन ने अब तक टेस्‍ट क्र‍िकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगाया है.

Jan 14, 2020 12:57 (IST)
हैलो. स्‍वागत है
हैलो..भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेड‍ियम में पहले वनडे मैच की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. दोनों टीमों का मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.