India vs Australia, 2nd Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 277 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में आज से पर्थ में खेला जा रहा है.

India vs Australia, 2nd Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 277 रन

India vs Australia, 2nd Test LIVE Cricket score: टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में आज से पर्थ में खेला जा रहा है. भारत एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है. पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले ही भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं. दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम में किसे जगह मिलती है यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. बता दें कि पर्थ की पिच पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों की असली परीक्षा इसी स्टेडियम की पिच पर होती है. ऐसे में आस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट टीमें अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहते हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस स्टेडियम में उतरेंगी. हालांकि, इस बार एक बिल्कुल नई पिच दोनों टीमों का स्वागत करेगी. 
 

India vs Australia, 2nd Test LIVE Cricket score:

Dec 14, 2018 15:31 (IST)
आज का खेल खत्म: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन. ईशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने झटके दो-दो विकेट
Dec 14, 2018 14:54 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, ट्रेविस हेड को ईशांत शर्मा ने आउट किया.
Dec 14, 2018 14:25 (IST)
India vs Australia, 2nd Test LIVE: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, हनुमा विहारी ने मार्श को  45 रन पर आउट किया. हनुमा विहारी की यह दूसरी सफलता है.
Dec 14, 2018 14:20 (IST)
मुरली विजय को शॉन मार्श ने जड़ा चौका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 222 पर चार विकेट
Dec 14, 2018 12:58 (IST)
India vs Australia, 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, ईशांत शर्मा ने हैंड्सकॉम्ब को किया आउट. पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने शानदार कैच किया.
Dec 14, 2018 12:57 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: चायकाल के बाद का खेल शुरू.
Dec 14, 2018 12:50 (IST)
Dec 14, 2018 12:29 (IST)
India vs Australia, 2nd Test LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, हैरिस को हनुमा विहारी ने किया आउट
Dec 14, 2018 12:06 (IST)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ख्वाजा 5 रन बनाकर चलते बने. उमेश यादव ने पंत के हाथों कैच लपकवाया.
Dec 14, 2018 12:04 (IST)
India vs Australia, 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, उमेश यादव ने ख्वाजा को 5 रनों पर किया आउट
Dec 14, 2018 12:02 (IST)
Dec 14, 2018 12:00 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन है. हैरिस 60 और ख्वाजा 5 पर हैं.
Dec 14, 2018 11:59 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अब तक का स्कोर
Dec 14, 2018 11:22 (IST)
भारत को पहली सफलता मिली है. यह कामयाबी जसप्रीत बुमराह ने एरॉन फिंच (50) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिलाई. आउट होने से पहले फिंच ने मारकस हैरिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी निभाई. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन है. हैरिस 55 और ख्वाजा 0 पर हैं. 

Dec 14, 2018 10:05 (IST)
पहले सेशन तक दोनों सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और मारकस हैरिस ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी है. इस टेस्ट में शानदार शुरुआत करते हुए लंच तक बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं.  लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 66 रन है. फिंच 28 और हैरिस 36 पर हैं.
Dec 14, 2018 10:05 (IST)
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का पहला सेशन अपने नाम कर लिया है.
Dec 14, 2018 09:39 (IST)
शमी के पहले और पारी के 12वें ही ओवर में फिंच के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुईं. पहली पर विराट का लिया गया रिव्यू बेकार चला गया, तो ठीक अगली गेंद पर विराट रिव्यू लेने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
Dec 14, 2018 09:35 (IST)
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और मारकस हैरिस क्रीज पर हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 58 रन है. फिंच 23 और हैरिस 34 पर हैं. 

Dec 14, 2018 09:33 (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानें अब तक का स्कोर...
Dec 14, 2018 09:21 (IST)
हैरिस ने जड़ा चौका:
Dec 14, 2018 09:12 (IST)
भारत ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में रिव्यू लिया. मगर वह रिव्यू बेकार हो गया. 
Dec 14, 2018 08:47 (IST)
Dec 14, 2018 08:46 (IST)
Dec 14, 2018 08:27 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की है. सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 रन पर शून्य विकेट है.  हैरिस 13 और फिंच भी 13 रन पर क्रीज पर जमे हैं. 
Dec 14, 2018 07:52 (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू. हैरिस और फिंच क्रीज पर उतरे हैं. पहला ओवर भारत की ओर से ईशांत शर्मा कर रहे हैं. 
Dec 14, 2018 07:49 (IST)
टॉप इलेवन टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड
Dec 14, 2018 07:27 (IST)
भारतीय टीम में अश्विन की जगह उमेश यादव और रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को मिली जगह.
Dec 14, 2018 07:24 (IST)
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चार मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
Dec 14, 2018 07:15 (IST)
भारत की कोशिश अपनी बढ़त को सीरीज में 2-0 से मजबूत करने की होगी और वहीं मेजबान टीम इसे 1-1 से बराबर करना चाहेगी. 
Dec 14, 2018 07:15 (IST)
विराट कोहली एंड कंपनी पहले टेस्ट में जीत के बावजूद शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट (AUS vs IND, 2nd Test) में पर्थ (Perth Stadium, Perth) में एक नहीं, बल्कि कई कारणओं से अग्निपरीक्षा से गुजरेगी.  इस टेस्ट (AUS vs IND, 2nd Test)  को अग्निपरीक्षा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि पारंपरिक तौर पर पर्थ की पिच को ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज विकेट माना जाता है. वहीं ऊपर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिच पर एक्स्ट्रा घास छोड़कर भारत की राह को और ज्यादा मुश्किल बनाने की कोशिश की है. वैसे यह एक नई पिच है. 
Dec 14, 2018 07:14 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत (अंतिम 13) : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव 

ऑस्ट्रेलिया (अंतिम 11) : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड