India vs Australia, 2nd Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 175 रन की बढ़त, स्कोर- 132 पर 4 विकेट

उस्मान ख्वाजा 41 और टिम पैनी 8 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में मिली 43 रन की महत्वपूर्ण बढ़त को मिलाकर मेजबानों की कुल बढ़त 175 रन की हो चुकी है.

India vs Australia, 2nd Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 175 रन की बढ़त, स्कोर- 132 पर 4 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (AUS vs IND, 2nd Test) के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 41 और टिम पैनी 8 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में मिली 43 रन की महत्वपूर्ण बढ़त को मिलाकर मेजबानों की कुल बढ़त 175 रन की हो चुकी है. कहा जा सकता है कि मैच पर कंगारुओं का शिकंजा करीब-करीब आधा कस गया है. वहीं भारत की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli made his 25th Ton) के 123 और अजिंक्य रहाणे के 52 रन ने भारत को यहां तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई. निचले क्रम में ऋषभ पंत ने भी 36 का योगदान दिया. लेकिन अगर भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट 32 रन के भीतर गंवा दिए, तो इसके पीछे नॉथन लॉयन बड़ी वजह रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. नॉथन लॉयन ने भी दिखाया कि वह क्यों विश्व कप सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. लॉयन ने पांच विकेट चटकाए. उनके प्रदर्शन का इनाम ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रन की बहुत ही अहम बढ़त के रूप में मिला.
 

India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE Cricket Score:

Dec 16, 2018 15:22 (IST)
तीसरे दिन का खेल खत्म:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरे दिन खेल का खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132 पर चार विकेट. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 175 रनों की बढ़त ले ली है. 
Dec 16, 2018 14:50 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, हेड 19 रन बनाकर आउट हुए.
Dec 16, 2018 14:48 (IST)
ऑस्ट्रेलिाय  मैच में काफी मजबूत पकड़ बनाती दिख रही है. अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 119 पर तीन विकेट है.  ख्वाजा और हेड क्रीज पर हैं.
Dec 16, 2018 14:14 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने छुआ सौ का आंकड़ा. मगर अब तक उनके तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. 
Dec 16, 2018 13:27 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, शमी ने शॉन मार्श को 5 रन पर किया आउट 
Dec 16, 2018 13:12 (IST)
बुमराह ने दिलाई पहली सफलता, हैरिस दूसरी पारी में 20 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59 रन
Dec 16, 2018 13:04 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने छुआ 50 का आंकड़ा. अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन पर शून्य विकेट.
Dec 16, 2018 13:03 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत, हैरिस के साथ ख्वाजा क्रीज पर
Dec 16, 2018 13:03 (IST)
चाय से पहले शमी की गेंद पर चोटिल होने के बाद एरॉन फिंच चोटिल होकर रिटायर्डहर्ट हो गए. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन है. हैरिस 7 पर हैं, तो दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा हैं.
Dec 16, 2018 11:50 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की, हैरिस और फिंच क्रीज पर जमे
Dec 16, 2018 11:40 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू, हैरिस और फिंच क्रीज पर
Dec 16, 2018 11:18 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: भारत की पहली पारी 283 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे, नॉथन ने झटके 5 विकेट
Dec 16, 2018 11:15 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: भारत का नौवां विकेट भी गिरा, अब ऋषभ पंत भी आउट हुए. पंत ने बनाए 35 रन. 
Dec 16, 2018 10:42 (IST)
टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 70 रन पीछे चल रही है. पंत और उमेश यादव क्रीज पर हैं. 
Dec 16, 2018 10:37 (IST)
इशांत शर्मा को गेंदबाज नाथन लायन ने एक रन पर आउट किया. भारत 254/8 (95.2 ओवर)
Dec 16, 2018 10:36 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 : भारत का 8वां विकेट भी गिरा, ईशांत शर्मा को नाथन ने आउट किया
Dec 16, 2018 09:57 (IST)
लंच तक भारत का स्कोर: 252/7
Dec 16, 2018 09:48 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: भारत का 7वां विकेट भी गिरा, विराट कोहली के बाद शमी भी चलते बने. शमी खाता भी नहीं खोल पाए. 
Dec 16, 2018 09:44 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: भारत का 6ठा विकेट भी गिरा, विराट कोहली 123 रन बनाकर आउट
Dec 16, 2018 09:19 (IST)
हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट.  
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम विराट कोहली के शतक से धीरे-धीरे मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है, लेकिन उसने पांच विकेट भी गंवा दिया है. हनुमा विहारी (20) को हैजलवुड ने पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन भेजा. फिलहाल भारत का स्कोर 86 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन हैं. कोहली 112 और पंत 0 पर हैं.
Dec 16, 2018 08:57 (IST)
विराट कोहली ने हेजलवुड की गेंद पर छक्का जड़ा.
Dec 16, 2018 08:39 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: विराट कोहली ने जड़ा 25वां शतक, भारत का स्कोर 207.
Dec 16, 2018 08:38 (IST)
India vs Australia, 2nd Test, Day 3 LIVE: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, भारत का स्कोर 200 के पार
Dec 16, 2018 08:35 (IST)
200 के आंकड़े को छुआ भारत. विराट कोहली अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल वह 94 रन पर क्रीज पर जमे हैं और उनका साथ हनुमा विहारी दे रहे हैं. 
Dec 16, 2018 08:33 (IST)
भारत का स्कोर:
Dec 16, 2018 08:32 (IST)
भारत की ओर से अभी हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. हनुमा विहारी के कुछ शॉट्स से ऐसा लग रहा है कि वह अच्छे टच में हैं. फिलहाल विहारी 16 रन पर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली 89 रन पर हैं. 
Dec 16, 2018 08:13 (IST)
अजिंक्या रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने हनुमा विहारी आए हैं. विराट कोहली फिलहाल 86 रन पर खेल रहे हैं.
Dec 16, 2018 08:12 (IST)
नाथन लायन ने अजिंक्या रहाणे को चलता किया.
Dec 16, 2018 08:10 (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू: 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. और भारत को सुबह के पहले ही ओवर में झटका लगा है. शनिवार के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और लॉयन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. फिलहाल भारत का स्कोर 70 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन हैं. कोहली 84 और हनुमा विहारी 1 पर हैं.
Dec 16, 2018 08:09 (IST)
टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड