IND vs AUS 3rd Test Live : भारत ऐतिहासिक जीत के मुहाने पर, चाहिए बस दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में इस स्कोर तक पहुंचाने में नबर आठ पैट कमिंस (नाबाद 61 रन) का योगदान बहुत ही अहम रहा, तो शॉन मार्श ने भी 44 रन बनाए

IND vs AUS 3rd Test Live : भारत ऐतिहासिक जीत के मुहाने पर, चाहिए बस दो विकेट

India tour of Australia, 2018-19: जसप्रीत बुमराह हर फॉर्मेट में स्ट्राइक गेंदबाज बन चुके हैं

भारत- ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test Live)  के बीच मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground, Melbourne) में जारी तीसरे टेस्ट मैच (AUS vs IND, 3rd Test) के चौथे दिन भारत से जीत के लिए मिले 399 के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे हार की ओर बढ़ चला है. या कहें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत के मुहाने पर खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 8 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस (61) और नॉथन लॉयन (6) पर नाबाद हैं. मेजबानों को जीत के लिए अभी 141 रन और बनाने हैं, लेकिन उसके हाथ में सिर्फ दो ही विकेट बचे हैं. दूसरी पारी में उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में भी नंबर आठ पैट कमिंस (नाबाद 61) का योगदान रहा. उनके अलावा  शॉन मार्श ने 44 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के 292 रनों को मिलाकर भारत ने कुल 398 रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने छह विकेट लिए.

IND vs AUS 3rd Test Live :

Dec 29, 2018 12:59 (IST)
चौथे दिन का खेल खत्म, भारत जीत के मुहाने पर
Dec 29, 2018 12:56 (IST)
चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 8 पर 258 रन, हार टालने को अभी बनाने हैं 140 रन
Dec 29, 2018 11:56 (IST)
शमी से नहीं बच सके मिशेल मार्श
Dec 29, 2018 11:52 (IST)
मोहम्मद शमी ने दिलाया आठवां विकेट, भारत ऐतिहासिक जीत से बस दो विकेट दूर
Dec 29, 2018 11:23 (IST)
जडेजा ने बनाया टिम पैनी को शिकार
Dec 29, 2018 11:15 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, टिम पैनी के 26 रन
Dec 29, 2018 09:55 (IST)
भारत को चाहिए बस पांच विकेट और
Dec 29, 2018 09:43 (IST)
चाय के समय ऑस्ट्रेलिया 5 पर 138 रन, हार टालने को बनाने हैं अभी भी 260 रन
Dec 29, 2018 09:30 (IST)
रवींद्र जडेजा ने दिलाया पांचवां विकेट, मिशेल मार्श के 10 रन
Dec 29, 2018 09:06 (IST)
शॉन मार्श हुए बुमराह के शिकार
Dec 29, 2018 08:58 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, शॉन मार्श 44 रन बनाकर बुमराह के शिकार
Dec 29, 2018 08:29 (IST)
मॉर्श और हेड हैं क्रीज पर
Dec 29, 2018 08:13 (IST)
शमी ने दिलाई तीसरी कामयाबी
Dec 29, 2018 08:11 (IST)
शमी ने दिलाया तीसरा विकेट, उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर आउट

 
Dec 29, 2018 08:05 (IST)
ख्वाजा और मार्श हैं क्रीज पर
Dec 29, 2018 07:47 (IST)
शॉन मार्श दिख रहे आक्रामक मूड में
Dec 29, 2018 07:45 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट चैलेंज!
Dec 29, 2018 07:10 (IST)
लंच तक ऑस्ट्रेलिया 2 पर 44 रन
Dec 29, 2018 07:06 (IST)
लंच तक ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट पर 44 रन, मेजबान 354 रन से पीछे

Dec 29, 2018 06:49 (IST)
जडेजा ने हैरिस को चलता किया, हैरिस के 13 रन
Dec 29, 2018 06:46 (IST)
जडेजा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, मारकस हैरिस के 13 रन
Dec 29, 2018 06:37 (IST)
जडेजा ने फेंका अपना पहला ओवर
Dec 29, 2018 06:11 (IST)
Dec 29, 2018 06:10 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका, फिंच 3 रन बनाकर आउट
Dec 29, 2018 06:04 (IST)
Dec 29, 2018 06:03 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू, जीत के लिए बनाने हैं 399 रन
Dec 29, 2018 05:56 (IST)
Dec 29, 2018 05:54 (IST)
भारत ने 8 विकेट पर 106 रन पर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया को दिया 399 का लक्ष्य
Dec 29, 2018 05:54 (IST)
भारत का आठवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत ने बनाए 33 रन
Dec 29, 2018 05:50 (IST)
Dec 29, 2018 05:45 (IST)
Dec 29, 2018 05:44 (IST)
भारत का सातवां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा ने बनाए 5 रन
Dec 29, 2018 05:41 (IST)
Dec 29, 2018 05:35 (IST)
Dec 29, 2018 05:30 (IST)
Dec 29, 2018 05:27 (IST)
Dec 29, 2018 05:24 (IST)
भारत का छठा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल के 42 रन
Dec 29, 2018 05:17 (IST)
Dec 29, 2018 05:08 (IST)
Dec 29, 2018 05:00 (IST)