India vs Australia, 3rd Test: भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्‍ट जीतकर देश को दिया नए साल का तोहफा

मेलबर्न टेस्‍ट (India vs Australia, 3rd Test) में भारतीय टीम ने 137 रन से जीत हासिल की है. मैच के पांचवें दिन आज, ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई.

India vs Australia, 3rd Test: भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्‍ट जीतकर देश को दिया नए साल का तोहफा

AUS vs IND, 3rd Test: भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है

मेलबर्न टेस्‍ट में भारतीय टीम ने 137 रन से जीत हासिल की है. मैच के पांचवें दिन आज, ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम के आखिरी दो विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन के रूप में गिरे. जहां कमिंस को 63 रन के निजी स्‍कोर पर जसप्रीत बुमराह ने चेतेश्‍वर पुजारा के हाथों कैच कराया, वहीं अंतिम विकेट के रूप में लियोन (7) ईशांत शर्मा के शिकार बने. लियोन का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही, जिन्‍होंने पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया. ऑस्‍ट्रेलिया टीम 89.3 ओवर में 261 रन बनाकर आउट हो गई और उसे 137 रन की हार का सामना करना पड़ा. मैच के अंतिम दिन जब बारिश के कारण खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया था तो यह आशंका गहराने लगी थी कि कहीं भारत को जीत से वंचित नहीं होना पड़े . बहरहाल, बारिश के बाद खेल शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को समेटने में ज्‍यादा वक्‍त नही लगाया. जोश हेजलवुड बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए. बुमराह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चार टेस्‍ट की सीरीज में दोनों टीमें इस समय 2-1 से आगे है. भारतीय टीम ने एडिलेड के पहले टेस्‍ट में जीत हासिल की थी लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पर्थ के दूसरे टेस्‍ट में जीत हासिल करके मामला बराबर कर दिया था. भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतकर अपने प्रशंसकों को नए साल के पूर्व बड़ा तोहफा दिया है.

India vs Australia, 3rd Test Day 5 Updates :

Dec 30, 2018 07:55 (IST)
मेलबर्न टेस्‍ट की जीत के साथ भारत चार टेस्‍ट की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है.
Dec 30, 2018 07:53 (IST)
भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्‍ट 137 रन से जीत लिया है. आखिरी विकेट ईशांत शर्मा के खाते में गया.
Dec 30, 2018 07:52 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर सिमटी, 137 रन से जीती टीम इंडिया. सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की.
Dec 30, 2018 07:45 (IST)
पैट कमिंस के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर
Dec 30, 2018 07:38 (IST)
पांचवें  दिन का खेल शुरू हुआ. 87 ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 8 विकेट खोकर 261 रन है. पैट कमिंस 63 और नाथन लियोन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Dec 30, 2018 07:35 (IST)
मेलबर्न टेस्‍ट में पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम जीत से दो विकेट दूर है.
Dec 30, 2018 07:29 (IST)
पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया जीत से दो विकेट दूर है.
Dec 30, 2018 07:15 (IST)
भारतीय टीम और प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर. मैदान पर से कवर हटा लिए गए हैं. बारिश रुक गई है. हालांकि बादल अभी भी छाए हुए हैं. बारिश नहीं हुई तो जल्‍द ही शुरू होगा पांचवें दिन का खेल.
Dec 30, 2018 06:51 (IST)
अंतिम दिन के खेल में अभी 71 ओवर होने बाकी हैं.
Dec 30, 2018 06:34 (IST)
लंच समय से पहले लेने का फैसला किया गया है
Dec 30, 2018 06:30 (IST)
मेलबर्न में बारिश इस समय तेज हो गई है और इसके कारण खेल शुरू होने में देर हो रही है. भारतीय टीम और प्रशंसकों के लिए इस बारिश में चिंता बढ़ा दी है. लंच घोषित कर दिया गया है.
Dec 30, 2018 05:23 (IST)
Dec 30, 2018 05:22 (IST)
अगर बारिश दोबारा नहीं हुई तो फिर खेल ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार 11 बजे से शुरू होगा.
Dec 30, 2018 05:13 (IST)
बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पड़ा खलल. खेल शुरू होने में देरी.