IND vs AUS, 4th Test, Day 1: चेतेश्‍वर पुजारा का नाबाद शतक, सिडनी टेस्‍ट में भारत मजबूत

सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया का स्‍कोर चार विकेट पर 303 रन था. चेतेश्‍वर पुजारा के साथ हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND vs AUS, 4th Test, Day 1: चेतेश्‍वर पुजारा का नाबाद शतक, सिडनी टेस्‍ट में भारत मजबूत

India vs Australia: सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन चेतेश्‍वर पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद हैं

भरोसेमंद बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा के 18वें टेस्‍ट शतक (नाबाद 130) और ओपनर मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia)चौथे टेस्‍ट के पहले दिन ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया का स्‍कोर चार विकेट पर 303 रन था. चेतेश्‍वर पुजारा के साथ हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मैच का पहला दिन आज पूरी तरह से भारतीय बल्‍लेबाजों के नाम पर रहा. जहां चेतश्‍वर पुजारा ने सीरीज में अपना तीसरा शतक जमाया, वहीं मेलबर्न टेस्‍ट में अर्धशतक के साथ डेब्‍यू करने वाले मयंक अग्रवाल दूसरे टेस्‍ट में भी अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने केएल राहुल (9) का विकेट जल्‍दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 116  रन की साझेदारी की. भारत ने अगले तीन विकेट मयंक अग्रवाल (77), कप्‍तान विराट कोहली (23)और अजिंक्‍य रहाणे (18) के रूप में गंवाए. इस मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल और ईशांत शर्मा की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया गया है. भारतीय टीम के पास सीरीज के इस आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर इतिहास रचने का मौका है. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो भी वह 2-1 से सीरीज जीत लेगा. अगर ऐसा होता है तो यह ऑस्ट्रेलिया में उसकी पहली टेस्‍ट सीरीज जीत होगी.

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

 

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली,अजिंक्‍य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्‍ट्रेलिया: टिम पेन (कप्‍तान), मार्कस हैरिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टॉर्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.

 

 

 

 

India vs Australia, 4th Test, Day 1 LIVE Cricket score:

Jan 03, 2019 12:35 (IST)
पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय चेतेश्‍वर पुजारा और हनुमा विहारी नाबाद हैं.
Jan 03, 2019 12:24 (IST)
भारतीय टीम के 300 रन 87.5 ओवर में पूरे हुए.
Jan 03, 2019 12:01 (IST)
भारतीय स्‍कोर 300 रन के करीब पहुंच गया है. भारत के स्‍कोर में जुड़ते हर रन के साथ ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बढ़ता जा रहा है.
Jan 03, 2019 11:43 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा की शानदार बल्‍लेबाजी के कारण भारतीय पारी मजबूती से आगे बढ़ रही है.
Jan 03, 2019 11:36 (IST)
टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर 250 रन के पार पहुंचा. चेतेश्‍वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं.
Jan 03, 2019 11:28 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपना 18वां शतक पूरा किया. पुजारा का सीरीज में यह तीसरा शतक है.उन्‍होंने एडिलेड और मेलबर्न टेस्‍ट में भी शतक जमाया था.पुजारा स्‍टॉर्क की गेंद पर चौका लगाकर 100 रन के पहुंचे.
Jan 03, 2019 11:19 (IST)
अजिंक्‍य रहाणे के स्‍थान पर हनुमा विहारी बल्‍लेबाजी करने के लिए आए हैं.
Jan 03, 2019 11:16 (IST)
अजिंक्‍य रहाणे के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा है. पूरी सीरीज में वे बल्‍लेबाजी में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
Jan 03, 2019 11:11 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा सीरीज में तीसरा शतक बनाने के करीब हैं. वे इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.
Jan 03, 2019 10:49 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा सीरीज में तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.64वें ओवर में उन्‍होंने नाथन लियोन को दो चौके लगाए.
Jan 03, 2019 10:45 (IST)
सिडनी टेस्‍ट में भी चेतेश्‍वर पुजारा की शानदार बल्‍लेबाजी जारी है. पुजारा ने सीरीज के एडिलेड और मेलबर्न टेस्‍ट में शतक जमाया था.
Jan 03, 2019 10:43 (IST)

भारतीय टीम का स्‍कोर 62.1 ओवर में 200 रन तक पहुंचा. पुजारा और रहाणे क्रीज पर हैं.
Jan 03, 2019 10:29 (IST)
भारतीय टीम के तीन बल्‍लेबाज आउट हो चुके हैं. टीम का स्‍कोर 200 रन के करीब है.
Jan 03, 2019 10:10 (IST)
विराट कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्‍य रहाणे बल्‍लेबाजी के लिए आए हैं.
Jan 03, 2019 10:07 (IST)
चाय के बाद विराट कोहली (23) को जोश हेजलवुड ने टिम पेन से कैच कराया. टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा.
Jan 03, 2019 10:00 (IST)
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत के चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
Jan 03, 2019 09:44 (IST)
चाय के समय 52 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट पर 177 रन है. चेतेश्‍वर पुजारा 61 और विराट कोहली 23 रन पर नाबाद हैं.
Jan 03, 2019 09:33 (IST)
भारत के दोनों ओपनर पेवेलियन लौट चुके हैं. चेतेश्‍वर पुजारा अर्धशतक के करीब जा पहुंचे हैं.
Jan 03, 2019 09:30 (IST)
भारतीय टीम का स्‍कोर 150 रन के पार पहुंचा. पुजारा और विराट की जोड़ी क्रीज पर है.
Jan 03, 2019 09:25 (IST)
पुजारा और विराट क्रीज पर हैं. भारतीय टीम का स्‍कोर 150 रन के करीब पहुंचा.
Jan 03, 2019 08:52 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा की शानदार बल्‍लेबाजी सिडनी में भी जारी है. पुजारा ने अब तक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए हैं.
Jan 03, 2019 08:45 (IST)
भारतीय टीम के दो विकेट गिरे. चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
Jan 03, 2019 08:34 (IST)
मयंक अग्रवाल लगातार दूसरे टेस्‍ट में अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्‍दील नहीं कर पाए. उन्‍होंने मेलबर्न में भी अर्धशतक बनाया था.मयंक की जगह विराट बैटिंग के लिए आए.
Jan 03, 2019 08:30 (IST)
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर स्‍टॉर्क को कैच थमा बैठे.
Jan 03, 2019 08:21 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ मयंक अग्रवाल आक्रामक रुख अपना रहे हैं. भारत का स्‍कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है.
Jan 03, 2019 08:16 (IST)
मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के ओपनर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. भारत का स्‍कोर 100 रन के करीब.
Jan 03, 2019 08:11 (IST)
मयंक अग्रवाल ने दूसरा अर्धशतक लगाया. मेलबर्न में अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में भी खेली थी अर्धशतकीय पारी
Jan 03, 2019 07:50 (IST)
पहले दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. मयंक अग्रवाल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
Jan 03, 2019 07:13 (IST)
सिडनी टेस्‍ट में पहले दिन लंच के समय तक भारतीय टीम ने केएल राहुल का विकेट गंवाया है.
Jan 03, 2019 07:10 (IST)
लंच के समय भारत का स्‍कोर एक विकेट खोकर 69 रन है. मयंक अग्रवाल 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं.इन दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है.
Jan 03, 2019 06:18 (IST)
भारतीय टीम का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच गया है.
Jan 03, 2019 06:13 (IST)
भारतीय टीम का एक विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा क्रीज पर हैं
Jan 03, 2019 05:52 (IST)
भारत ने 9 ओवर के खेल के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं
Jan 03, 2019 05:38 (IST)
सात ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 30/1
Jan 03, 2019 05:27 (IST)
भारत ने सिडनी टेस्ट पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं, अभी क्रीज पर मंयक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा 5 और 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Jan 03, 2019 05:19 (IST)
सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं. अभी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं.

Jan 03, 2019 05:09 (IST)
चौथे टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, 09 रन बनाकर के एल राहुल आउट

Jan 03, 2019 05:02 (IST)
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू, भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और के एल राहुल क्रीज पर

Jan 03, 2019 04:35 (IST)
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, केएल राहुल की टीम हुई वापसी