IND vs AUS, 4th Test, Day 3: बारिश से जल्द खत्म हआ दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया 6 पर 236 रन

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी 622 रन पर घोषित की. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाए तो रविंद्र जडेजा ने 81 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

IND vs AUS, 4th Test, Day 3: बारिश से जल्द खत्म हआ दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया 6 पर 236 रन

दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट हर्डल में खिलाड़ियों को स्पीच देते हुए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेल जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन की राह पर पर है.  मुसीबत की मारे ऑस्ट्रेलिया को खराब रोशनी और बारिश ने थोड़ी राहत दी. खराब मौसम के चलते मैच करीब एक घंटा पहले ही खत्म हो गया.  खोल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 236 रन बना लिए हैं. हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. इससे पहले चायकाल के बाद पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैनी (5) के रूप में अपना छठा विकेट गंवा  दिया.

दूसरा सेशन भारत के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए. चाय के समय ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 198 रन बनाए थे.लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने पहले जमकर बैटिंग कर रहे मारकस हैरिस (79) को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया, तो थोड़ी ही देर बाद उन्होंने शॉन मार्श (3) को स्लिप में रहाणे के हाथों लपकवा दिया. इसके बाद फिर से आक्रमण पर आए मोहम्मद शमी ने लबुशान (38) को आउट किया, जिनका एक बेहतरीन कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका. वहीं कुछ देर विकेट पर टिकने के बाद ट्रेविस हेड (20) ने भी कुलदीप यादव को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा दिया.  फिलहाल कप्तान टिम पैन दूसरे बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं.

इससे पहले सुबह के पहले सेशन में आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (27) रहे. ख्वाजा को कुलदीप यादव ने पुजारा के हाथों लपकवाया. वीरवार के खेल की बात करें, तो भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159) और रवींद्र जडेजा (81) की उम्दा पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 622 रन के विशाल स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी. इसके बाद भारत के इस स्कोर के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होते-होते बगैर किसी नुकसान के 24 रन बनाए थे.

 

 

 

 

India vs Australia, 4th Test, Day 3 LIVE Cricket score:

Jan 05, 2019 12:07 (IST)
तीसरे दिन बारिश ने जल्द खत्म किया दिन का खेल
Jan 05, 2019 11:01 (IST)
खराब रोशनी के कारण खेल रुका
Jan 05, 2019 10:41 (IST)
ऑस्ट्रेलिया के ताजा स्कोर पर नजर डाल लें..
Jan 05, 2019 10:20 (IST)
ऑस्ट्रेलिया पहुंचा दो सौ के पार
Jan 05, 2019 10:10 (IST)
कुलदीप यादव ने टिम पैनी को बोल्ड किया
Jan 05, 2019 09:51 (IST)
यह है चाय पर ऑस्ट्रेलिया का हाल
Jan 05, 2019 09:36 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, फॉलोऑन का खतरा मंडराया
Jan 05, 2019 09:14 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का ताजा स्कोर देख लीजिए..
Jan 05, 2019 08:53 (IST)
55 ओवर बाद यह है ऑस्ट्रेलिया का हाल
Jan 05, 2019 08:34 (IST)
क्या शानदार कैच लपका रहाणे ने, लबुशान 38 रन बनाकर आउट
Jan 05, 2019 08:18 (IST)
जडेजा ने शॉन मार्श को चलता किया
Jan 05, 2019 07:58 (IST)
हैरिस को जडेजा ने बोल्ड कर चलता किया
Jan 05, 2019 07:56 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, मारकस हैरिस के 79 रन
Jan 05, 2019 07:47 (IST)
41वें ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया
Jan 05, 2019 07:46 (IST)
दूसरे सेशन का खेल शुरू, भारत को विकेट की तलाश
Jan 05, 2019 07:11 (IST)
लंच के बाद यह है ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर
Jan 05, 2019 06:55 (IST)
38 ओवर के बाद की तस्वीर
Jan 05, 2019 06:27 (IST)
सौ के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
Jan 05, 2019 06:17 (IST)
हैरिस ने लगाए 1 ओवर में तीन चौके
Jan 05, 2019 06:02 (IST)
मारकस हैरिस ने जड़ा अर्धशतक
Jan 05, 2019 06:00 (IST)
नए बल्लेबाज हैं लुबशान
Jan 05, 2019 05:51 (IST)
|ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, ख्वाजा को कुलदीप ने चलता किया
Jan 05, 2019 05:36 (IST)
तेज बैटिंग कर रहे हैरिस व ख्वाजा
Jan 05, 2019 05:22 (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू
Jan 05, 2019 01:22 (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेल जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159) और रवींद्र जडेजा (81) की उम्दा पारियों की बदलौत 622 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.