भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया, 25 ओवर की समाप्ति के बाद 126/1 भारत, दोनों बल्लेबाजों के बीच 113 रनों की साझेदारी पनपती हुई|

24.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऊपर की गेंद, राहुल ने मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव करते हुए रन हासिल किया, समझदारी भरी बल्लेबाज़ी जारी|


24.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद, लेग साइड पर मोड़ा, सिंगल से ही काम चलाया|

24.3 ओवर (6 रन) छक्का!! मैच का पहला मैक्सिमम, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के ऊपर से उठाकर मार दिया, गेंद और बल्ले का शानदार सम्पर्क हुआ और छह रन मिल गए, धीरे धीरे आक्रामक रुख अपनाते हुए गब्बर सिंह जी| IND vs AUS: 1st ODI: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Ashton Agar. India 124/1 (24.3 Ov). CRR: 5.06

24.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की दिशा में सीधे बल्ले से खेला एक ही रन मिला|

24.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

23.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|

23.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को राहुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, तेज़ी से 2 रन लिया|

23.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

23.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में स्वीप करते हुए, 1 रन पूरा किया|

23.2 ओवर (1 रन) सिंगल !!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाज़ो के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, मिड ऑन से भागते हुए रिचर्डसन ने सीमा रेखा के ठीक पहले बॉल को रुका और अपने टीम के लिए 3 रन बचाया|

23.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, 1 रन निकाला|

22.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, विकेट लाइन पर पटकी गई गेंद को बैक फुल पर आकर डिफेंड कर दिया|

22.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

22.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया, सिंगल मिला|

22.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में स्वीप करते हुए, 1 रन निकाला|

22.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स पर जा लगी|

22.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|

21.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई गेंद, 1 रन मिला|

21.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

21.4 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा|

21.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खोद ही फील्ड किया|

21.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पंच करते हुए, 1 रन लिया|

21.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को धवन ने उसे स्वीप किया, 1 रन मिला|

20.6 ओवर (1 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन निकाला|

20.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, 1 रन लिया|

20.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, 1 रन निकाला|

20.3 ओवर (1 रन) टर्न गेंद, कवर्स की दिशा में पुश करते हुए आसानी से सिंगल लिया|

20.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप !!! शिखर धवन को 55 के स्कोर पर मिला जीवनदान मिला, भाग्य ने फिर से दिया उनका साथ, मिड विकेट फील्डर वॉर्नर से हुई एक बड़ी चूक, उनके जैसे फील्डर से इस तरह की चूक की उम्मीद नहीं थी, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को गब्बर ने मिड विकेट की दिशा में खेला, हवा में मार बैठे थे, डेविड ने अपने दायें ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाई लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और कैच टपका बैठे, क्या धवन इसका फायदा उठा पायेंगे?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलें गए बल्ले पर नही आई गेंद, पैड्स पर जा लगीम, रन नही मिला|

मैच रिपोर्ट