भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

34.5 ओवर (1 रन) ओहो !!! शानदार यॉर्क, तेज़ गति से डाली हुई बॉल पन्त ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर लगती हुई मिड ऑन की दिशा में गई, 1 रन मिला, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया|


34.5 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

34.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन निकाला|

34.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव करना सही समझा|

34.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही हासिल हो सका|

34.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को जडेजा ने उसे मिड ऑन की दिशा में खेला, गैप में नही गई बॉल फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

33.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन आसानी से मिला|

33.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद ख़० मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

33.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|

33.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पंच करते हुए, रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

33.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

33.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

32.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई यॉर्क लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

अगले बल्लेबाज़ रविन्द्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने आये...

32.5 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन, मिचेल स्टार्क ने किया अपना दूसरा शिकार, ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को अय्यर उसे मिड ऑफ की दिशा में दूर से ही डाईव करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल सीधे कीपर कैरी के हाथ में गई, कीपर कैरी ने कोई गलती नही करते हुए किया आसन सा कैच, 164/5 भारत| IND vs AUS: 1st ODI: WICKET! Shreyas Iyer c Alex Carey b Mitchell Starc 4 (9b, 0x4, 0x6). India 164/5 (32.5 Ov). CRR: 4.99

32.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

32.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद, अय्यर ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेला 1 रन आया|

32.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर पटकी गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकाला|

32.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|

मिचेल स्टार्क गेंदबाज़ी करने आये...

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, आगे की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला और रन पूरा किया|

31.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

31.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

31.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़ते हुए पन्त यहाँ पर, क्या इससे कोई दबाव कम होगा, शायद हाँ, ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया था, गैप मिला और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs AUS: 1st ODI: Rishabh Pant hits Adam Zampa for a 4! India 160/4 (31.3 Ov). CRR: 5.07

रिषभ पन्त आये हैं क्रीज़ पर कोहली के आउट होने के बाद,,

31.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! छह रन के ठीक बाद कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया, एक बेहतरीन कैच ज़म्पा द्वारा, एक बार फिर से उन्होंने कोहली को अपना शिकार बना लिया, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी विकेट, भारत को लगा है एक बड़ा झटका, शार्प कैच कह सकते हैं इसे, भारतीय खैमे में उदासी सी छा गई है जैसे, फुल लेंथ की गेंद थी, सामने की तरफ फ्लिक मारने गए थे, हवा में मार बैठे और गेंद सीधा ज़म्पा के हाथों की ओर गई जहाँ उन्होंने कोई ग़लती नहीं की और एक बेहतरीन कैच लपक लिया, 156/4 भारत, ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में काफी तेज़ी से वापसी करते हुए| IND vs AUS: 1st ODI: WICKET! Virat Kohli c & b Adam Zampa 16 (14b, 0x4, 1x6). India 156/4 (31.2 Ov). CRR: 4.97

31.1 ओवर (6 रन) छक्का!! पहला मैक्सिमम कोहली के बल्ले से आता हुआ, पहली ही गेंद पर जंप के ऊपर दबाव डालने का बेहतरीन मौका, छोटी डाली गई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ, गेंद और बल्ले में शानदार सम्पर्क हुआ और चाह रन हासिल हुए| IND vs AUS: 1st ODI: It's a SIX! Virat Kohli hits Adam Zampa. India 156/3 (31.1 Ov). CRR: 5.00

30.6 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

30.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

30.4 ओवर (1 रन) सिंगल अय्यर के बल्ले से आता हुआ, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा था एक रन के लिए, यहाँ से उन्हें कोहली के साथ समझदारी से बल्लेबाज़ी करने की ज़रुरत|

30.3 ओवर (0 रन) लेथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

30.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

30.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, स्ट्रेट ड्राइव अय्यर द्वारा गेंदबाज़ की ओर खेला, कमिंस ने गेंद को लपकने का प्रयास किया, कोहली अपना विकेट बचने के चक्कर में तुरंत क्रीज़ में आये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) वाइड!! शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा, अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा|

मैच रिपोर्ट