भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिया| IND vs AUS: 1st ODI: Ravindra Jadeja hits Ashton Agar for a 4! India 195/5 (40.0 Ov). CRR: 4.87

39.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|


39.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद पर 1 रन लेने से नही रुक पाए|

39.3 ओवर (2 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

39.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

39.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|

38.6 ओवर (2 रन) ओहो कमलका थ्रो केन रिचर्डसन द्वारा, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए, 2 रन लेने गए फील्डर पीछे मौजूद, रिचर्डसन ने बॉल उठाकर स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो, रन आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा, थर्ड अम्पायर का आया फैसला, नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|

38.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

38.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

38.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर पटकी गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकाला|

38.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हो पाया|

38.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, को पन्त उसे मिड विकेट की दिशा में खेलें गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया|

37.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में गेंद को खेला था लेकिन गैप नहीं मिला|

37.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, फ्लिक किया लेग साइड पर लेकिन गैप नहीं मिला|

37.4 ओवर (0 रन) छोटी गेंद, लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन बल्ले से ठीक तरह से संपर्क ही नहीं हुआ|

37.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन के बीच डाली गेंद को बल्लेबाज़ जडेजा ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

37.2 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये, रन नहीं मिला|

37.1 ओवर (0 रन) मिस्फील्ड गेंदबाज़ द्वारा, रन का मौका बन सकता था वहां पर लेकिन चूक गए दोनों बल्लेबाज़, सिंगल नहीं मिल पाया|

36.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को देखा और लीव कर दिया|

36.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकाला|

36.4 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई छोटी लेंथ की गेंद को समझेदारी दिखाते हुए, थर्ड मैन की दिशा में कट किया, गेंद गई तेज़ी से सीमा रेखा के पार मिला चार रन| IND vs AUS: 1st ODI: Ravindra Jadeja hits Mitchell Starc for a 4! India 182/5 (36.4 Ov). CRR: 4.96

36.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव करना सही समझा|

36.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए, 1 रन निकाला|

36.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डीण्ड कर दिया|

35.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, रन का मौका नही बन पाया|

35.5 ओवर (6 रन) छक्का !!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की दिशा में स्वीप किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास बॉल गई सीधी सीमा रेखा के बाहर दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs AUS: 1st ODI: It's a SIX! Ravindra Jadeja hits Ashton Agar. India 177/5 (35.5 Ov). CRR: 4.93

35.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

35.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही हासिल हुआ|

35.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

मैच रिपोर्ट