भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) मिसफील्ड हुई मिड विकेट पर फील्डर द्वारा, मिड ऑन फील्डर ने किया बाकी का काम, एक रन मिल गया वहां पर, पैरों की गेंद को महज़ फ्लिक करते हुए रन भागना चाहते थे दोनों बल्लेबाज़, कामयाब हुए, पहले पॉवरप्ले की हुई समाप्ति, 10 के बाद 45/1 भारत|

9.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|


9.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री गब्बर के बल्ले से निकलकर आई, बिकर्ता हुआ दिखाई दे रहा ये बल्लेबाज़, रंग और लय दोनों हासिल करते हुए, फुल लेंथ की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव ज़रूर लगाईं लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और चौका दे बैठे| IND vs AUS: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Pat Cummins for a 4! India 43/1 (9.3 Ov). CRR: 4.52

9.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी राहुल द्वारा|

9.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, राहुल ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कमिंस ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

पैट कमिंस गेंदबाज़ी करने आये...

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 8 रन इस ओवर से आये, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

8.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में छोटी गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री गब्बर के बल्ले से आती हुई, फिर से छोटी गेंद जिसका पूरा फायदा उठाया और पुल कर दिया फाइन लेग फील्डर के ऊपर से बाउंड्री लाइन की ओर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Kane Richardson for a 4! India 38/1 (8.4 Ov). CRR: 4.38

8.3 ओवर (0 रन) धीमी गति से गुड लेंथ पर डाली गई गेंद, धवन ने लाइन में आकर उसे कवर पॉइंट की दिशा में खेल दिया|

8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट धवन द्वारा, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? IND vs AUS: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Kane Richardson for a 4! India 34/1 (8.1 Ov). CRR: 4.16

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, रन नही हासिल हो पाया|

7.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन निकला|

7.4 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री !!! ओहो इसी के साथ धवन को एक जीवनदान मिलाता हुआ, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया, मिड विकेट की दिशा में फील्डर मौजूद, अपने बाई ओर डाईव लगाकर कैच करने का किया प्रयास गेंद हाथ को लगती हुई बाउंड्री की तरफ निकल गई, चार रनों के लिए| IND vs AUS: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Mitchell Starc for a 4! India 29/1 (7.4 Ov). CRR: 3.78

7.3 ओवर (4 रन) चौका !!! शानदार स्टे्ट ड्राइव!! आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास गेंद गई सीधी सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Mitchell Starc for a 4! India 25/1 (7.3 Ov). CRR: 3.33

7.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से यॉर्क लाइन की गेंद धवन ने उसे डिफेंड कर दिया|

7.1 ओवर (0 रन) ओहो !!! लाजवाब गेंद, इस बार लगा के स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे है, क्या गेंद थी यह बाल बाल बचे धवन, ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही बॉल ऑफ स्टंप के काफी करीब से होती हुई सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

मिचेल स्टार्क की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी, इसी एंड से कमिंस को स्विंग मिल रही थी शायद कप्तान ने स्टार्क को इस एंड से गेंदबाज़ी सौंपी है..

6.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया, महज़ दो रन इस ओवर से आये|

6.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल फिर से राहुल के खाते में जाती हुई, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया था|

6.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! रन आउट का मौका बन सकता था यहाँ पर वॉर्नर के लिए मिड ऑफ़ से लेकिन गब्बर क्रीज़ में सही समय पर पहुँच गए, थ्रो भी नहीं लगा, आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल भाग लिया था|

6.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद, धवन ने उसे हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा, गैप नहीं मिला|

6.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

6.1 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा!! पैड्स से टकराई गेंद, लेग साइड पर गई और गैप से बल्लेबाजों ने सिंगल हासिल कर लिया|

केन रिचर्डसन गेंदबाज़ी करने आये...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति, कमाल का ओवर रहा यहाँ पर कमिंस द्वारा, पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करके रखा हुआ है|

5.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ असफ़ल, धवन को मिला जीवनदान, पिचिंग आउट साइड लेग के कारण यहाँ पर बाल बाल बचे एलबीडबल्यू होने से धवन, काफी नजदीकी मामला था यहाँ पर लेकिन थर्ड अम्पायर का फैसला नॉट आउट आया, इनस्विंगर थी, तेज़ गति से अंदर की तरफ आई, धवन फ्लिक मारने गए और बीट हुए, फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद, अपनील हुई, फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया जो अंत में ग़लत साबित हुआ|

एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने लिया रिव्यु...

5.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऊपर की गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई, कोई रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला राहुल ने भी यहाँ पर, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया था|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! थर्ड मैन पर एडम ज़म्पा द्वारा एक बेहतरीन रनिंग प्रयास, गेंद के नीचे आये लेकिन ओह ये क्या, गेंद उन के ठीक आगे गिर गई, बाल बाल बच गए धवन यहाँ पर, शॉर्टपिच गेंद को अपर कट कर दिया था और लगभग फील्डर की ओर मार बैठे थे, मानो जान मुंह को आ गई हो|

मैच रिपोर्ट