ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) सिंगल !! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना 150 रन पूरा किया, पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

24.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|


24.4 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs AUS: 2nd ODI: Steven Smith hits Ravindra Jadeja for a 4! Australia 149/2 (24.4 Ov). Target: 341; RRR: 7.58

24.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए स्मिथ पॉइंट की दिशा में, बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

24.2 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|

24.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|

23.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, 1 रन आसानी से आया|

23.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन हासिल किया|

23.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर पटकी गई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन हासिल किया|

23.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|

23.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए, 1 रन लिया|

23.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|

नवदीप सैनी (4-0-26-0) की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी..

22.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट करने गए लबुशेन बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

22.5 ओवर (4 रन) चौका !!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वेप करते हुए बाउंड्री हासिल किया| IND vs AUS: 2nd ODI: Marnus Labuschagne hits Kuldeep Yadav for a 4! Australia 138/2 (22.5 Ov). Target: 341; RRR: 7.47

22.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लबुशेन ने उसे स्वीप किया कीपर के ऊपर से गई बॉल, मिड विकेट से रोहित शर्मा बॉल को फील्डर करने गए लेकिन बिना बॉल उठाये हुए किया थ्रो का इशारा, बॉल उनसे छुटी हुई आगे की ओर निकला गई चहर ने बॉल को किया फील्ड, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

22.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

22.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया रन नही मिला|

22.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे सामने की तरफ खेला, कुलदीप ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|

21.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|

21.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

21.5 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से गई, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

21.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

21.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए, 1 रन लिया|

21.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही मिला|

21.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद कैच का मौका फील्डर काफी पीछे लेकिन बॉल तक नही आ पाए बुम्राह, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को स्मिथ ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में फील्डर से काफी दूर बॉल जा कर गिरी, 1 रन ही मिल पाया|

20.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर एक बार फिर से रखी गई गेंद, लेग साइड पर मोड़ते हुए रन पूरा किया| IND vs AUS: 2nd ODI: FIFTY! Steven Smith completes 50 (47b, 6x4, 0x6). Australia 127/2 (21.0 Ovs). Target: 341; RRR: 7.38

20.5 ओवर (1 रन) एक और बार लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया और रन हासिल किया|

20.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

20.3 ओवर (1 रन) आगे की गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ खेला एक रन के लिए|

20.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, कोहली ने गेंदबाज़ से पुछा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| टर्न होती गेंद को बल्लेबाज़ स्वीप करने गए थे और बीट हुए| इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ़ की वजह से बचे यहाँ पर मार्नस|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (2 रन) स्वीप किया फाइन लेग की दिशा में गेंद को और तेज़ी से भागकर दो रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट