भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच कर दिया एक रन के लिए|

34.5 ओवर (6 रन) छक्का!! खतरनाक स्लॉग स्मिथ द्वारा, गेंद काफी पीछे जाकर गिरी बाउंड्री लाइन के| कोहली इस शॉट से निराश हुए, भारत धीरे धीरे मुकाबले से बाहर होता हुआ दिख रहा है| पैर टिकाकर गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की ओर मारा और शानदार संपर्क हुआ छह रनों के लिए| IND vs AUS: 2nd ODI: It's a SIX! Steven Smith hits Ravindra Jadeja. Australia 208/3 (34.5 Ov). Target: 341; RRR: 8.77


34.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच तो किया, गैप नहीं मिला|

34.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा से गेंद को खेलते हुए रन पूरा किया|

34.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला एक रन के लिए|

34.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|

33.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया फील्डर फील्डर मौजूद, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

33.5 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग सैनी द्वारा, अपने टीम के लिए 1 रन बचाया, आगे डाली हुई गेंद को कैरी ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल मिड ऑन से भागते हुए सैनी ने अपने पैर से बॉल को फील्ड किया, 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

33.4 ओवर (6 रन) छक्का !!! ओवरपिच बॉल को कैरी ने उसे मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, गैप में गई बॉल सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs AUS: 2nd ODI: It's a SIX! Alex Carey hits Kuldeep Yadav. Australia 194/3 (33.4 Ov). Target: 341; RRR: 9.0

33.3 ओवर (0 रन) ओहो !!! बाल बाल बचे कैरी, गुड लेंथ पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद टर्न होती हुई अन्दर की ओर आई, कैरी ने उसे समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|

33.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को स्मिथ ने उसे मिड ऑफ की ओर पंच किया, 1 रन आया|

33.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|

32.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 33 ओवर के बाद 186/3 ऑस्ट्रेलिया|

32.5 ओवर (0 रन) अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

32.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर मोड़ा, गैप मिल और रन पूरा किया|

32.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को स्मिथ ने ड्राइव कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

32.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

32.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

32.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर चहल द्वारा, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, एक ही रन मिल पाया|विकेट लाइन की गेंद को रिवर्स स्वीप कर दिया था|

ड्रिंक्स !!! 32 ओवर के बाद 182/3 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी भी 159 रन पीछे, भारत मुकाबले में वापसी करता हुआ जडेजा ने मार्नस लबुशेन को आउट करते हुए भारत को मैच में लाकर खड़ा कर दिया, फ़िलहाल क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ (77) और एलेक्स कैरी (2) रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे है, ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी साझेदारी की अहम दरकार|

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए रन पूरा हुआ| 108 गेंदों पर 159 रनों की दरकार|

31.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में स्मिथ ने खेला, एक ही रन मिल पाया|

31.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

31.3 ओवर (1 रन) स्वीप किया इस बार फाइन लेग की ओर गेंद को, बुम्राह से हुई चूक, एक रन मिल गया|

31.2 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

31.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला एक रन के लिए|

कुलदीप यादव (5-0-37-0) की हुई गेंदबाज़ी में एंट्री..

30.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा, 31 ओवर के बाद 178/3 ऑस्ट्रेलिया|

एलेक्स कैरी आये हैं अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर, औसत रन रेट 8.50 का हो गया है...

30.5 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! 96 रनों की बड़ी साझेदारी का हुआ अंत, मार्नस लबुशेन 4 रनों से अपने पहले अर्धशतक से चुके, जडेजा ने किया अपना दूसरा शिकार, भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो आखिर कार मिलती हुई, ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ फील्डर फील्डर मौजूद, शमी ने किया आसन सा कैच, भारत मुकाबले में वापसी करता हुआ, 178/3 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी 163 रन दूर| IND vs AUS: 2nd ODI: WICKET! Marnus Labuschagne c Mohammed Shami b Ravindra Jadeja 46 (47b, 4x4, 0x6). Australia 178/3 (30.5 Ov). Target: 341; RRR: 8.50

30.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन हासिल हुआ|

30.3 ओवर (4 रन) चौका !!! कैच का मौका हो सकता था यह पर, आगे डाली हुई गेंद को गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला, बॉल एक टप्पा खाकर गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 2nd ODI: Steven Smith hits Ravindra Jadeja for a 4! Australia 177/2 (30.3 Ov). Target: 341; RRR: 8.41

30.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, 1 रन आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

मैच रिपोर्ट





अन्य खबरें