ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|, पहले पॉवरप्ले की हुई समाप्ति, 10 के बाद 55/0 भारत, एक शानदार शुरुआत के साथ|

9.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|


9.4 ओवर (0 रन) अंदर की ओर तेज़ी से लाइ गई गेंद, फ्लिक किया मिड विकेट की ओर, फिर से गैप नहीं मिल पाया|

9.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद, रोहित ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

शिखर धवन को छाती पर लगी चोट फ़िजियो मैदान पर आते हुए, अच्छा संकेत नही यह भारत के लिए, इस फॉर्म बल्लेबाज़ धवन परेशानी में नज़र आते हुए...

9.2 ओवर (1 रन) ओह!! ये काफी दर्दनाक होगा!!! रिब्स पर जा लगी गेंद धवन को, रन लेने के बाद वो नीचे बैठ गए, शायद चोट ज्यादा लगी है, छोटी गेंद को फ्लिक करने गए थे, अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए वहां पर और गति से भी, ग्लव्स से लगने के बाद पसली पर जा लगी गेंद, फाइन लेग की ओर गई, एक रन मिला, मैदान पर तेज़ी से भागकर भारतीय फिज़ियो आते हुए|

9.1 ओवर (1 रन) फिर से मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉर्ट और सिंगल पूरा किया गया रोहित द्वारा|

8.6 ओवर (1 रन) फ्लिक करते हुए स्क्वायर लेग से सिंगल चुराया और ओवर समाप्त की, 9 के बाद 52 बिना किसी नुक्सान के भारत|

8.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

8.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल लेग साइड पर लेकिन गेंदबाज़ द्वारा एक अच्छा प्रयास था उसे रोकने का जिस्मिन वो चूक गए|

8.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए, बेहतरीन बल्लेबाज़ी दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच, टीम को दिलाई एक अच्छी शुरुआत, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन पूरा किया था|

8.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| IND vs AUS: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Kane Richardson for a 4! India 49/0 (8.2 Ov). CRR: 5.88

8.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत, छोटी लेंथ की गेंद को रोहित ने कवर्स की तरफ पंच किया, गैप नहीं मिला|

7.6 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs AUS: 2nd ODI: Shikhar Dhawan hits Pat Cummins for a 4! India 45/0 (8.0 Ov). CRR: 5.62

7.5 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद, रोहित ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, फील्डर मौजूद थे लेकिन गेंद उनसे दूर, जबतक वो उसे पकड़ते बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया|

7.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

7.3 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में गेंद लेकिन दूसरे स्लिप में कोई फील्डर नहीं और गेंद तैरती हुई थर्ड मैन फील्डर की ओर प्रस्थान कर गयी, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ गन्बर यहाँ पर, गुड लेंथ की गेंद को पीछे खेल बैठे थे जिसकी वजह से किनारा लगा, अगर कोई फील्डर होता तो एक आसान सा कैच हो सकता था उसके लिए|

7.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल कमिंस के ओवर का, कसी हुई लाइन पर गेंदबाज़ी करते हुए धवन के ख़िलाफ़, छोटी गेंद को पॉइंट की ओर मोड़ा, गैप नहीं मिला|

7.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिला|

पैट कमिंस गेंदबाज़ों करने आये...

6.6 ओवर (4 रन) शानदार टाइमिंग रोहित शर्मा द्वारा, निश्चित ही यहाँ पर एक बाउंड्री मिल जायेगी, जी हाँ चार रन पूरे, कमाल की बल्लेबाज़ी हिट मैन द्वारा, पैड्स की गेंद को बड़ी आसानी से गैप में ढकेला और चार रन हासिल किये, 7 के बाद 39/0 भारत| IND vs AUS: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Kane Richardson for a 4! India 39/0 (7.0 Ov). CRR: 5.57

6.5 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल, आधे पिच तक आये, गेंदबाज़ ने ये देखते हुए शॉर्ट रखी गेंद, धवन ने लेग साइड पर फ्लिक किया, पहला रन पूरा किया, केन खुद ही गेंद के लिए भागे और दूसरा रन लेने से रोक दिया, बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है यहाँ पर|

6.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

6.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

6.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को रोहित ने हलके हाथो से उसे पॉइंट की दिशा में पुश किया, 1 रन लेने में हुए कामयाब|

6.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकाला|

केन रिचर्डसन को गेंद थमाई गई...

5.6 ओवर (2 रन) मिसटाइम पुल शॉर्ट रोहित द्वारा, जहाँ मारना चाहते थे वहां मार नहीं पाए, शायद रुक कर बल्ले पर आई गेंद, मिड विकेट और मिड ऑन के बीच से गैप में निकली, फील्डरों ने पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले रोका, दो पर संतुष्ट किया|

5.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

5.4 ओवर (2 रन) कैच ड्राप!! 9 रन पर रोहित शर्मा को मिला जीवनदान, पॉइंट पर स्मिथ से हुई चूक, थोड़ा दूर थी उनसे लेकिन इस लेवल पर ऐसे कैच पकडे जाते हैं, बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ, डीप पॉइंट की ओर गई गेंद हाथ से लगने के बाद, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को रोहित ने कट किया था, स्टीव ने अपने दायें ओर एक हाथ से छलांग लगाते हुए गेंद को लपकना चाहा लेकिन चूक गए, बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिए, क्या ये कैच ऑस्ट्रेलिया को भारे पड़ेगा, अब ये तो वक़्त ही बताएगा|

5.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन इस बार गैप नहीं मिल पाया|

5.2 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी रोहित द्वारा| IND vs AUS: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Mitchell Starc for a 4! India 28/0 (5.2 Ov). CRR: 5.25

5.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी स्टार्क द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर, एक अतिरिक्त रन मिला| IND vs AUS: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Mitchell Starc for a 4! India 28/0 (5.2 Ov). CRR: 5.25

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट