ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कोहली ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल !!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 44वां अर्धशतक पूरा किया, ओवर पिच बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए, 1 रन लिया| IND vs AUS: 3rd ODI: FIFTY! Rohit Sharma completes 50 (56b, 6x4, 2x6). India 79/1 (14.5 Ovs). Target: 287; RRR: 5.91


14.4 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|

14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, 1 रन आया|

14.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, रन का मौका नही बन पाया|

14.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

13.6 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास बॉल को रुकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 3rd ODI: Rohit Sharma hits Josh Hazlewood for a 4! India 77/1 (14.0 Ov). Target: 287; RRR: 5.83

13.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही आया|

13.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

13.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

13.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए कोहली ने सिंगल लिया|

13.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए रोहित बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर लगती हुई मिड ऑन की दिशा में गई लेग बाई के रूप में आया 1 रन|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति, मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करते हुए, 1 रन लिया|

12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन लिया|

12.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

विराट कोहली आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...

12.3 ओवर (0 रन) आउट !!! एलबीडबल्यू आउट !!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ सफ़ल, केएल राहुल 19 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत को लगा बड़ा झटका, एश्टन एगर ने किया अपना पहला शिकार, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को राहुल उसे मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए बल्ले पर नही ऐया बॉल पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू इ हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नाकारा, एक सेकंड पहले फिंच ने लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर का आया फैसला रिप्ले में देखा गया बॉल सीधे लेग स्टंप को लगी आउट आया फैसला, वह भाई भाई फिंच ने कमल कर दिया सही समय पर रिव्यु, 69/1 भारत| IND vs AUS: 3rd ODI: WICKET! KL Rahul lbw b Ashton Agar 19 (27b, 2x4, 0x6). India 69/1 (12.3 Ov). Target: 287; RRR: 5.81

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, फील्डिंग टीम ने बात करते हुए आखिरी सेकंड मेन लिया रिव्यु!! काफी नजदीकी मामला..

12.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, 1 रन निकाला|

12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|

11.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करने गए बल्ले कर किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर जा लगी, रन नही मिला|

11.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, गैप नही निकाला पाए रोहित, फील्डर वहां मौजूद|

11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई बॉल को राहुल ने उसे फाइन लेग की ओर पुल किया, 1 रन मिला|

11.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को आसानी के साथ मिड विकेट की ओर खेला, 1 रन आया|

11.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से 1 रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद मको मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|

10.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

10.3 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन बॉल को देखा और मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन निकाला|

मैच रिपोर्ट