भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

क्रिकेट फैन्स!! उम्मीद है आपको आज का ये फाइनल मुकाबला ज़रूर अच्छा लगा होगा ख़ासकर तब जब भारत ने 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा किया| फिलहाल इस सीरीज़ के लिए बस इतना ही अब एक बार फिर से आपसे होगी मुलाक़ात भारत की अगली श्रृंखला के साथ जो जनवरी 24 से न्यूज़ीलैंड दौरे से टी20 के रूप में शुरू होनी है| तबतक के लिए आप रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द सीरीज़ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संजय मान्झ्रेकर से बात की| अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने और रोहित ने जिस तरह की पारी खेली वो टीम के लिए बेहद ज़रूरी थी| खासकर तब जब शिखर चोटिल हो चुके थे| आगे उन्होंने कहा कि हमने ये तय किया था कि दोनों में से किसी एक को पूरा खेलना होगा जबकि हम राहुल को जल्दी खो बैठे थे| बल्लेबाज़ी के बारे में कहा कि हम नेट्स में उसी चीज़ का अभ्यास करते हैं और ऐसे शॉट्स को खेलने के लिए अपनी तकनीक पर भरोसा करते हैं| आगे उन्होंने कहा जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं तो आप ऐसे शॉट खेलने में कामयाब हो पाते हैं| सीरीज़ पर बात करते हुए बोला कि पिछली बार उन्होंने पीछे से आते हुए बाज़ी मारी थी लेकिन इस बार हम ऐसा करने में कामयाब रहे|


मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार रोहित शर्मा को दिया गया| उसके बाद संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ| आगे उन्होंने बोला कि जिस तरह की ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी है उसे देखते हुए कोहली और मैंने ऐसा सोचा था कि पहले के कुछ ओवर में आराम से बल्लेबाज़ी करेंगे| लेकिन जैसे-जैसे हमारी आखें पिच पर जम गई हमने बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| हाँ मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम है और शुरुआत से ही उनके पास काफी शानदार गेंदबाज़ रहे हैं| हमने टॉप के 3 गेंदबाजों को पहले समझेदारी के साथ खेला जिसका असर निचले क्रम के गेंदबाजों पर पड़ा और हम उनपर दबाव बनाने में कामयाब हुए| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा हूँ और मैं चाहता हूँ कि आगे भी रहूँ और अपने बेस्ट प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत दिलाऊं|

आरोन फिंच ने संजय मान्झ्रेकर बात करते हुए इस सीरीज़ के बारे में काफी सारी बातचीत की| इस दौरान उन्होंने बताया कि हाँ हमने बोर्ड पर स्कोर तो लगाया लेकिन हम कुछ रन कम बना बैठे जिसकी वजह से मुकाबला हमसे दूर चला गया| आगे बोले कि गेंदबाज़ी में अगर हम एक दो विकेट शुरुआत में चटका लेते तो भारतीय मध्यक्रम को तकलीफ में ला सकते थे| एगर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो जडेजा की तरह ही गेंदबाज़ी करते हैं और अगर आप उनकी गेंद पर चूके तो अपना विकेट दे बैठेंगे| कमिंस और स्टार्क पर कहा कि वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे इसलिए मैं समझ सकता था कि उनपर कैसा दबाव होगा|

संजय मान्झ्रेकर से श्रेयस अय्यर ने बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी बात है खासकर पहला मुकाबला हारने के बाद| उनके ख़िलाफ़ आकर खेलना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वो बेस्ट गेंदबाज़ी अटैक हैं| आगे अय्यर ने बताया कि वो एक प्लान के साथ मेरे ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने आये थे लेकिन मैं भी उन गेंदों के लिए तैयार था| जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए आया तो वो मुझपर आक्रमण करना चाहते थे लेकिन फिर मैंने कोहली से बात किया और उनके अनुसार अपना गेम आगे रखा|

संजय मान्झ्रेकर से बात करते रवि शास्त्री दिखे| इस बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि है मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी शानदार है| लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने सीरीज़ में वापसी किया है वो काबिले तारीफ़ है| हर तरह से चाहे वो गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है| ख़ासकर रोहित शर्मा और खुद कप्तान कोहली ने| गेंदबाज़ी में भी शमी को हम नज़रअंदाज़ नही कर सकते| उन्होंने टीम को जब ज़रूरत थी तो विकेट हासिल करके दिया| सैनी भी दूसरे मुकाबले से टीम के साथ जुड़े और उन्होंने भी अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया|

गेंदबाज़ी की बात करें तो 287 रनों के स्कोर को डिफेंड करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाज़ी में कुछ ख़ास नज़र नहीं आई| हालांकि उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज़ राहुल को सस्ते में ज़रूर निपटाया लेकिन कोहली और रोहित के सामने फीके पड़ गए| जोश हेज़लवुड (9.3-1-55-1) को छोड़ दे तो और कोई भी गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में असमर्थ रहा| दोनों स्पिनरों को एक-एक विकेट मिली ज़रूर लेकिन उनकी ओर से भी कुछ ख़ासा दिक्कत बल्लेबाजों को नहीं हुई| वैसे सीरीज़ में जिस तरह से भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से कब्ज़ा किया वो काबिले तारीफ है| जबकि टॉस जीतकर आरोन फिंच का फैसला उनके ही ख़िलाफ़ चला गया जिसकी एक बड़ी वजह बोर्ड पर उनके द्वारा लगाया गया कम स्कोर था|

हालाँकि रोहित के आउट होने के बाद टीम इंडिया को ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ क्योंकि उस समय भारत को जीत के लिए महज़ 80 रन ही चहिये थे| इसके बाद अय्यर ने जिस तरह से कोहली के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को टीम इंडिया के पक्ष में डाला उससे मेहमान टीम पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गई| हालाँकि 13 रन पहले कोहली एक बड़ा शॉट लगाते हुए शतक से चूके ज़रूर लेकिन उनके विकेट से भारत को किसी तरह का नुक्सान नहीं हुआ| वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया जिस चीज़ के लिए जानी जाती है वैसा ही कुछ प्रदर्शन देखने को भी मिला हमें इस फाइनल मुकाबले में यहाँ पर|

रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिला दी| समझबूझ भरा रन चेज़ देखने को मिला हमें यहाँ पर| कहीं पर ऐसा लगा ही नहीं कि भारत इस रन चेज़ में पिछड़ा हो| शिखर धवन की गैरमौजूदगी में जिस तरह से रोहित ने ज़िम्मेदारी लेते हुए टीम को रन चेज़ में बनाये रखा वो काबिले तारीफ़ है| धवन चोट के कारण बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आ पाए लेकिन उनकी जगह सलामी बल्लेबाज़ी करने आये के एल राहुल (19) कुछ ख़ास तो नहीं कर पाए लेकिन रोहित के साथ मिलकर 69 रनों की एक बेहतरीन शुरुआत दी थी| उनके आउट होने के बाद कोहली ने रोहित के साथ मिलकर 137 रन जोड़े और टीम को जीत की पटरी तक लेकर आये|

टीम इंडिया ऑन फायर!! क्या कमाल का रन चेज़ रहा यहाँ पर मेन इन ब्लू द्वारा| कंगारुओं को पूरी तरह से मुकाबले के साथ साथ सीरीज़ से भी बाहर कर दिया| 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज़ में जिस तरह से वापसी करते हुए 2-1 से कब्ज़ा किया वो होम टीम के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है| ऐसा ही कुछ नज़ारा इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ किया था लेकिन इस बार कोहली एंड आर्मी ने उसका बदला लेते हुए सीरीज़ को अपने शिकंजे में रखा| जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वानखड़े में हराया था उससे कोहली एंड टीम को एक बड़ा झटका ज़रूर लगा था लेकिन उसके बाद से इस तरह की वापसी करना चैंपियन टीम की निशानी है|

47.3 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री!! भारत 7 विकेट से विजई| खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाना भी शुरू कर दिया| 2-1 से शानदार वापसी करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया| क्या कमाल का रन चेज़ देखने को मिला टीम इंडिया द्वारा| ऊपर डाली गई गेंद को मनीष ने सीधे बल्ले से चिप किया और गेंदबाज़ के सर के हिट करते हुए लॉन्ग ऑफ़ पर बाउंड्री हासिल कर ली| भारत विजई, फैन्स खुश| IND vs AUS: 3rd ODI: Manish Pandey hits Josh Hazlewood for a 4! India 289/3 (47.3 Ov). Target: 287; RRR:

47.3 ओवर (0 रन) वाइड!! छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को परेशान करने गए थे लेकिन लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे| भारत जीत से 2 रन दूर| IND vs AUS: 3rd ODI: Manish Pandey hits Josh Hazlewood for a 4! India 289/3 (47.3 Ov). Target: 287; RRR:

47.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से डिफेंड कर दिया| गैप नहीं मिल पाया|

47.1 ओवर (4 रन) चौका!! लाजवाब ऑफ़ ड्राइव पांडे के बल्ले से आता हुआ| महज़ 3 रन दूर टीम इंडिया इस लक्ष्य से| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर महज़ दर्शक बनकर रह गए वहां पर| IND vs AUS: 3rd ODI: Manish Pandey hits Josh Hazlewood for a 4! India 284/3 (47.1 Ov). Target: 287; RRR: 1.06

46.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया, 18 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|

46.5 ओवर (0 रन) यॉर्क लाइन पर डाली गई गेंद को अय्यर ने उसे डिफेंड कर दिया|

46.4 ओवर (2 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को कवर्स पॉइंट की ओर ड्राइव किया, गैप में गई गेंद 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

46.3 ओवर (0 रन) No run. आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, रन नही आया|

46.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

46.1 ओवर (4 रन) चौका !!! फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेला, एक अत्प्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 3rd ODI: Shreyas Iyer hits Mitchell Starc for a 4! India 278/3 (46.1 Ov). Target: 287; RRR: 2.35

45.6 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, रन नही मिला|

मनीष पांडे बल्लेबाज़ी करने आये...

45.5 ओवर (0 रन) बोल्ड !!!! क्लीन बोल्ड !!! विराट कोहली 89 रन बनाकर लौटे पवेलियन, जोश हेज़लवुड को मिली पहली विकेट, शानदार यॉर्क गेंद सीधे जर में डाली हुई कोहली उसे मिड ऑन की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही ऐया बॉल सीधे मिडिल स्टंप को जा लगी, 274/3 भारत जीत से अभी भी 13 रन दूर| IND vs AUS: 3rd ODI: WICKET! Virat Kohli b Josh Hazlewood 89 (91b, 8x4, 0x6). India 274/3 (45.5 Ov). Target: 287; RRR: 3.12

45.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पंच किया, फील्डर पीछे मौजूद रन नही मिला|

45.3 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs AUS: 3rd ODI: Virat Kohli hits Josh Hazlewood for a 4! India 274/2 (45.3 Ov). Target: 287; RRR: 2.89

45.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को कोहली ने उसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|

मैच रिपोर्ट