ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को धवन ने स्क्वायर लेग की ओर खेलते हुए रन पूरा किया, इस ओवर से आये 7 रन, 5 के बाद 18/0 भारत|

4.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी धवन द्वारा| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Pat Cummins for a 4! India 17/0 (4.5 Ov). CRR: 3.51


4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, क्रॉस खेलने का प्रयास किया, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

4.1 ओवर (2 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेलते हुए गैप से दो रन हासिल किये|

3.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए पैड्स पर लगी गेंद रन का मोका नही बन पाया|

3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ कट किया 1 रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए गेंद बल्ले के किनारा लेकर जलागी पैड्स पर रन नही बन मिला|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की ओर रन नही बन पाया|

3.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया थर्ड मन की दिशा में गई गेंद 1 रन मिला|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन का मोका नही बन पाया|

2.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, धीमी शुरुआत भारतीय बल्लेबाजों द्वारा|

2.5 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन इस बार भी दूसरे स्लिप के पास से निकल गई गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में रोहित ने खेला शॉट, फील्डर डीप में तैनात|

2.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन कट शॉट रोहित द्वारा लेकिन पॉइंट पर बेहतरीन फील्डिंग मैक्सवेल के ज़रिये, ऑफ़ स्टम्प के पास की गेंद को शरीर के काफी पास से कट किया था|

2.3 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद रोहित के लिए जिसे उन्होंने मिड विकेट की ओर फ्लिक तो किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.2 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! दूसरे स्लिप के पास से निकल गई गेंद थर्ड मैन की तरफ, सिंगल ही मिला, आउटस्विंगर से पूरी तरह से बल्लेबाज़ धवन को यहाँ पर खोलकर रख दिया था, आखिरी समय पर बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला था शॉट|

2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई पहली गेंद कमिंस द्वारा जिसे धवन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ खेला रन नही बन पाया|

1.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने का किया प्रयास, गेंद पैड्स पर लगी 1 रन लिया तेज़ी से भागकर|

1.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया गैप में गई गेंद 1 रन पूरे हुए|

1.3 ओवर (2 रन) कैच ड्राप!!! महज़ 2 रनों पर मिला रोहित शर्मा को जीवन दान, शानदार फिल्ड किया स्क्वायर लेग पर कुल्टर नाइल द्वारा, आगे डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद, फील्डर ने पूरी तरह से हवा में छलांग लगाया और एक हाथ से कैच को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई, बाल बाल बचे रोहित, इस बीच 2 रन तेज़ी के साथ भागते हुए पूरा किया|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ रन नही बन पाया|

1.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर धवन ने खोला अपना खता लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड के की तरफ खेलने गए गेंद पैड्स पर लगी 1 रन तेज़ी के साथ पूरा किया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति, कोई स्विंग नहीं देखने को मिली सी पहले ओवर में, महज़ दो रन इस ओवर से आये, आखिरी गेंद पर रोहित ने सीधे बल्ले से गेंद को डिफेंड करना सही समझा, 2/0 भारत|

0.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद पैट द्वारा जिसे बल्लेबाज़ ने समझदारी से ब्लॉक करना ज़रूरी समझा|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ टीम और रोहित दोनों का खाता खुला, ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में स्क्वायर ड्राइव किया, फील्डर गेंद के पीछे भागे, सीमा रेखा के पहले खुद ही रुक गई गेंद, बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिए|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार विकटों के बीच डाली गई गेंद, रोहित ने उसे समझदारी से डिफेंड कर दिया, गति देखने को नहीं मिल रही गेंदबाज़ की ओर से वहां पर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर पैट कमिंस तैयार, स्ट्राइक पर रोहित, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने गेंद को देखा और लीव कर दिया, गेंद कीपर तक ठीक तरह से कैरी नहीं की, डॉट बॉल के साथ के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत|