ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस बार कोहली के बल्ले से आता हुआ, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए कोहली ने खेला था शॉट|

24.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए एक रन पूरा किया|


24.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

24.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने बदला स्ट्राइक, कवर्स की दिशा में गेंद को पंच कटे हुए रन पूरा किया था|

24.2 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की ओर, सिंगल मिला|

24.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बेहतरीन टेक कैरी द्वारा विकेट के पीछे, लेकिन कैच पकड़ने के बाद बाद तुरंत ने कहा कि नहीं गेंद उनकी थाई से लगकर आई है, लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे, थाई पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई थी गेंद जिन्होंने अपनी दायें ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया था|

23.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ रन नही बन पाया|

23.5 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफा खेला 1 रन मुकमाल किया|

23.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया कवेर्स की दिशा में गई गेंद 1 रन हासिल किया बल्लेबाज़ ने|

23.3 ओवर (0 रन) गूगली गेंद आगे डाली बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले सेसामने की तरफ डिफेंड किया रन नही बन पाया|

23.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

23.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सामने की तरफ खेला हवा में गई गेंद बल बल बचे बल्लेबाज़ फील्डर के पास एक टप्प खा कर गई 2 रन हासिल किया|

22.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति, लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

22.5 ओवर (0 रन) फ्लिक किया पैड्स की गेंद को लेग साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया कोहली को वहां पर|

22.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

22.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा पहला झटका, 127 रनों की साझेदारी टूट गई, ऑस्ट्रेलिया को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल गई, 57 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन, कुल्टर नाइल को मिली पहली सफलता, अतिरिक्त उछाल ने यहाँ पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया, ऑफ़ स्टम्प पर क्रॉस सीम से डाली गई थी गेंद, रोहित शरीर के पास से उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करना चाहते थे, अतिरिक्त उछाल की वजह से गेंद ने बल्ले का उपरी किनारा लिया और सीधा कीपर की तरफ गई गेंद, जिन्होंने कोई ग़लती नहीं की, 127/1 भारत| IND vs AUS: Match 14: WICKET! Rohit Sharma c Alex Carey b Nathan Coulter-Nile 57 (70b, 3x4, 1x6). भारत 127/1 (22.3 Ov). CRR: 5.64

22.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर गेंद को मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

22.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

21.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया 1 रन ले लिया बल्लेबाज़ ने|

21.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन हासिल किया|

21.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से खेला गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फिल्ड किया रन नही बन पाया|

21.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया लेग साइड की दिशा में गई गेंद 1 रन ही मिला फील्डर वहां मौजूद|

21.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइन की तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला|

21.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

20.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 10 रन, 21 ओवर के बाद 121/0 भारत|

20.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बहर जाती गेंद, पॉइंट की तरफ़ बाहर जाती गेंद को खेला, सिंगल हासिल किया|

20.4 ओवर (2 रन) एक बार फिर से दो रन मिल जायेंगे यहाँ पर, पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया और दो रन हासिल किये|

20.3 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेल दिया, गैप मिला और बल्लेबाज़ ने गैप से दो रन हासिल किये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेल दिया, गैप नहीं मिल पाया|