ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) बैकफुट पर जाकर कोहली ने स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक किया, सिंगल से ही काम चलाया,35 ओवर के बाद 206/1 भारत, आखिरी 15 ओवरों में एक बड़े स्कोर के लिए जाना चाहेगी टीम|

34.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|


34.4 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद, अपर कट किया, शॉट थर्ड मैन की तरफ जाकर नो मेंस लैंड में गिरी गेंद, सिंगल मिल गया|

34.3 ओवर (2 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, फील्डर के ऊपर से खेला, गैप से दो रन हासिल कर लिए|

34.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|

34.1 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड हुई शॉट कवर्स पर मैक्सवेल द्वारा, रन नहीं था और सिंगल हासिल कर लिया|

33.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद 1 रन हासिल किया|

33.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया 1 रन मिला|

33.4 ओवर (4 रन) चौका!!!आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कवेर्स के ऊपर से खेला गेंद गई गैप में फील्डर गेंद के पीछे गए पर गेंद को रोकने में हुए नकमयाब गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Glenn Maxwell for a 4! India 199/1 (33.4 Ov). CRR: 5.91

33.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली दी गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया रन का मोका नही बन पाया|

33.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कदमो का इस्तेमाल किया आगे निकलते हुए मिड विकेट के ऊपर से खेला 1 टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला एक और चौका धवन के खाते में| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Glenn Maxwell for a 4! India 195/1 (33.2 Ov). CRR: 5.85

33.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ओं की तरफ खेला 1 रन मुकमाल किया|

32.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने उसे सही समय पर जाकर ब्लॉक कर दिया, रन का कोई मौका नहीं बन पाया, डॉट बॉल के साथ हुई एक रोमांचक ओवर की समाप्ति|

32.6 ओवर (0 रन) वाइड!! अम्पायर ने वाइड करार दिया छोटी लेंथ की गेंद को|

32.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन पूरा किया|

32.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट!! रन आउट की अपील, कोहली सुरक्षित, लेकिन साथ ही धवन का ओवर थ्रो के साथ शतक भी पूरा हुआ, काफी ड्रामा इस गेंद पर देखने को मिला लेकिन अंत में शतक धवन के नाम रहा, ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खला था, रन के लिए भागे कोहली, धवन ने मना किया, वापिस क्रीज़ में आये, डायरेक्ट हिट हुई, ऊपर गए अम्पायर लेकिन रिप्ले में बल्लेबाज़ सुरक्षित दिखे, धवन ने बड़ी स्क्रीन पर उए देखने के बाद अपने अंदाज़ में अपना शतक पूरा किया, पिछले चार पारी में दूसरा शतक और पिछला भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही आया था| कमाल की बल्लेबाज़ी धवन द्वारा, इस मज़बूत शतक की वजह से टीम को एक शानदार मजबूती प्रदान की है| IND vs AUS: Match 14: It's a 100! Shikhar Dhawan hits a ton (95b, 13x4, 0x6). भारत 188/1 (32.4 Ovs). CRR: 5.75

32.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ खेल दिया, रंका मौका नहीं बन पाया|

32.2 ओवर (1 रन) पुल करते हुए मिड विकेट की दिशा से एक रन हासिल किया|

32.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई फील्डर ने पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया शायद काफी तेज़ी से उनके पास से निकल गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? IND vs AUS: Match 14: Virat Kohli hits Marcus Stoinis for a 4! India 186/1 (32.1 Ov). CRR: 5.78

31.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने मिड ओं की दिशा में खेला 1 रन हासिल किया|

31.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कवेर्स की तरफ पंच किया 1 रन हासिल किया|

31.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया रन नही बन पाया फील्डर के हाथ में गई गेंद|

31.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

31.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन का मोका नही बन पाया|

31.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तारफ पुश किया 1 रन मिला|

30.6 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तारफ गई गेंद 2 रन तेज़ी के साथ 2 रन पूरे किया|

30.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद 1 रन मुकमाल कर लिया|

30.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मन की दिशा में खेला 1 रन मिला|

30.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला 2 रन लेने में हुए कामयाब|

30.2 ओवर (0 रन) , फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ पुश किया 2 रन तेज़ी से हासिल कर लिया|