ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

49.6 ओवर (0 रन) एडम ज़म्पा को भुवनेश्वर कुमार : विकेट IND vs AUS: Match 14: WICKET! Adam Zampa c sub b Bhuvneshwar Kumar 1 (3b, 0x4, 0x6). Australia 316/10 (50.0 Ov). Target: 353; RRR:

49.5 ओवर (1 रन) एलेक्स कैरी को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन


49.4 ओवर (1 रन) एडम ज़म्पा को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन

49.3 ओवर (0 रन) एडम ज़म्पा को भुवनेश्वर कुमार : 0 रन

49.2 ओवर (1 रन) एलेक्स कैरी को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन

49.1 ओवर (1 रन) आउट !! रन आउट आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला शानदार फिल्ड किया गेंदबाज़ की तरफ गेंद को थोरो किया गेंदबाज़ ने उसे स्टंप पर लगा दिया थर्ड अम्पयार की तरफ गया फैसला थर्ड अम्पयार ने उसे आउट दिया ऑस्टेलिया को 9 झटका लगता हुआ| IND vs AUS: Match 14: WICKET! Mitchell Starc run out (sub) 3 (3b, 0x4, 0x6). ऑस्ट्रेलिया 313/9 (49.1 Ov). Target: 353; RRR: 48

48.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बलीबज़ ने उसे मिड ओं की तरफ खेला 1 रन मिला|

48.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ खेले का किया प्रयास गेंद बल्ले से काफी दूर कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाय|

48.4 ओवर (0 रन) धीमी दगती की गेंद बल्लेबाज़ ने पुल करने गए बल्ले में नही लागी गेंद कीपर से मिड हुई 2 रन लेने में हुए कामयाब|

48.3 ओवर (0 रन) फिर से ऑफ स्टंप पर गेंद को ज़ोर से मारने गए मिस हुई रन नही मिला|

48.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कीपर की ऊपर से खेले का किया प्रयास गेंद बल्ले से काफी दूर कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाय|

48.1 ओवर (0 रन) योर्कर गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ मारने गए बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाय|

47.6 ओवर (2 रन) आगे निकर कर खेला गया शॉट बल्लेबाज़ ने पहले ही गेंद की लाइन को जान लिया ओवरपिच गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 2 रन लेने में कामयाब हुए

47.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ पंच किया 1 रन मिला|

47.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उस एमिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन पूरे किए|

47.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|

47.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद इस रन के साथ एलेक्स कैरी का 2वा अर्देश्तक पूरा होता हुआ वोल्डकप का सबसे तेज़ अर्देश्तक शानदार बल्लेबाजी| IND vs AUS: Match 14: FIFTY! Alex Carey completes 50 (25b, 5x4, 1x6). ऑस्ट्रेलिया 305/8 (47.2 Ovs). Target: 353; RRR: 18

47.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? IND vs AUS: Match 14: Alex Carey hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! Australia 304/8 (47.1 Ov). Target: 353; RRR: 17.29

46.6 ओवर (0 रन) आउट!! किअच आउट!! बुम्राह को मिली उनकी तीसरी सफलता, बेहतरीन कैच विकेट के पीछे धोनी द्वारा, धीमी गति से डाली गई गेंद ने यहाँ पर किया कमाल, 8 रन अबनाकर कमिंस लौटे पवेलियन भारत जीत के नज़दीक आता हुआ, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल लेंथ की गेंद को स्लॉग करने गए, गेंद की गति से चकमा खाए, किनारा लेकर कीपर की ओर गई गेंद जहाँ धोनी ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच, 300/8 IND vs AUS: Match 14: WICKET! Pat Cummins c MS Dhoni b Jasprit Bumrah 8 (7b, 1x4, 0x6). ऑस्ट्रेलिया 300/8 (47.0 Ov). Target: 353; RRR: 17.67

46.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 300 रन भी पूरे हुए|

46.4 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया, एक ही रन मिल पाया|

46.3 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला, फील्डर डीप में तैनात लेकिन दो रनों से नहीं रोक पाए|

46.2 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| IND vs AUS: Match 14: Pat Cummins hits Jasprit Bumrah for a 4! Australia 296/7 (46.2 Ov). Target: 353; RRR: 15.55

46.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर बल्लेबाज़ को लेकिन भारत को इससे कोई नुक्सान नहीं होने वाला|

45.6 ओवर (0 रन) No run. धीमी गति की गेंद बल्लेबाज़ न उसे पुल करने गए बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाया|

45.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला|

45.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs AUS: Match 14: Alex Carey hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! Australia 290/7 (45.4 Ov). Target: 353; RRR: 14.54

45.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया 1 रन मिला|

45.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट करने गए बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे दूर से ही मारने गए बल्ले का किनारा लेकर गेंद मिड विकेट की तरफ गई 1 रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|