भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति ओवर से मात्र 2 रन आए|

9.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुश किया स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद रन नही बन पाया|


9.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तरफ गई गेंद मैक्सी के हाथ में गई गेंद रन नही मिला|

9.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की तरफ पंच किया फील्डर जबतक आते 1 रन ले लिया बल्लेबाज़ ने|

9.2 ओवर (1 रन) लेंथं में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट की थर्ड मन की तरफ गई गेंद रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|

8.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, रोहित ने लाइन में आकर उसे समझदारी से खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, भारत द्वारा धीमी शुरुआत, 9 ओवर की समाप्ति के बाद 39/0 भारत|

8.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की ओर खेल दिया, फील्डर जबतक गेंद को फील्ड करते, बल्लेबाजों ने रन हासिल किया|

8.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए आये धवन, लाइन की गेंद को देखते हुए पॉइंट की तरफ गेंद को खेल दिया, कोई रन नहीं हुआ|

8.3 ओवर (1 रन) रोहित ने अंदर आती गेंद को स्क्वायर लेग की ओर मोड़ा, गैप में गई गेंद, सिंगल पूरा कर लिया|

8.2 ओवर (1 रन) तेज़ गति से अंदर डाली गई गेंद, धवन ने स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को रोका, एक ही रन मिल पाया|

8.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, धवन ने बैकफुट से गेंद को खेला, उनके सीने पर जाकर लगी बाहरी किनारा लगने के बाद, आक्रामक रुख अपनाया कमिंस ने यहाँ पर|

7.6 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया 1 रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति ओवर से 14 रन आते हुए 8 ओवर की समाप्ति के बाद 36 रन हुए|

7.5 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Nathan Coulter-Nile for a 4! India 35/0 (7.5 Ov). CRR: 4.46

7.4 ओवर (4 रन) दूसरा चौका आता हुआ| बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Nathan Coulter-Nile for a 4! India 31/0 (7.4 Ov). CRR: 4.04

7.4 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ अम्पायर ने उसे वाइड दिया| IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Nathan Coulter-Nile for a 4! India 31/0 (7.4 Ov). CRR: 4.04

7.3 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे आगे निकल कर सालने की तरफ जोर से मारा गेंद गई अम्पायर के बाई तरफ से सीमा रेखा के बाहर धवन के बल्ले से आता हुआ पहला शानदार चौका IND vs AUS: Match 14: Shikhar Dhawan hits Nathan Coulter-Nile for a 4! India 26/0 (7.3 Ov). CRR: 3.46

7.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया मिड ऑफ की तरफ रन नही मिला फील्डर के हाथ में गई गेंद|

6.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

6.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद, मिड ऑन की दिशा में खेल दिया, सिंगल का मौका बना और हासिल कर लिया|

6.4 ओवर (0 रन) कैच की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, रिव्यु के लिए सोच फील्डिंग टीम ने लेकिन नहीं लिया, छोटी लेंथ की गेंद को धवन पुल करने गए थे लेकिन गेंद उनके आर्म्स के पा से कीपर की ओर निकल गई थी|

6.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

6.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल धवन के खाते में जाती हुई, फ्लिक किया था पैड्स की गेंद को लेग साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

6.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, धवन ने बैकफुट से पंच किया पॉइंट की ओर प्ब्च किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला रन नही बन पाया फील्डर के हाथ में गई गेंद|

5.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ डिफेंड कर दिया रन नही मिल|

5.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|

5.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ए मिड विकेट

5.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने सूए मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया गैप में गई गेंद फील्डर ने गेंद को आकर फिल्ड किया 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ पैड्स पर लगी गेंद 1 रन लेने में हुए कामयाब|