India vs Bangladesh 2ND TEST: सौरव गांगुली बोले, 'डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली को मिलेगा हाउसफुल स्टेडियम'

India vs Bangladesh 2ND TEST: सौरव गांगुली बोले, 'डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली को मिलेगा हाउसफुल स्टेडियम'

Sourav Ganguly ने ईडन गार्डन्स के डे-नाइट टेस्ट के शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण किया

खास बातें

  • इस पिंक बॉल टेस्ट के शुभंकर होंगे पिंकू-टिंकू
  • भारत और बांग्लादेश के बीच 22 से होगा दूसरा टेस्ट
  • दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा
कोलकाता:

India vs Bangladesh 2ND TEST: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट (Day-Night Test) होगा. यह टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर खेला जाएगा. मैच इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि डे-नाइट टेस्ट का दोनों ही टीमों के लिए यह पहला मौका होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के होमग्राउंड पर होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं.  देश में पहले डे-नाइट टेस्ट के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली ने रविवार को कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए ‘कायाकल्प की आवश्यकता है.'उन्होंने कहा कि डे-नाइट टेस्ट अधिक चुनौतीपूर्ण है. मैं इस बात को लेकर संतुष्ट हूं कि पहले तीन दिन के 65,000 टिकट बिक गये हैं.' गांगुली ने ईडन गार्डन्स में आधिकारिक गुलाबी गेंद टेस्ट मैच के शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण करते हुए कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli)एक महान खिलाड़ी है और उसे दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलना चाहिए. जब ​​वह पहले दिन बैटिंग के लिए बाहर निकलेगा तो दर्शकों की भीड़ देखकर खुश होगा. आप ईडन के माहौल को पसंद करेंगे इसलिए यहां आकर देखें.'

ईडन गार्डंस पर डे-नाइट टेस्ट में यह बात बनेगी बांग्लादेश टीम के लिए चिंता का कारण..

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी जहां मैदान में दर्शकों की काफी कमी रही लेकिन शुक्रवार से ईडन गार्डंस पर शुरू होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के पहले तीन दिनों के टिकट बिक चुके हैं. बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ‘आगे बढ़ने का यही तरीका है, टेस्ट क्रिकेट को कायाकल्प की जरूरत है. यह दुनिया भर में हो रहा है. कहीं से इसे शुरू करना ही था. भारत क्रिकेट के मामले में सबसे बड़ा देश है. मुझे लगता है कि यह बदलाव जरूरी है.'


बंगाल क्रिकेट संघ (CAB)अध्यक्ष के रूप में गांगुली ने भारत-पाकिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के 2016 में धर्मशाला से स्थानांतरित होने के बाद बेहद कम समय में सफलतापूर्वक आयोजन किया था. उन्होंने हालांकि कहा कि डे-नाइट टेस्ट का आयोजन अधिक चुनौतीपूर्ण है. सौरव ने कहा, ‘हमारे पास दर्शकों को मैदान में लाने की चुनौती है. दुनिया के किसी भी कोने में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का स्टेडियम खचाखच भर जाएगा. आप जैसे ही घोषणा करेंगे दर्शक पहुंच जाएंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला