India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें कौन-कौन है शामिल

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें कौन-कौन है शामिल

Virat Kohli को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है

खास बातें

  • विराट कोहली को टी20 के लिए रेस्ट दिया गया
  • रोहित शर्मा करेंगे भारतीय टी20 टीम की कप्तानी
  • शिवम दुबे और संजू सैमसन भी टी20 टीम में हैं
मुंबई:

India vs Bangladesh Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Bangladesh Series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टी20 के लिए भारतीय टीम में हरफनमौला शिवम दुबे (Shivam Dube) और विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) जगह बनाने में सफल रहे हैं. तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद टीम का हिस्सा होंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर शिखर धवन टी20 टीम में शामिल हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में इस समय शानदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल भी टी20 टीम का हिस्सा हैं.

IND vs BAN T20 Series: तूफानी बैटिंग करते हैं शिवम दुबे, एक ओवर में जड़ चुके हैं 5 छक्के


टेस्ट टीम की बात करें तो इसमें वे सभी सदस्य शामिल हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे. चोट से उबरने वाले कुलदीप यादव टीम में वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शारदुल ठाकुर.


भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रांची टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने किया दक्षिण अफ्रीका का 'सफाया'