भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs BAN: 3rd T20I: Shikhar Dhawan hits Mustafizur Rahman for a 4! India 34/1 (5.0 Ov). CRR: 6.8

4.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|


4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद,धवन ने उसे समझेदारी दिखाते हुए डक कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, रन नही हासिल हुआ|

4.1 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को पुल किया, मिड विकेट की दिशा में फील्डर वहां मौजूद नही बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs BAN: 3rd T20I: Shikhar Dhawan hits Mustafizur Rahman for a 4! India 30/1 (4.1 Ov). CRR: 7.2

4.1 ओवर (0 रन) वाइड !!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| IND vs BAN: 3rd T20I: Shikhar Dhawan hits Mustafizur Rahman for a 4! India 30/1 (4.1 Ov). CRR: 7.2

3.6 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां तैनाथ रन नही मिला|

3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को बैक फुट पंच किया कवर्स की दिशा में 1 रन आया|

3.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

3.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, फील्डर फाइन लेग की ओर से आये लेकिन 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

3.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका !!! शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| IND vs BAN: 3rd T20I: KL Rahul hits Shafiul Islam for a 4! India 21/1 (3.2 Ov). CRR: 6.3

3.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs BAN: 3rd T20I: KL Rahul hits Shafiul Islam for a 4! India 17/1 (3.1 Ov). CRR: 5.36

2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

2.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

2.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|

2.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टंपकी लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs BAN: 3rd T20I: Shikhar Dhawan hits Al-Amin Hossain for a 4! India 11/1 (2.3 Ov). CRR: 4.4

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? IND vs BAN: 3rd T20I: Shikhar Dhawan hits Al-Amin Hossain for a 4! India 7/1 (2.2 Ov). CRR: 3

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पंच किया, पॉइंट की दिशा में रन नही आया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

1.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से राहुल ने उसे डिफेंड कर दिया|

केएल राहुल बल्लेबाज़ी करने आये...

1.3 ओवर (0 रन) बोल्ड !!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका, अल-अमीन हुसैन को मिली पहली सफ़लता, 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा, गुड लेंथ की गेंद टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई रोहित उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का इन साइन एज लेती हुई बॉल सीधी जा लगी, लेग स्टंप को शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अल-अमीन हुसैन, 3/1 भारत| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Rohit Sharma b Shafiul Islam 2 (6b, 0x4, 0x6). भारत 3/1 (1.3 Ov). CRR: 2

1.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर वहां मौजूद रन का मौका नही बन पाया|

1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, रन नही हासिल हुआ|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने शफीउल इस्लाम आये...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति, गुड लेंट पर डाली हुई गेंद को डिफेंड करने गए बल्ले का किनरा लेती हुई बॉल पैड्स को जा लगी, रन लेना चाहते थे धवन रोहित न मना किया|

0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला, 1 रन आसानी से मिला|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को धवन ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की तरफ पंच किया गैप नही मिल पाया|

0.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, फील्डर वहां मौजूद अपने बाई ओर डाईव लगकर बॉल को फील्डर किया, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर अल-अमीन हुसैन तैयार, स्ट्राइक पर रोहित शर्मा , इनस्विंगर, बॉल टप्पा खाकर अन्दर की ओर रोहित ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद रन नही हासिल हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बांग्लदेश की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और शिखर धवन के कन्धों पर होगा, जबकि बांग्लदेश के लिए पहला ओवर लेकर अल-अमीन हुसैन तैयार...

बांग्लादेश प्लेयिंग XI लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला, आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अनिमुल इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम,

भारतीय प्लेयिंग XI - रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद,

टॉस हारने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया के हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमे पहले बल्लेबाज़ी करना होगा और एक अच्छा स्कोर बोल्ड पर खड़ा करना होगा है| है यह एक हमारे लिए चेलेंज होगा के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोल्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करे और पिछले मुकाबले में मिली जीत से हमारे टीम के सभी खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वाश दिखाई दे रहा है| टीम में बदलाव के बारे में उन्होंने बताया के हमने चेन्ज किया है क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया है|

टॉस जीतने के बाद बात करने आये बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्ला ने बताया की हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगे क्यों की पिच गेंदबाज़ी के लिए अच्छी दिखाई दे रही है और हम चेज़ करना चाहते है और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते है क्यों की भारतीय खिलाड़ी चेज़ करने में काफी महारत रखते है| टीम में बदलाव के बारे में उन्होंने बताया की हमने आज के मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है नही किया मोसद्दक हुसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को शामिल किया है|

टॉस - टॉस बांग्लादेश ने जीता पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट - मुरली कार्तिक के साथ बात करने आये सुनील गावस्कर ने बताया की पिच काफी अच्छी दिखाई दे रही है और ख़ास भी नज़र आ रही है| और स्पिन गेंदबाजों को काफी टर्न मिलेगी और पिच को देखते हुए सुनील गावस्कर बोले की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है और पहले टॉस जीतकर दोनों ही टीम बल्लेबाज़ी करने का मान बना सकती है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका भारत और बांग्लदेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरिज़ का तीसरा और फ़ाइनल मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है| भारतीय टीम अपने पूरे आत्मविशवास के साथ मैदान पर उतरेगी| पीछे मैच में मिली जीत से सभी खिलाड़ियों में ज़ोश देखने मिल रहा है| और भारत की टीम तीसरा और अंतिम मुकाबला जीतकर सीरिज़ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी| तो वही बांग्लादेश की टीम के पास एक सुनहरा मौका है इतिहास रचने का के आज खेले जा रहे मैच को जीतकर पहली पर भारत को टी20 सीरिज़ में शिक़स्त दे देखा जाए तो बांग्लादेश की ओर से उनके सामने काबिल बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम का चलना टीम के लिए काफी अहम होगा| तो वही दूसरी ओर एक बार फिर से सब की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होगी| तो चलिए देखते है की क्या बांग्लादेश इतिहास रचता है या भारत सीरिज़ को अपने नाम करता है|