बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए 1 रन लिया| IND vs BAN: 3rd T20I: FIFTY! Shreyas Iyer completes 50 (27b, 1x4, 5x6). भारत 128/3 (14.5 Ovs). CRR: 8.62


14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, टर्न से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|

14.3 ओवर (6 रन) एक और सिक्स!!! क्या कहने अय्यर के लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार छक्का पर छक्का लगाते हुए, इस बार मिड ऑन के ऊपर से आये डाली हुई बॉल को स्वीप किया बॉल गई सीधा फेन के बीच मिला सिक्स| IND vs BAN: 3rd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Afif Hossain. India 127/3 (14.3 Ov). CRR: 8.75

14.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद दक्षो के बीच| IND vs BAN: 3rd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Afif Hossain. India 121/3 (14.2 Ov). CRR: 8.44

14.1 ओवर (6 रन) छक्का !!! पैड्स लाइन पर डाली हुई ऑफ स्पिन गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेला, बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पास कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास बॉल गई दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs BAN: 3rd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Afif Hossain. India 115/3 (14.1 Ov). CRR: 8.11

आफिफ हुसैन गेंदबाज़ी करने आये...

13.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पडेल स्वीप किया, 1 रन हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अय्यर ने उसे पुल किया, मिड विकेट की ओर 1 रन आया|

13.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में पुश किया, गैप में गई बॉल फील्डर के बाई ओर से 2 रन मिला|

13.2 ओवर (6 रन) ओहोहो !!!! लाजवाब शॉट!!! फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से ज़ोर दार शॉट लगाया, फील्डर बस देखते हुए रेह गए बॉल गई दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs BAN: 3rd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Soumya Sarkar. India 104/3 (13.2 Ov). CRR: 7.8

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|

12.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद, पन्त ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा रन नही आया|

12.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल लिया|

12.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला रन नही हैसल हो पाया|

12.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने आये...

12.1 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! केएल राहुल 52 रन बनाकर लौटे पवेलियन, अल-अमीन हुसैन ने किया अपना पहला शिकार, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले और बॉल का सही समपर्क नही बॉल हवा में गई पर सीमा रेखा तक नही जा पाई फील्डर लिटन दास वहां मौजूद आसन सा किया कैच, शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगलादेशी गेंदबाज़ी, 94/3 भारत| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! KL Rahul c Liton Das b Al-Amin Hossain 52 (35b, 7x4, 0x6). भारत 94/3 (12.1 Ov). CRR: 7.72

अल-अमीन हुसैन गेंदबाज़ी करने आये...

11.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

11.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट किया, फील्डर पीछे मौजूद पर तेज़ी से रन पूरा किया, इसी के साथ केएल राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया| IND vs BAN: 3rd T20I: FIFTY! KL Rahul completes 50 (33b, 7x4, 0x6). भारत 93/2 (11.5 Ovs). CRR: 7.85

11.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में हलके हाथो से पुश करते हुए, 2 रन ले लिया|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पुश किया, रन नही हासिल हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई बॉल को मिड विकेट की तरफ खेला, 1 रन आया|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

सौम्य सरकार को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया...

10.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया रन नही मिला|

10.5 ओवर (4 रन) चौका !! औरी इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल फील्डर ने उसे रोकने का किया प्रयास पर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs BAN: 3rd T20I: Shreyas Iyer hits Aminul Islam for a 4! India 87/2 (10.5 Ov). CRR: 8.03

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 90 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? IND vs BAN: 3rd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Aminul Islam. India 83/2 (10.4 Ov). CRR: 7.78

10.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में काफी छोटी डाली हुई लेग स्पिन गेंद को राहुल ने उसे जगह बनाते हुए मिड विकेट की दिशा में पुल किया, दो फील्डर के बीच से बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs BAN: 3rd T20I: KL Rahul hits Aminul Islam for a 4! India 76/2 (10.2 Ov). CRR: 7.35

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद, अय्यर ने उसे पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट