जयंत यादव के पहले शतक के बाद फैन्स ने उड़ाई रोहित शर्मा की खिल्ली, कहा- जयंत को कोच बना लो...

जयंत यादव के पहले शतक के बाद फैन्स ने उड़ाई रोहित शर्मा की खिल्ली, कहा- जयंत को कोच बना लो...

जयंत यादव ने मुंबई में करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा (फोटो : AFP)

खास बातें

  • गेंदबाज जयंत यादव ने सीरीज में गेंद-बल्ले दोनों से कमाल किया है
  • रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड मौके मिलने के बावजूद अच्छा नहीं रहा है
  • जयंत नौवें क्रम पर शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं
नई दिल्ली:

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में मुरली विजय के शतक और विराट कोहली के दोहरे शतक के अलावा टीम इंडिया के नवोदित ऑफ स्पिनर जयंत यादव के बल्ले से कमाल का भी योगदान रहा, वहीं आर अश्विन ने गेंद से कामल किया. जयंत यादव ने स्पिन विकेट पर इंग्लैंड के सामने ऐसी बल्लेबाजी की, जैसे कोई बड़ा बल्लेबाज खेल रहा हो. उन्होंने आठवें विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 241 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 200 से अधिक की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

महज तीन टेस्ट में ही एक शतक और एक ही फिफ्टी लगा चुके इस गेंदबाज ने कई लोगों के अपना फैन बना लिया. खुद विराट कोहली भी उनके एटिट्यूड के कायल हैं. फिर क्या था जैसे ही जयंत ने मुंबई में पहला टेस्ट शतक लगाया ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. इतना ही नहीं क्रिकेट फैन्स ने टेस्ट मैचों में लगातार फेल हुए रोहित शर्मा को जमकर निशाना बनाया, वहीं कई बड़े खिलाड़ियों ने जयंत को बधाई दी...

कुछ फैन्स ने रोहित को जयंत से सीख लेने की सलाह दी, तो कुछ ने कहा उन्हें टेस्ट में बल्लेबाजी की तकनीक जयंत से सीखनी चाहिए, बल्कि वह जयंत को अपना बैटिंग कोच बना लें, तो अच्छा रहेगा...

एक फैन गौरव सेठी ने लिखा, 'जयंत यादव ने रोहित की तुलना में बैट से ज्यादा स्थिरता प्रदान की है, क्या 'कम प्रतिभा' भी इस तरह से वरदान साबित नहीं हो सकती'


अन्य ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'जयंत यादव ने भारतीय टीम में रोहित शर्मा ने अब तक जो भी किया है उससे अधिक योगदान दिया है.'
 
मेड इन चाइना ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'जयंत यादव को रोहित शर्मा का बैटिंग कोच बना देना चाहिए, वहीं रोहित को अपने वर्तमान 'चाइनीज' कोच को बाहर कर देना चाहिए'
 
एक फैन ने सवाल उठाया कि क्या इसका मतलब यह है कि अब रोहति शर्मा की वापसी नहीं होगी, बिल्कुल नहीं जैसे ही जयंत किसी एक मैच में फेल होंगे, तो शर्माजी लौटे आएंगे'
 
कशिश ने लिखा, 'जयंत यादव ने रोहित शर्मा की तुलना में अत्यधिक परिपक्वता दिखाई है'
 
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने लिखा, 'शानदार शतक जयंत यादव. शाबाश नौजवान. 1996 से इस युवक की उन्‍नति को देख रहा हूं और फॉलो कर रहा हूं. तुम पर गर्व है बोलू.'
आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'थोड़ी अतिशयोक्ति होगी, लेकिन ऐसा करने की अनुमति दीजिए. जयंत यादव  वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं #ProperBatsman'

मोहम्‍मद कैफ ने जयंत को शानदार खोज बताया. उन्होंने लिखा, 'जयंत यादव, क्‍या शानदार खोज हैं. भारत के लिए नौंवे नंबर पर टेस्‍ट शतक बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज. इस साल की खोज.'


सरदार ने लिखा, 'सुनील गावस्कर ने कहा था कि यदि रोहित शर्मा फिट होते, तो जयंत यादव टीम में नहीं होते. अब इस खिलाड़ी ने उन्हें गलत साबित कर दिया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com