INDvsENG मोहाली टेस्ट : विराट-पुजारा-अश्विन की फिफ्टी से टीम इंडिया 271/6, इंग्लैंड से 12 रन पीछे

INDvsENG मोहाली टेस्ट : विराट-पुजारा-अश्विन की फिफ्टी से टीम इंडिया 271/6, इंग्लैंड से 12 रन पीछे

विराट कोहली ने 62, तो चेतेश्वर पुजारा ने 51 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन लंच से पहले 283 रन पर सिमट गई
  • टीम इंडिया ने चाय के बाद 8 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए
  • विराट-पुजारा के अलावा पार्थिव पटेल (42) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की
मोहाली:

5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रविवार को लगभग बराबरी का मुकाबला हुआ. जहां पहले दिन टीम इंडिया ने पकड़ बना ली थी, वहीं दूसरे दिन चायकाल के बाद अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 8 रन पर ही टीम इंडिया के 3 विकेट झटक कर भारतीय खेमें में सनसनी फैला दी. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 148 रन से 5 विकेट पर 156 रन हो गया. हालांकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन, फिर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने काफी हद तक स्थिति संभाल ली. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए. आर अश्विन (57) और रवींद्र जडेजा (31) नाबाद लौटे. दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 12 रन पीछे है.

टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा (51) ने करियर की 11वीं, तो विराट कोहली (62) ने 14वीं और आर अश्विन (57) ने नौवीं फिफ्टी बनाई. पार्थिव पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की पहली पारी लंच से पहले 283 रनों पर सिमट गई. जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे अधिक 89 रन और जोस बटलर ने 43 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में आदिल राशिद ने तीन, तो बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए, वहीं टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन, तो रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट, जबकि आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया.

भारत का विकेट पतन : 1/39 (मुरली विजय- 12), 2/73 (पार्थिव पटेल- 42), 3/148 (चेतेश्वर पुजारा- 51), 4/152 (अजिंक्य रहाणे- 0), 5/156 (करुण नायर- 4), 6/204 (विराट कोहली- 62)

4000 रन से 47 रन दूर विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सीरीज दर सीरीज हर फॉर्मेट में कुछ नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. मोहाली में उनके सामने एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वह टेस्ट में अपने 4000 रन पूरे सकते हैं. मैच से पहले उन्हें 109 रन चाहिए थे, लेकिन पहली पारी में 62 रन बनाने के कारण उन्हें अब महज 47 रन और बनाने हैं. वह दूसरी पारी में इसे हासिल कर सकते हैं.

अंतिम सत्र : 148 से 156 के स्कोर पर इंडिया ने खोए 3 विकेट
चायकाल के बाद टीम इंडिया को जैसे ग्रहण लग गया. आदिल राशिद की दूसरी ही गेंद पर 11वीं फिफ्टी बनाकर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 51 रन पर कैच आउट हो गए. क्रिस वॉक्स ने उनका शानदार कैच लपका. इस प्रकार टीम इंडिया ने 148 रन पर ही तीसरा विकेट खो दिया. पुजारा-कोहली के बीच 75 रन की साझेदारी हुई. पुजारा को 35 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों जीवनदान भी मिला था. फिर 152 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (0) भी लौट गए. इसके बाद 156 के स्कोर पर डेब्यू मैच खेल रहे करुण नायर भी 4 रन बनाकर रनआउट हो गए. टीम इंडिया ने महज 8 रन के भीतर 3 विकेट खो दिए. एक समय लगा कि विराट और अश्विन टीम को संकट से उबार लेंगे, लेकिन तभी विराट कोहली करियर की 14वीं फिफ्टी लगाने के बाद 62 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. स्टोक्स ने विराट की कमजोरी का फायदा उठाया और गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखते हुए खेलने को मजबूर किया. विराट को विकेटकीपर बेयरस्टॉ ने पकड़ा. कोहली-अश्विन ने 48 रन जोड़े. इसके बाद अश्विन ने रवीद्र जडेजा के साथ जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 67 रन जोड़ते हुए दिन में कोी विकेट नहीं गिरने दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 271 रन बना लिए. आर अश्विन (57) और रवींद्र जडेजा (31) नाबाद लौटे.

चाय तक : पटेल आउट, 88 रन बने
लंच के बाद पार्थिव पटेल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया का पारी को एक विकेट पर 60 रन से आगे बढ़ाया. स्कोर में 13 रन का ही इजाफा हुआ था कि पटेल गलती कर बैठे और आदिल राशिद की गेंद पर पैर अड़ा बैठे. जोरदार अपील हुई. हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया, लेकिन इंग्लैंड ने रीव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. उन्होंने पुजारा के साथ 34 रन जोड़े. पटेल ने 85 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. 73 रन पर पटेल का विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और विराट-पुजारा ने मिलकर पारी को संभाल लिया. हालांकि दोनों कई मौकों पर लकी भी रहे, जब करीबी मामलों में बच गए और गेंद भी फील्डरों से छिटक गई या उन तक नहीं पहुंची. पुजारा को 35 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों बड़ा जीवनदान मिला, जब उन्होंने आसान-सा कैच टपका दिया. चायकाल तक विराट-पुजारा ने 75 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 2 विकेट पर 148 रन तक पहुंचा दिया. विराट 40, तो पुजारा 51 रन पर नाबाद रहे. लंच और चायकाल के बीच टीम इंडिया ने एक विकेट खोया और 88 रन जोड़े.

लंच तक : विजय ने किया निराश, इंग्लैंड 283 पर आउट
इंग्लैंड के 283 रनों के जवाब में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत पार्थिव पटेल और मुरली विजय ने की. दोनों ने संबलकर खेलना शुरू किया. हालांकि पटेल अधिक खुलकर खेले और विजय के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. विजय शुरू से ही उतनी लय में दिख रहे थे और अंत में बेन स्टोक्स की बाहर जाती गेंद को छेड़ बैठे और कीपर जॉनी बेयरस्टॉ ने लपक लिया. लंच के समय तक टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 60 रन बनाए. पार्थिव पटेल 37 रन, तो चेतेश्वर पुजारा 8 रन पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/32 (हसीब हमीद- 9), 2/51 (जो रूट- 15), 3/51 (एलिस्टर कुक- 27), 4/87 (मोईन अली- 16), 5/144 (बेन स्टोक्स- 29), 6/213 (जोस बटलर- 43), 7/258 (जॉनी बेयरस्टॉ- 89), 8/266 (क्रिस वॉक्स- 25), 9/268 (आदिल राशिद- 4), 10/283 (गैरेथ बैटी- 1)

दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 8 विकेट पर 268 रन से आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उसके अरमानों को उस समय झटक लगा, जब शनिवार के नाबाद बल्लेबाज आदिल राशिद स्कोर में कोई इजाफा किए बगैर दिन के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी के शिकार बन गए. उन्हें 4 रन पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कैच किया. फिर जेम्स एंडरसन और गैरेथ बैटी ने 15 रन जोड़े और लग रहा था कि स्कोर को 300 तक पहुंचा देंगे, लेकिन बैटी मोहम्मद शमी की गेंद पर चूक गए और विकेटों के सामने पकड़े गए. अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया. बैटी ने डीआरएस का भी सहारा लिया, लेकिन बात नहीं बनी और उन्हें पैवेलियन लौटना ही पड़ा. इस प्रकार की पारी 283 रन पर ही सिमट गई. जेम्स एंडरसन (10) नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे अधिक 89 रन बनाए. गौरतलब है कि वह टेस्ट में 2016 में सबसे अधिक रन (1340) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, तो रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट, जबकि आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया.

पहला दिन : टीम इंडिया के नाम
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन 8 विकेट पर 268 रन बनाए. आदिल राशिद (2) और गैरेथ बैटी (0) नाबाद रहे. उनकी ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे अधिक 89 रन बनाए. उन्हें विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने जयंत यादव के ओवर में 89 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया, लेकिन वह अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. बेयरस्टॉ ने जोस बटलर (43) के साथ 69 रन, तो क्रिस वॉक्स (25) के साथ 45 रन की साझेदारी की. बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की. साल 2016 में यह उनकी 7वीं फिफ्टी रही और वह साल में टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके अलावा जोस बटलर ने 43 रन बनाए, तो क्रिस वॉक्स ने 25, एलिस्टर कुक ने 27, बेन स्टोक्स ने 29 और मोईन अली ने 16 रनों का योगदान दिया. कुक को तो अश्विन ने जीवनदान भी दिया, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. बेयरस्टॉ ने जरूर मजबूती से बल्लेबाजी की और मोईन अली के साथ 35, बेन स्टोक्स (29) के साथ 57, जोस बटलर (43) के साथ 69 रन, तो क्रिस वॉक्स (25) के साथ 45 रन की साझेदारी की. बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की. साल 2016 में यह उनकी 7वीं फिफ्टी है.

पहले दिन टीम इंडिया के लिए जहां गेंदबाजों ने राहत दी, वहीं फील्डिंग का स्तर एक बार फिर खराब रहा और उसने राजकोट और विशाखापटनम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यहां भी 4 कैच छोड़े. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट, जबकि मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाया.

मोहाली का शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज के पहले दोनों मैच नए टेस्ट वेन्यू (राजकोट और विशाखापटनम) में खेले हैं. हालांकि तीसरा टेस्ट मोहाली के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जहां पहला टेस्ट 1994 में वेस्टइंडीज के साथ खेला गया था और टीम इंडिया को इसमें करारी हार झेलनी पड़ी थी. यदि पिछले 3 टेस्ट को देखें, तो टीम इंडिया ने मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार, तो दक्षिण अफ्रीका को एक बार हराया है, वहीं पहली हार के बाद मोहाली में 11 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है और उसके नाम 6 जीत रही हैं, जबकि 5 मैच ड्रॉ खेले हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भी अजेय
मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन देखें, तो दोनों टीमें यहां 3 बार भिड़ी हैं, जिनमें भारत दो बार जीता है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2001 में इंग्लैंड को 10 विकेट, तो 2006 में 9 विकेट से हराया था, जबकि 2008 में दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ रहा था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com