न्यूजीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूजीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

14.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|


14.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद, रन का मौका नहीं एबीएन पाया|

14.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

14.2 ओवर (1 रन) बेहतरीन कवर ड्राइव!! शानदार फील्डिंग वहां पर चौका रोका, एक ही रन मिल पाया|

14.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

13.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से ड्राइव कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे फील्ड कर दिया|

13.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

13.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

13.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs NZ: 1st Semi Final: Hardik Pandya hits Matt Henry for a 4! India 42/4 (13.3 Ov). Target: 240; RRR: 5.42

13.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को हार्दिक ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) समझदारी से ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे लीव कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

12.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, रन हासिल नही हुआ|

12.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, पन्त ने उसे वही पर रोक दिया|

12.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, पन्त ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही मिला|

12.3 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त ने उसे डिफेंड कर दिया|

12.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए हार्दिक ने तेज़ी से रन पूरा किया|

12.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप पन्त का 18 के स्कोर पर मिला जीवनदान, पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, पन्त ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, हवा में गई गेंद, नीशम के हाथ करते हुए मिड ऑन की तरफ गई कैच छोटा नीशम से 1 रन मिला|

11.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, हार्दिक ने उसे डिफेंड कर दिया|

11.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, हार्दिक ने उसे पुल करने का किया प्रयास, बल्ले और गेंद, का कोई संपर्क नही हुआ बॉल गई कीपर के हाथ में|

11.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, गेंद, पन्त ने उसे कवर्स की दिशा में खेला 1 रन मिला|

11.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में पंच किया, रन नही मिला फील्डर वहां मौजूद|

11.2 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, पन्त ने उसे फाइन लेग की दिशा में पुल किया, गैप में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद नही एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs NZ: 1st Semi Final: Rishabh Pant hits Matt Henry for a 4! India 34/4 (11.2 Ov). Target: 240; RRR: 5.33

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, पन्त ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही मिला||

10.6 ओवर (4 रन) चौका!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फाईन लेग की तरफ गई गेंद और गैप से चार रनों के लिए निकल गई, शायद इस बाउंड्री से भारत को कुछ आत्मविश्वास आये| IND vs NZ: 1st Semi Final: Hardik Pandya hits Trent Boult for a 4! India 30/4 (11.0 Ov). Target: 240; RRR: 5.38

10.6 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर| IND vs NZ: 1st Semi Final: Hardik Pandya hits Trent Boult for a 4! India 30/4 (11.0 Ov). Target: 240; RRR: 5.38

10.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को हार्दिक ने देखा और लीव् कर दिया|

10.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

10.3 ओवर (1 रन) ड्राइव कर दिया ऑफ़ साइड पर गेंद को और एक रन हासिल कर लिया|

10.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट